Saturday, 30 June 2007
Emami बोर्ड ने लाभांश स्वीकार्य किया
Emami Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की जो मीटिंग 29 , जून , 2007 को हुई थी । जिंस मे कंपनी ने अन्य-विषयों के साथ साथ बताया की कंपनी ने आपने अल्पकालीन लाभांश का भुक्तन 100 % तथा असामान्य लाभांश का भुक्तन 50 % मार्च 2007 तक का .कंपनी के बोर्ड ने एक प्रस्ताव रखा की अगला लाभांश कि पूर्ती भी 50 % हो जो की निर्भर करेगा कंपनी के शेयर कैपिटल पर । यह लाभंस कंपनी के शेयर मे से 4 रूपे प्रति होगे जो कि इस का ( 200 %) होता है वित्तीय साल 2006 - 2007 ।
Falcon Tyres बोर्ड ने लाभांश स्वीकार्य किया
Falcon Tyres Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की जो मीटिंग 27 , जून , 2007 को हुई थी जिसमे कंपनी ने अन्य-विषयों के साथ बताया की कंपनी ने आपने लाभांश कि वृद्धि के लिय लाभांश 30 % साल के अंत तक आव्धि करने के घोषणा कि परन्तु कंपनी की यह योजना को शरेहोल्देर्स से हामी पर निर्भर कर्ता है ।
Surya Roshni - बोर्ड मीटिंग के परिणाम घोषित ,
Surya Roshni Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की जो मीटिंग 29 ,जून, 2007 को हुई थी उस मीटिंग मे कंपनी ने परिवर्तन समाधान सवीकृत किया तथा बताया की कंपनी का विवरण संघ पदार्थ पर वाक्यांश करेगे इस के अतिरिक्त कंपनी ने आपने हौसेहोल्ड तथा इलेक्ट्रोनिक प्रोदुक्ट्स मे आधिक निवेश करेगी परन्तु आधिक निवश की आनुमती के लिय कंपनी आपने सदस्य तथा बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स पर निर्भेर करती है ।
Friday, 29 June 2007
स्वास्तिक सेफ डिपॉजिट बोर्ड ने लाभांश की सलाह दी
स्वास्तिक सेफ डिपॉजिट ऎंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड ने सूचित किया है की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर और उनकी मीटिंग 29 जून 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ वितीय वर्ष 2006-07 (अगली वार्षिक सद्गारण सभा में सदस्यों की मान्यता का विषय) के लीये कंपनी के पेड अप श्येर पूंजी (10 रुपये प्रति के 1 रूपया प्रति एकुइटी श्येर) पर 10 प्रतिश्त लाभांश के भुगतान के लीये सलाह देने के लीये होगी।
एवेरेअडी इंडस्ट्रीज ने ए जी एम के लीये बुक समापन तय किया
एवेरेअडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड ने सूचित किया है की कंपनी के सदस्यों के रजिस्टर और श्येर स्थानान्तार्ण बुक्स 17 जुलाई 2007 से 27 जुलाई 2007 (दोनो दिन मिलाकर) कंपनी की 72 वी वार्षिक साधारण सभा जो की 27 जुलाई 2007 को है के उद्देश्य के लीये बंद रहेगी।
रबड़ ने नीची प्रवृति देखी
कोट्टायम: स्पॉट रबड़ ने 28 जून को नीचे कि ओर यात्रा फिर से आरम्भ की। भौतिक तरफ पर, RSS 4 कोट्टायम और कोची में क्रमश 75.75 रुपये 75.50 रुपये से 75 रुपये किलो ग्राम तक गिरा। डोमेस्टिक रबड़ फ्युच्र्स ग्लोबल मूड अद्दिंग मोदेराते नुकसान के साथ नियमित रहा अपने अनुबंध में। RSS 4 के लीये जुलाई अनुबंध ऍन एम सी ई पर 75 (76.27) रुपये, अगस्त 75.61 (77.22) रुपये से, सितम्बर 75.71 (77.14) रुपये से और अक्तूबर 75.90 ( 77.27) रुपये प्रति किलोग्राम से गिरा। घनत्व 3,112 (2,846) टन से बेहतर हुआ। एम सी एक्स पर RSS 4 के लीये जुलाई अनुबंध आगे 75.05 (76.28) रुपये किलोग्राम गिरा। कुल आरंभिक ब्याज 6,042 (5,904) लॉट के साथ 2,616 (2,631) लॉट जुलाई में, 2,025 (1,907) लॉट अगस्त में, 888 (864) लॉट सितम्बर में और 513 (502) लॉट अक्तूबर में था। तोकोम में जुलाई फ्युच्र्स RSS 3 के लीये 263.1 येन से 258.3 येन (85.75 रुपये) गिरा। बैंकॉक में ग्रेड 89.14 रुपये किलोग्राम से 89 पैसे गिरा। भौतिक मुल्य (रुपये/किलोग्राम) थे: RSS-4: 75 (75.75); RSS-5: 73 (73.75); ungraded: 71 (72); ISNR 20: 72.50 (73) और latex 60 प्रतिश्त : 56.85 (57.35)
सरला परफॉर्मेंस - बोर्ड मीटिंग दूबारा निर्धारित की गयी
सरला परफॉर्मेंस फिबेर्स लिमिटेड ने सूचित किया है की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर की मीटिंग किसी कारण वश ना टालने योग्य कारण से अब 28 जून 2007 को नही होगी और इसीलिये 31 मार्च 2007 की समाप्ति के लेखा परीक्षक परिणाम रेकॉर्ड में नही लीये जायेंगे और मीटिंग अब 29 जून 2007 को होगी जिसमे यह परिणाम लीये जायेंगे।
Thursday, 28 June 2007
केन्नामेतल इंडिया - दिरेक्टेर्स में बदलाव
केन्नामेतल इंडिया लिमिटेड ने बताया है की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स और उनकी मीटिंग 27 जून 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ निम्नलिखित पर व्यापार करने के लीये हुई थी: श्री. कुमार कन्त्कर जो कंपनी के प्रबंध निर्देशक थे उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया जोकि 30 जून 2007 से लागू होगा। श्री. दिनकर ए को कंपनी का प्रबंध निर्देशक नियुक्त किया गया है जो कि 1 जुलाई 2007 से लागू होगा।
काली मिर्च ने निचे प्रवृति देखी
कोची: काली मिर्च बाज़ार ने 27 जून को जयादा ऊपर निचे देखा, और वियतनाम मुल्य में गिरावट में रिपोर्ट्स पर अस्सनी से बंद हुआ। निवेशको ने ऍन सी डी ई एक्स ख़रीदा और वर्तमान मुल्यो पर डिलीवर किया। खरीदार शायद अगले हफ्ते इंडियन समता में कदम रखे अगर यह बाज़ार की ताक़त पर बढती है और ना कि कल्पना पर साबित होती है। अन्तराष्ट्रीय बाज़ार में, दूसरे उद्गम के मुल्य पिछले स्तर पर नियमित रहे। भौतिक बाज़ार में, कुर्ग मिर्च सस्ती रिपोर्ट की गयी और इस कारण से भौतिक खिलाडी यहां पर एकाग्र है, उन्होने कहा। जुलाई अनुबंध ऍन सी डी ई एक्स पर 27 जून 2007 को 55 रुपये क्विंटल से गिरा, 26 जून को 15,030 रुपये से 14,975 रुपये पर बंद हुआ।
एशियन पेंट्स - ए जी एम का परिणाम
एशियन पेंट्स लिमिटेड ने बताया है कि कंपनी कि 61 वी वार्षिक साधारण सभा (ए जी एम) 26 जून 2007 को हुई थी में शाह ऎंड कंपनी, चार्टर्ड लेखापाल और बी एस आर ऎंड अस्सोसितेस, चार्टर्ड लेखापाल को कंपनी एक्ट , 1956, सेक्शन 224 के अन्तर्गत कंपनी का जोईन्त ऑडिटर के पद के लीये नियुक्त किया गया है, कंपनी की अगली वार्षिक साधारण सभा के लीये और 61 वी वार्षिक साधारण सभा के परिणाम से दफ्तर संभालने के लीये।
लोटस इंडिया एम एफ ने लाभांश घोषित किया
लोटस इंडिया एम एफ ने लोटस इंडिया तय मचुरिती योजना - 3 महीने - सीरीज़ V लॉन्च करने की घोषणा की। यह एक सीमित अवधि उधार फंड है। लाभांश योजना के 10 रुपये की वैल्यू पर भुगतान किया जाएगा। फंड घर ने 28 जून 2007 लाभांश की घोषणा के उद्देश्य के लीये रेकॉर्ड तीथी तय कि है। तय मचुरिती योजना - 3 महीने - सीरीज़ V निवेश का उद्देश्य उधार के संविभाग में निवेश करके और रूपया बाज़ार इंस्ट्रुमेंट्स साधारण मतुरिंग लाइन योजना के दौरान आय उत्पादित करना है।
Wednesday, 27 June 2007
जे आई के - 30 जून 2007 को बोर्ड मीटिंग है
जे आई के इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सूचित किया है कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर और उनकी मीटिंग 30 जून 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ 3.80 रुपये प्रति श्येर के प्रीमियम पर 10 रुपये प्रति के 39,50,507 एकुइटी श्येर्स और 32,27,623 पूर्णतः परिवर्तनीय बोंड्स 69 रुपये की फेस वैल्यू पर जो प्रायवेट प्लैस्मेंट के अनुसारी होंब्ले बी ई एफ आर आर्डर पर बटाई पर विचार करने के लीये होगी।
सिंगापूर एयेस कर्नाटक संभावित
मंगलौर: सिंगापूर विभिन्न शेत्रो में संभावित कर्नाटक की खोज के लीये उत्सुक है। यहां पर संभावित शेत्र के विश्लेषण के लीये प्रचुर अवसर है जैसे कि आई टी पार्क विकास, नगर शेत्र विकास और संरचना विकास के लीये बहुत अवसर है। जबकि सिंगापूर कंपनी ने विभिन्न ऐसे प्रोजेक्ट्स बंगलोर में अंगीकृत किये है, यहां पर तिएर-ई शेह्रो जैसे मगलोर और मैसूर में भी अवसर है। 2006 से ऊपर पिछले साल में सिंगापूर में भारतीय पर्यटको की संख्या 12.9 प्रतिश्त से बड़ी है। उन्होने कहा कि 2006 में 6.59 लाख भारतीय पर्यटक सिंगापूर आये थे।
रबड़ ने मंदी की प्रवृति देखी
कोट्टायम: 26 जून को भौतिक रबड़ बाज़ार में निराशावादी प्रवृति प्रचलित के लीये कायम रही। कोट्टायम में RSS 4 77.75 रुपये से 77 रुपये किलो ग्राम गिरा परंतु कोची में ग्रेड 77.50 रुपये किलो ग्राम पर नियमित ख़त्म हुआ। ऍन एम सी ई पर रबड़ फ्युच्र्स आन्तरिक कमजोरी के बाद बेहतर मुड़ा। RSS 4 के लीये जुलाई अनुबंध 78 (77.94) रुपये से, अगस्त 79.02 (78.85) रुपये से, सितम्बर 78.50 (78.20) रुपये से और अक्तूबर अनुबंध 78.40 (78.23) रुपये प्रति किलो ग्राम से बढ़ा। एम सी एक्स पर जुलाई अनुबंध ग्रेड के लीये 78.50 (78.84) रुपये किलो ग्राम पर थोडा कम था। स्पॉट मुल्य (रुपये/किलोग्राम) थे: RSS-4: 77 (77.75); RSS-5: 76 (76.50); ungraded: 74 (74.75); ISNR 20: 75.50 (76) और latex 60 प्रतिश्त : 58.40 (58.40)
पी टी सी इंडिया - बोर्ड मीटिंग का परिणाम
पी टी सी इंडिया लिमिटेड ने बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स और उनकी मीटिंग 26 जून 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ निम्नलिखित प्रावधान पास करने के लीये हुई थी: कंपनी के पहले से मौजूद व्यापार को 1200 करोड़ रुपये तक बढाने के लीये फंड की ज़रूरत के लीये मानने के लीये और एकुइटी आधार की आवश्यक वृद्धि के लीये अगली ए जी एम में सलाह देने के लीये हुई थी।
विप्रो - एकुइटी श्येर्स की बटाई
विप्रो लिमिटेड ने सूचित किया है की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स की प्रबंध्करनी कमेटी अपने सर्कुलर प्रावधान देखेगी जो 25 जून 2007 से लागू होगा, निम्नलिखित पर विचार करने के लीये होगी:
1) 2 रुपये प्रति अनुसार 15000 एकुइटी श्येर्स जो स्टॉक ओप्शन के अभ्यास विप्रो कर्मचारी स्टॉक ओप्शन योजना जोकि डब्ल्यू ई एस ओ पी 2000 के अन्तर्गत है योग्य कर्मचारियो के द्वारा इशू और बटाई करने के लीये होगी।
2) 2 रुपये प्रति अनुसार 800 एकुइटी श्येर्स स्टॉक ओप्शन के अभ्यास विप्रो कर्मचारी रेस्त्रिक्टेद स्टॉक इकाई प्लान 2004 जोकि डब्ल्यू ई एस ओ पी 2004 के अन्तर्गत है योग्य कर्मचारियो के द्वारा इशू और बटाई करने के लीये होगी।
1) 2 रुपये प्रति अनुसार 15000 एकुइटी श्येर्स जो स्टॉक ओप्शन के अभ्यास विप्रो कर्मचारी स्टॉक ओप्शन योजना जोकि डब्ल्यू ई एस ओ पी 2000 के अन्तर्गत है योग्य कर्मचारियो के द्वारा इशू और बटाई करने के लीये होगी।
2) 2 रुपये प्रति अनुसार 800 एकुइटी श्येर्स स्टॉक ओप्शन के अभ्यास विप्रो कर्मचारी रेस्त्रिक्टेद स्टॉक इकाई प्लान 2004 जोकि डब्ल्यू ई एस ओ पी 2004 के अन्तर्गत है योग्य कर्मचारियो के द्वारा इशू और बटाई करने के लीये होगी।
Tuesday, 26 June 2007
क्रिस्टल सोफ्त्वारे ने ए जी एम के लीये बुक समापन तय किया
क्रिस्टल सोफ्त्वारे सोलुतिओंस लिमिटेड ने सूचित किया है कि सदस्यों के रजिस्टर और कंपनी के श्येर स्थानांतरण बुक्स 6 अगस्त 2007 से और 11 अगस्त 2007 तक (दोनो दिन मिलाकर) कंपनी की 23 वी वार्षिक साधारण सभा (ए जी एम) जो 11 अगस्त 2007 को है के लीये बंद रहेंगे।
सुजाना युनिवर्सल - बोर्ड मीटिंग का परिणाम
सुजाना युनिवर्सल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर और उनकी मीटिंग 26 जून 2007 को 40,00,000 एकुइटी श्येर्स 10 रुपये प्रति और 49,00,000 वारंट्स 10 रुपये प्रति, 10.50 रुपये प्रति श्येर पर प्रीमियम पर प्रोमोटर ग्रुप और दुस्स्रो को वारंट इशू और बाटने के लीये प्रावधान पास करने के लीये होगी।
रबड़ के मुल्यो में गिरावट
कोट्टायम: स्पॉट रबड़ 25 जून को कमजोर बंद हुआ। कोट्टायम और कोची में RSS 4 क्रमशः 78 रुपये और 78.50 रुपये किलो ग्राम से 77.75 रुपये और 77.50 रुपये तक गिरा। ऍन एम सी ई पर RSS 4 के लीये आख़िरी त्रदेद मुल्य जुलाई में 77.90 (78.79) रुपये से, अगस्त 78.81 (79.88) रुप्पये से, सितम्बर 78.10 (79) और अक्तूबर 78.21 (78.74) रुपये किलो ग्राम से गिरा। व्यापार का कुल लेन देन 1,742 (988) टन है। ऍन सी एक्स पर पिछला सताहंत पर 79.52 रुअपे किलो ग्राम के विरूद्व 79 रुपये पर जुलाई अनुबंध नीचे निशिच्त हुआ। RSS 3 (स्पॉट) शेड बैंकॉक में 15 पैसे और 89.63 रुपये किलो ग्राम पर बंद हुआ। स्पॉट मुल्य (रुपये/किलोग्राम) थे: RSS-4: 77.75 (78); RSS-5: 76.50 (76.75); ungraded: 74.75 (75); ISNR 20: 76 (76.25) और latex 60 प्रतिश्त : 58.40 (58.95).
राघव एस्तातेस - बोर्ड मीटिंग का परिणाम
राघव एस्तातेस लिमिटेड ने बताया है की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर और उनकी मीटिंग जो 25 जून 2007 को हुई थी में अन्तिम नोटिस सम्हारीं से पहले सारे कुछ अंश तक भुगतान किये हुए श्येर्स धारको को जिन्हे अन्तिम चेतावनी 16 मई 2007 को भेजी गयी थी बटाई के रुपये का भुगतान ना करने के विरूद्व जो श्येर धारक भुगतान नही कर पाए थे उनको अन्तिम नोटिस भेजने और फैसला लेने के लीये हुई थी। बोर्ड ने कंपनी के प्रबंध निर्देशक श्री. एल रविन्द्र राव को उन खातो पर हस्ताक्षर करने का अधिकृत किया है जो कुछ अंश कि चुक की राशि के भुगतान के लीये श्येर्स धाराको को भेजे जायेंगे।
10 प्रतिश्त लाभांश टाटा एकुइटी ओपोतुनितिएस फंड
टाटा मुचुअल फंड ने 10 प्रतिश्त का (जैसेकि 10 रुपये कि फेस वैल्यू पर 1 रुपये प्रति इकाई) टाटा एकुइटी ओपोर्तुनितिएस फंड के लाभांश ओप्शन के अन्तर्गत लाभांश की घोषणा की। इसी के लीये 29 जून 2007 रेकॉर्ड तीथी तय की गयी।
Monday, 25 June 2007
एच सी एल इन्फोस्य्स्तेम - ई एस ओ एस के अन्तर्गत एकुइटी श्येर्स की बटाई
एच सी एल इन्फोस्यतेम लिमिटेड ने सूचित किया है की कंपनी के दिरेक्टेर की कमेटी (श्येर बटाई) ने 23 जून 2007 को 105.63 रुपये के प्रीमियम पर 2 रुपये प्रति (33930 श्येर्स की संख्या के 40950 एकुइटी श्येर्स, 118.79 प्रति श्येर के प्रीमियम पर 4020 एकुइटी श्येर ऎंड 159.97 रुपये प्रति श्येर के प्रीमियम पर 3000 एकुइटी श्येर्स ), कर्मचारियों को अपने स्टॉक के अभ्यास के ओप्शन के लिए एच सी एल इन्फोस्य्स्तेम लिमिटेड - कर्मचारी स्टॉक ओप्शन योजना (ई एस ओ एस) के अन्तर्गत बटाई करेगी।
रबड़ ने नियमित प्रवृति देखी
कोट्टायम: भौतिक रबड़ के मुल्य 23 जून को बिना बदलाव के ख़त्म हुए। कोट्टायम में शीट रबड़ RSS 4 78 रुपये प्रति किलो ग्राम पर एक समान बंद हुआ, जबकि कोची में ग्रेड 78.50 रुपये किलो ग्राम पर 50 पैसे से थोडा बेहतर उदृत हुआ। एम सी अक्स पर जुलाई अनुबंध 80.18 किलो ग्राम के विरूद्व 79.49 रुपये पर ख़त्म हुआ। ऍन एम सी ई पर RSS 4 के लीये जुलाई अनुबंध 78.97 (79.86) रुपये से, अगस्त 80 (80.93) रुपये से, सितम्बर 79 (80.37) रुपये से और अक्तूबर 78.60 (79.44) रुपये से वापिस हुआ। स्पॉट मुल्य (रुपये/किलोग्राम) थे : RSS-4: 78 (78); RSS-5: 76.75 (76.75); ungraded: 75 (75); ISNR 20: 76.25 (76.25) और latex 60 प्रतिश्त : 58.95 (57.90)
टाटा केमिकल्स जैव- ईंधन में प्रवेश कर रहा है
मुम्बई: टाटा केमिकल्स, जो एक बिलियन डोलर का निवेश अगले 2-3 सालों में व्यवसाय में है, अब जैव-डीजल, ताज़े फल और सब्जी उत्पादन और वितरण और उसकी बढती हुई रणनीति का हिस्सा है। इसने जत्रोफा कल्तिवेशन देश के पांच शेत्रो में उत्पादन के लीये जैव-डीजल को स्थापित किया है। अगर यह सफल रहा तो यह कही और देश में बडे-स्केल पर पैट्रोल के साथ तह किया है। जैव-डीजल पर, जत्रोफा कल्तिवेशन ने कम से कम चार वर्ष लीये और जब प्लान्ट्स बढ गये, तेल मिल स्थापित हो गयी जत्रोफा को निकलने के लीये। भारत का लगभग 14 प्रतिश्त भूमि का ढ़ेर बरबाद भूमि है जो कि 15 प्रतिश्त डीजल को मिलाने कि माँग से मिलता है।
आई ओ एल - बोर्ड मीटिंग का परिणाम
आई ओ एल केमिकल्स ऎंड फार्मासुतिकाल्स लिमिटेड ने सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स और उनकी मीटिंग 23 जून 2007 को को अन्य विषयो के साथ-साथ निम्नलिखित को मान्यता देने के लीये हुई थी:
1) मायादेवी पोल्य्कोत लिमिटेड (प्रोमोटर) को 15,00,000 एकुइटी श्येर्स और चामुंडा त्रदेर्स प्रायवेट लिमिटेड को (सामरिक निवेशक) 11,00,000 एकुइटी श्येर्स 10 रुपये प्रति फेस वैल्यू के प्रति श्येर 42 रुपये के मुल्य पर पसिंदिद आधार पर बटाई करने के लीये हुई थी।
2) श्री. वरिंदर गुप्ता को प्रबंध निर्देशक के पद के लीये फिर से नियुक्त करने के लीये।
3) सेक्योरितिएस को इशू करने के लीये योग्य इंस्तितुतिओनल खरीदार सेबी (डी आई पी) कि दिशा निर्देश, 2000 के अनुसार प्रावधान के मुताबिक मुल्य 50,00,000 से जयादा नही होना चाहिऐ।
1) मायादेवी पोल्य्कोत लिमिटेड (प्रोमोटर) को 15,00,000 एकुइटी श्येर्स और चामुंडा त्रदेर्स प्रायवेट लिमिटेड को (सामरिक निवेशक) 11,00,000 एकुइटी श्येर्स 10 रुपये प्रति फेस वैल्यू के प्रति श्येर 42 रुपये के मुल्य पर पसिंदिद आधार पर बटाई करने के लीये हुई थी।
2) श्री. वरिंदर गुप्ता को प्रबंध निर्देशक के पद के लीये फिर से नियुक्त करने के लीये।
3) सेक्योरितिएस को इशू करने के लीये योग्य इंस्तितुतिओनल खरीदार सेबी (डी आई पी) कि दिशा निर्देश, 2000 के अनुसार प्रावधान के मुताबिक मुल्य 50,00,000 से जयादा नही होना चाहिऐ।
Saturday, 23 June 2007
आई आई डी फोर्गीन्ग्स की बोर्ड स्टॉक के अलग होने पर विचार करने के लिय
आई आई डी फोर्गीन्ग्स लिमिटेड ने सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर की मीटिंग 30 जून 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ निम्नलिखित व्यापार पर विचार करने के लीये होगी: 31 मार्च 2007 कि तुलन पत्र को मान्यता और उसपर विचार करने के लीये होगी और उस तीथी के मूनाफे ऎंड नुकसान पर विचार करने के लीये होगी। पहले से शामिल श्येर्स 10 रुपये प्रति के प्रति भाग पर विचार करने के लीये होगी।
कोची चाय नीलामी में मुल्य सुगम रहे
कोची: चाय कोची चाय नीलामी में मजबूती पर कायम रही आख़िरी हफ्ते पर उच् स्तर होने के बावजूद भी। डस्ट चाय 14,00,000 किलो ग्राम पर पहुंची जबकि पत्ती 3,87,000 किलो ग्राम तक पहुंची थी। अच्छी पेय सीटीसी डस्ट आख़िरी हफ्ते के स्तर पर नियमित कायम रही, जबकि मध्यम सीटीसी 2-4 रुपये गिरी । ऑर्थोडॉक्स डस्ट उच्च बढ़ने वाली 5 रुपये से गिरी, जबकि मध्यम ऑर्थोडॉक्स के मुल्य 12 रुपये तक सुगम रहे। सर्वोत्तम सीटीसी किस्म 52-62 रुपये तक उदृत रही, मध्यम सीटीसी 47-50 रुपये थी और मध्यम के नीचे 37-40 रुपये के बीच क्रमित थी। उच्च बड़ाव बिओपिदी 95 रुपये से उदृत हुआ, मध्यम बिओपिदी 42-44 रुपये लाइ गयी और माध्यमिक 32-37 रुपये के बीच क्रमिक थी। अच्छी सीटीसी किस्म के मुल्य स्थिर बने रहे, जबकि मध्यम और प्लैन सीटीसी के मुल्य 1-2 रुपये गिरे। निर्यातक उचित रुप से ऑर्थोडॉक्स ग्रेड में सक्रीय थे। सर्वोत्तम नीलगिरी किस्म 72-92 रुपये लाई गई, मध्यम ऑर्थोडॉक्स 46-72 रुपये के बीच कार्मिक थी और प्लैन ऑर्थोडॉक्स 42-44 रुपये थी। सर्वोत्तम सीटीसी पत्ती 51-54 रुपये और मध्यम सीटीसी पत्ती 42-45 रुपये पर लाइ गई थी। पसुपरे एफ डी ने डस्ट किस्म में 96 रुपये पर उच् मुल्य लीये, कोदनद बी ओ पी डी 95 रुपये पर, कन्नावारे एस एफ डी 79 रुपये पर और शंथी एस एफ डी 78 रुपये के साथ पीछे छोड़ते हुए।
पी एस एल बोर्ड ने अन्तिम लाभांश की सिफारिश की
पी एस एल ने सूचित किया है की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स और उनकी मीटिंग 22 जून 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ कंपनी के श्येर धारको की अन्तिम लाभांश 2.50 रुपये प्रति एकुइटी शेयर, 10 रुपये प्रति पूरे पेड अप जोड़ में 2.50 रुपये प्रति श्येर पहले से ही फरवरी 2007 में लाभांश, जिसके साथ कुल लाभांश 5.00 रुपये प्रति एकुइटी श्येर है पर तय करने के लीये होगी।
रायपुर अल्लोय्स - 29 जून 2007 को बोर्ड मीटिंग है
रायपुर अल्लोय्स ऎंड स्टील लिमिटेड ने बताया है की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर की मीटिंग 29 जून 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ एकुइटी श्येर्स की बटाई पर, निवेशको को पसिंदिद अधार पर कंपनी के एकुइटी इन्स्त्रुमेंत से जुडे हुए पर विचार करने और तय करने के लीये होगी, सेक्युरितिएस और एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (पर्कतन ऎंड निवेशको की संरक्षण) दिशा-निर्देश, तीथी से 2000 संशोधन अनुपालन प्रावधान के साथ।
Friday, 22 June 2007
जी एल होटल्स - वारंट्स की बटाई
जी एल होटल्स लिमिटेड ने बताया है की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर और उनकी मीटिंग 21 जून 2007 को हुई थी में निम्नलिखित नॉन प्रोमोटर को पसिंदिद अधार पर 7,409,576 वारंट की बटाई की: समाज श्रंखला A: दुनेअर्ण निवेशक मच्योरितिएस पीतीई लिमिटेड नंबर के वार्रंट्स: 4,410,462 श्रंखला B: इन्शिएल्ड इंश्योरंस कोन्सुल्तान्ट्स प्रायवेट लिमिटेड वारंट्स की संख्या: 900,0003। कोन्रोए वितीय लिमिटेड वारंट्स की संख्या: 700,0004। विल्लास्तों वितीय लिमिटेड वारंट्स कि संख्या : 500,0005। अन्चोर आइस ऎंड प्लास्तिच्स प्रायवेट लिमिटेड वारंट्स कि संख्या: 899,114।
रबड़ ने कमजोर प्रवृति देखी
कोट्टायम: भौतिक रबड़ मुल्य आगे 21 जून को सहे जाएंगे। कोट्टायम और कोची में स्पॉट में RSS 4 80 रुपये किलोग्राम से 78.50 रुपये तक गिरा। एम सी एक्स पर रबड़ फ्युच्र्स कमजोर उदृत पर जुलाई अनुबंध के पास 81.60 रुपये से 79.50 रुपये से गिरा। ऍन एम सी ई पर RSS ४ के लीये जुलाई अनुबंध 78.50 (80.57 रुपये) रुपये, अगस्त 79.80 (81.61 रुपये) रुपये तक, सितम्बर 79 (80.75 रुपये) तक, और अक्तूबर अनुबंध 78.17 (79.22 रुपये) रुपये प्रति किलो ग्राम पर सम्पन्न हुआ। स्पॉट मुल्य प्रति किलोग्राम थे: RSS -4 Rs 78.50 (Rs 80); RSS-5 Rs 77.50 (Rs 79); ungraded Rs 76 (Rs 78); ISNR 20 Rs 77 (Rs 78.50); और latex 60 प्रतिश्त Rs 58.95 (Rs 60)
ऍन ई ओ सेक - बोर्ड मीटिंग का परिणाम
ऍन ई ओ सेक लिमिटेड ने सूचित किया है की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर और उनकी मीटिंग जो 21 जून 2007 को हुई थी में तय हुआ है की अतिरिक्त साधारण सभा 20 जुलाई 2007 को श्येर धाराको की मान्यता निम्नलिखित के साथ करने के लीये बुलाई जायेगी: कंपनी का नाम एनीओ सेक लिमिटेड से एनीओ कॉर्प इंटरनेशनल लिमिटेड बदलने के लीये। बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स की उधार लेने कि सीमा को 150 करोड़ रुपये तक बढाने के लीये। अधिकृत पूंजी को 15 करोड़ रुपये तक बढाने के लीये। एमपी स्टॉक एक्सचेंज, इन्दौर से श्येर को सूचि से हटाने के लीये।
लोटस इंडिया एम एफ ने लाभांश घोषित किया
इंडिया एमएफ ने लोटस इंडिया तय मचुरिती योजना -3 महीने श्रंखला 4 को लॉन्च करने कि घोषणा की है। लाभांश योजना के 10 रुपये वैल्यू पर भुगतान किया जाएगा। तय मचुरिती योजना 3 महीने श्रंखला 4 निवेश का उद्देश्य उधार के पोर्टफोलियो और रूपया बाज़ार इंस्ट्रुमेंट्स में निवेश करके आय उत्पत्ति करना है साधारण मच्य्रिंग लाइन में योजना की अवधि के साथ।
Thursday, 21 June 2007
रबड़ ने मुल्यो में गिरावट देखी
कोट्टायम : तोकोम में दूसरी तेजी गिरावट। भौतिक आरम्भ में शीट रबड़ कोट्टायम और कोची में क्रमशः 80 रुपये से 80.75 और 81 रुपये किलो ग्राम से सप्तंत हुआ। RSS 4 के लीये ऍन एम सी ई पर जुलाई अनुबंध 80.60 (82.49) रुपये, 81.71 (83.57) रुपये से अगस्त , 80.70 (82.36) से सितम्बर और 79.01 (80.48) रुपये प्रति किलोग्राम से अक्तूबर में गिरा। स्पॉट मुल्य (रुपये/किलोग्राम) थे: RSS-4: 80 (80.75); RSS-5: 79 (79.25); ungraded: 78 (78.50); ISNR 20: 78.50 (79) और latex 60 प्रतिश्त : 60 (60)
प्रोवोगुए इंडिया बोर्ड लाभांश घोषित करने के लीये
प्रोवोगुए इंडिया लिमिटेड ने सूचित किया है की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स की मीटिंग 30 जून 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ निम्नलिखित व्यापार पर लेन देन करने के लीये होगी: 31 मार्च 2007 की समाप्ति के लेखा परिक्षिक वित्तीय परिणाम पर सोच विचार और मान्यता देने के लीये होगी। 31 मार्च 2007 की समाप्ति के लीये श्येर्स धारको को लाभांश का भुगतान के लीये सलाह पर सोच विचार करने के लीये होगी।
ज़निथ बिरला- दिरेक्टेर में बदलाव
ज़निथ बिरला इंडिया लिमिटेड ने सूचित किया है की कंपनी के प्रबंध्कारिनी दिरेक्टेर श्री. अरुण जैन ने अपने पद और अपने कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर से तुरंत परिणाम के बाद इस्तीफा दे दिया। प्रबंध्करिनी दिरेक्टेर हो ने कि वजह से वो दिन बार दिन के कंपनी के काम वित्तीय ऎंड लेखा कारिणी मिलाकर के जिम्मेवार थे।
यु टी आई एम एफ ने लाभांश घोषित किया
यु टी आई एम एफ ने यु टी आई संरचना फंड को लॉन्च करने की घोषणा की, जो ओप्चारिक रूप से यु टी आई बसिक इंडस्ट्रीज फंड कहलायेगा। यह एक सीमित अवधि वाला एकुइटी फंड है। यु टी आई एम एफ ने यु टी आई संरचना फंड के लीये 35 प्रतिश्त जोकि 10 रुपये की फेस वैल्यू पर 3.50 रुपये प्रति इकाई है का कर मुक्त लाभांश घोषित किया। यु टी आई संरचना फंड निवेश का उद्देश्य निवेशको को पूंजी और आय बटाई उन कंपनी के साथ जो मेटल, बिल्डिंग सामान, तेल ऎंड गैस, बिजली, रसायन, और इंजीनियरिंग आदि के शेत्र से जुडे है को मुनाफा दिलाना है। फंड ने कंपनी के स्टॉक में निवेश किया है जो, संरचना इंडस्ट्रीज का हिस्सा बनेगी।
Wednesday, 20 June 2007
रबड़ ने मिली जुली प्रवृति देखी
कोट्टायम: 19 जून को भौतिक रबड़ के मुल्य लगभग स्थिर थे। 18 जून को क्रमशः कोट्टायम और कोची में 80.50 रुपये किलोग्राम के विरूद्व तोकोम में अच्छी बंद के वजह से RSS 4 80.75 रुपये और 81 रुपये किलो ग्राम से थोडा बेहतर था। ऍन एम सी ई पर RSS ४ के लीये जुलाई अनुबंध 82.49 (83.27) रुपये से, अगस्त 83.60 (84.27) रुपये से, सितम्बर 82.27 (83.11) रुपये से और अक्तूबर 80.40 (81.49) रुपये से गिरा। एम सी एक्स पर जुलाई अनुबंध 82.85 (83.15) रुपये पर कमजोर बंद हुआ। ऍन एम सी ई पर आरंभिक ब्याज 3,331 (3,286) लोटस जुलाई में , 1,580 (1,499) लोटस अगस्त में , 593 (579) लोटस सेप्तेम्बेर में और 203 (147) लोटस अक्तूबर में 5,707 (5,511) के साथ रुका। बैंकॉक में RSS ३ (स्पॉट) 91।15 (92.06) रुपये से गिरा। तोकोम में जुलाई फ्यूच्र्स ग्रेड के लीये 271.4 येन किलो ग्राम से 276.2 येन (रुपये 91।04) बेहतर हुआ। स्पॉट मुल्य थे (रुपये/किलोग्राम ): RSS-4: 80.75 (80.50); RSS-5: 79.25 (79.25); ungraded: 78.50 (78.50); ISNR 20: 79 (79) और latex 60 प्रतिश्त : 60 (60).
आई सी आई सी आई फिनाशिअल सेर्विसस को इर्द से मान्यता मिली
आई सी ई सी आई बैंक को इर्दा से आई सी आई सी आई फिनान्शिअल सेर्विसस के स्थापन के लीये हुकुम मिल है, आर बी आई की मान्यता का विषय है। बैंक ने नई होल्डिंग कंपनी, अस्सेत के निवेश के स्थानांतरण के बनाने का प्रस्ताव रखा है और आई सी आई प्रुदेंशिअल अस्सेत मनागेमेंत कंपनी और २ इंश्योरेंस कंपनी आई सी आई सी आई पृदेंशैल लाइफ इंश्योरेंस और आई सी आई सी आई लोम्बार्ड साधारण इंश्योरेंस को बनाने का प्रस्ताव रखा है। आई सी आई सी आई बैंक के द्वारा होल्डिंग कंपनी बनाने में कोई आपत्ति नही है। आई सी आई सी आई ने पहले से ही विदेशी निवेशक 5.9 प्रतिश्त के लीये प्रायवेट स्थापन वालुएद 2,650 करोड़ रुपये पर चुन लिया है।
इंडियन होटल्स - बोर्ड मीटिंग का परिणाम
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ने बताया है की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स और उनकी मीटिंग जो 19 जून 2007 को हुई थी में कंपनी के साधारण श्येर पूंजी के 30 प्रतिश्त के फॉरेन इन्स्तित्युश्नल निवेशको की सीमा के सहारे लागू मान्यता के प्रपात करने के विषय में तय करना है।
बिरला बोंड प्लस फंड के नाम में बदलाव
बिरला सन लाईफ मुचुअल फंड ने बिरला बोंड प्लस फंड से बिरला सन लाईफ लिकुइड प्लस फंड नाम बदलने का तय किया है जो आज से लागू होगा। नाम को छोड़कर बाक़ी सारी विशेश्ताय सव्भाव, उद्देश्य और फंदामेंतल विशेषण योजना की में कोई बदलाव नही होगा।
Tuesday, 19 June 2007
एच टी एम टी ग्लोबल सोलुशंस लिमिटेड के एकुइटी श्येर्स सूचीबद्ध
त्रदिंग सदस्य एक्सचेंज के को सूचित किया गया है की 19 June 2007 से लागू होगा, एच टी एम टी ग्लोबल सोलुशंस लिमिटेड (स्क्रिप कोड: 532859) के एकुइटी श्येर्स एक्सचेंज कि सूचि A ग्रुप सेक्योरितिएस में सूचीबद्ध हुए है और लें दें के किये दाखिल भी हुए है। आगे की जानकारी के लीये नोटिस नंबर 20070615-13 दिनांक 15 June 2007 का सधार्ब ले।
आई ओ एल केमिकल्स - बोर्ड मीटिंग का परिणाम
आई ओ एल केमिकल्स और फार्मासुतिकाल्स लिमिटेड ने बताया है की कंपनी के सदस्य अतिरिक्त साधारण सभा में जोकि 16 जून 2007 को हुई थी में 15,00,000 एकुइटी शेयर्स प्रति 10 रुपये के प्रोमोटर और दूसरे प्रोमोटर ग्रुप जो सेबी गुइदेलिनेस के अन्तर्गत है को इशू करने की मान्यता दे दी है और 11,00,000 एकुइटी श्येर्स तक चामुंडा त्रदेर्स प्रायवेट लिमिटेड, और सेबी गुइदेलिनेस के मुताबिक 32 प्रति श्येर प्रीमियम पसंदिद अधार पर।
रबड़ ने नियमित प्रवृति
कोट्टायम: 18 जून को भौतिक रबड़ ने नियमित बेहतर बंद देखा। फ्युच्र्स बाज़ार ने ज़्यादा ग्लोबल प्रतिक्रिया थी जबकि भौतिक रबड़ मुल्य मिली जुली प्रवृति में थे पूर्णतः खरीदारी सहारे की कमी से बडे शेत्र प्रतिक्रिया में हुए। शीट रबड़ कोट्टायम और कोची में पिछले सप्तांत पर 80 रुपये किलो ग्राम से 80.50 रुपये प्रति किलो ग्राम बेहतर हुआ। ऍन एम सी ई पर जुलाई अनुबंध RSS ४ के लीये 83.40 (81.64) रुपये, अगस्त 84.30 (82.71) रुपये se, सितम्बर 83.25 (81.77) रुपये से और अक्तूबर अनुबंध 81.50 (80.13) रुपये से बढ़ा। स्पॉट मुल्य (रुपये/किलोग्राम) थे: RSS-4: 80.50 (80); RSS-5: 79.25 (79.25); ungraded: 78.50 (78); ISNR 20: 79 (79) और latex 60 प्रतिश्त : 60 (60).
जे एम फिनान्सिअल मुचुअल ने दो फंड में लाभांश घोषित किया
मुम्बई: जे एम फिनान्सिअल अस्सेत मनागेमेंत प्रायवेट लिमिटेड ने 18 June को कहा कि यह निम्नलिखित लाभांश अपने दो फंड में भुगतान करेगा और 22 जून रेकॉर्ड तीथी के लीये तय की गयी। जे एम एकुइटी और देरिवातिवे फंड 0.18 जे एम अर्बित्रगे अद्वंतागे फंड 0.20, फंड घर ने कुल मुल्य लगभग 38 बिलियन रुपये मई के अंत में अस्सेत का प्रबंध किया, एसोसिएशन ऑफ़ मुचुअल फंड भारत में डाटा दिखा।
Monday, 18 June 2007
इन्डाको वेंचर्स - बोर्ड मीटिंग का परिणाम
इन्डाको वेंचर्स लिमिटेड ने बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स और उनकी मीटिंग १६ जून २००७ को अन्य विषयो के साथ-साथ निम्नलिखित फैसला लेने के लीये हुई थी: ऍन बी एफ सी आवेदन के लीये आर बी आई को आवेदन: बोर्ड आर बी आई को आवेदन बनाने के मुद्दे पर विचार करने के लीये कंपनी को ऍन बी एफ सी और अधिकारी शरी. राहुल पटवर्धन को अधिकृत बनाने के लीये और आवेदन पर उनकी जगह पर हस्ताक्षर कारने पर विचार करने के लीये हुई थी। इन्डाको वेंचर्स लिमिटेड ने बताया है की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स और उनकी मीटिंग ई एस ओ पी योजना पर विचारने के लीये होगी। बोर्ड ने विचारने और एम्प्लोयी स्टॉक ओप्शन योजना पर अमल करने और चर्चा करने के लीये होगी।
रबड़ ने कमजोर प्रवृति देखी
कोट्टायम: स्पॉट रबड़ ने सप्तांत सत्र में कमजोर बंद हुआ। RSS 4 81 रुपये किलो ग्राम से 80 रुपये किलोग्राम तक गिरा। RSS 4 के लीये ऍन एम सी ई पर जुलाई अनुबंध 81.50 (82.30) रुपये, अगस्त 82.61 (83.52) रुपये से, सितम्बर 81.63 (82.52) रुपये से और अक्तूबर 80 (84) रुपये प्रति किलोग्राम से अभिभूत हुआ। एम सी एक्स पर जुलाई अनुबंध 82.76 रुपये के विरूद्व 82.46 रूपये पर कमजोर ख़त्म हुआ। स्पॉट मुल्य थे (रुपये/किलोग्राम): RSS-4: 80 (81); RSS-5: 79.25 (79.50); ungraded: 78 (78); ISNR 20: 79 (79.25) और latex 60 प्रतिश्त : 60 (60).
कोटक एम एफ ने लाभांश घोषित किया
फंड घर ने अपनी योजना पर तीन लाभांश घोषित किये: कोटक महिंद्रा बोंड यूनिट योजना 99, कोटक फ़्लेक्षि देब्त योजना और कोटक महिंद्रा आय प्लस योजना। फंड घर ने लाभांश के लीये 20 जून 2007 रेकॉर्ड तीथी तय की है। सारे ईकाई धारक जो रेकॉर्ड तीथी पर या पहले पंजीकृत हुए है लाभांश प्राप्त करने के योग्य है।
रिलायंस एम एफ ने इलाहबाद बैंक के साथ समजौता किया
मुम्बई: रिलायंस मुचुअल फंड ने इलाहबाद बैंक के साथ पूरी क्रमबद्ध के मुचुअल फंड के उत्पाद को बेचने के लीये समजौता किया। साझेदारी के द्वारा रिलायंस मुचुअल फंड 28 योजना १३ एकुइटी- ओरिएँतेद योजना और 15 उधार ओरिएँतेद योजना इलाहबाद बैंक बिक्री नेत्वोर्क 2098 शाखाए देश के पार फैला रहे है।
Saturday, 16 June 2007
सार्क नेट - दिरेक्टेर में बदलाव
सार्क नेट लिमिटेड ने सूचित किया है कि १५ मार्च 2007 को हुई बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर की सभा में हुए फैसले को देखते हुए श्री. जवाहर गुप्ता और श्री. मुनीश त्यागी को सव्त्न्त्र दिरेक्टेर कि श्रेणी में अतिरिक्त दिरेक्टेर नियुक्त किये गये है। आगे कंपनी ने बताया है की श्री. राम अवतार गोयल ने तुरंत नतीजे के साथ कंपनी के दिरेक्टेर पद से इस्तीफा दे दिया।
करुना केबल्स - बोर्ड मीटिंग का परिणाम
करुना केबल्स लिमिटेड ने सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स और उनकी मीटिंग जो 15 जून 2007 को निम्नलिखित को मान्यता देने के लीये हुई थी: हैदराबाद और अहमदाबाद स्टॉक एक्सचेंज से कंपनी के श्येर्स को त्रदिंग के लीये सूचि से हटाने के लीये जिसकी सदस्यों की मान्यता का विषय साधारण सभा में होगा। भूपेंद्र माहेश्वरी ऎंड कंपनी, अधिकृत लेखापाल को नया परिक्षिक के पद के लीये चुना जिसका सदस्यों की मान्यता का विषय साधारण सभा में होगा। आगे कंपनी ने बताया है की अतिरिक्त साधारण सभा सदस्यों कि ११ जुलाई 2007 को होगी।
रबड़ ने नीची प्रवृति देखी
कोट्टायम: भौतिक रबड़ मुल्य का सारांश १६ जून को नीचे कि तरफ यात्रा पर था। शीट रबड़ 82 रुपये किलो ग्राम से खरीदारो कि रोक से क्रमश : कोट्टायम और कोची में 81 रुपये और 80.50 रुपये किलो ग्राम से गिरा। एम सी एक्स पर फ्युच्र्स बाज़ार RSS 4 के लीये नीचे त्रदिंग 84.66 रुपये के विरूद्व 82.90 रुपये था। जून वितरण अनुबंध ग्रेड के लीये थोडा बेहतर था 82.28 किलोग्राम के विरूद्व 82.62 रुपये था जबकि पास के महीने जुलाई में अनुबंध सप्ताहांत आगे 82.46 (84.42) रुपये, अगस्त 83.60 (85.49) रुपये से और सितम्बर अनुबंध ऍन एम सी ई पर 82.45 (84.35) रुपये प्रतिकिलोग्राम था। स्पॉट मुल्य (रुपये/किलोग्राम) थे: RSS-4: 81 (82); RSS-5: 79.50 (81); ungraded: 78 (79.50); ISNR 20: 79.25 (80.50) और latex 60 प्रतिश्त : 60 (60).
Deutsche एम एफ नया तय पद फंड लाया है
Deutsche एम एफ ने अपनी सीमित अवधि उधार योजना खोलने के लीये आरम्भ कर रहे है: Deutsche तय पद फंड श्रंखला 33। कम से कम आवेदन मुल्य रिटेल योजना के लीये 5000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये का गुनंफल है। कम से कम आवेदन मुल्य इंस्तितुतिओनल योजना 50 लाख रुपये और उसके बाद 1 रुपये का गुनंफल है। इशू मुल्य 10 रुपये है। Deutsche एम एफ तय पद श्रंखला 33 दो योजना प्रस्तावित कर रही है वो है नियमित और इंस्तितुतिओनल। प्रत्येक योजना के पास ग्रोथ और लाभांश पेय आउट ओप्शन है। प्राथमिक उद्देश्य उधार और रूपया बाज़ार सेकुरितिएस में निवेश के द्वारा आय उत्पन्न करना है।
Friday, 15 June 2007
Matrix Laboratories - ई एस ओ पी के अन्तर्गत एकुइटी श्येर्स की बटाई
Laboratories लिमिटेड ने सूचित किया है कि बोर्ड की मुआवजा कमेटी ने 14 जून 2007 को वितरण के द्वारा ई एस ओ पी - 2004 योजना के अन्तर्गत 2,80,770 एकुइटी श्येर्स 2 रुपये प्रति के बटाई की। ऊपर बटाई के अनुवर्ती पेड अप पूंजी कोमप्न्य कि 30,87,77,150 रुपये से बढ़ी है।
रबड़ ने मिली जुली प्रवृति देखी
कोट्टायम: स्पॉट रबड़ मुल्य ने 14 जून को मिली जुली प्रवृति देखी। आव्रक ग्रुप और खरीद्र एजेंट ने आन्तरिक मुल्य का उत्थापन किया पर शीट रबड़ देर से त्रदिंग होने कि वजह से कोट्टायम और कोची पर उच् स्तर के वास्तविक खरीदारो कि कमी से 82 रुपये प्रति किलो ग्राम पर गिरा दिन के मध्य मे 83 रुपये किलो ग्राम पर मारने के बाद। ऍन एम सी ई पर अच्छी शरुआत के बाद रबड़ फ्युच्र्स देरी से त्रदिंग पर कमजोर मुड़ा। RSS 4 के लीये जून अनुबंध सप्ताहांत 82.50 (83.06) रुपये से,जुलाई 84.37 (85.13) रुपये से, अगस्त 85.50 (86.32) रुपये से, सितम्बर अनुबंध 84.38 (84.83) रुपये से हुआ। आरंभिक ब्याज 322 (2050) लोटस के साथ जून में 5,593 ( 7,220) लोटस, जुलाई में 3,491 (3,436) लोटस, अगस्त में 1,324 (1,298) लोटस और सितम्बर में 456 (436) लोटस था। समस्त व्यापर 1,949 (1,556) लोटस का हुआ। एम सी अक्स पर RSS 4 के लीये जुलाई अनुबंध 84.92 रुपये किलो ग्राम के विरुध 84.98 रुपये से गिरा। तोकोम पर RSS 3 के लीये जुलाई फ्युचार्स 269.9 येन से 271.6 येन (90. 28 रुपये) बेहतर हुआ। बैंकॉक में स्पॉट 91.57 रुपये से 91.97 रुपये बढ़ा।
टाटा एम एफ ने 8 योजना पर लाभांश घोषित किया
रेकॉर्ड तीथी 18 जून 2007 है। टाटा एम एफ ने अपने फंड का आठ पर लाभांश घोषित किया। फंड घर ने लाभांश के भुगतान के लीये 18 जून 2007 रेकॉर्ड तीथी तय की है। योजना के नाम लाभांश टाटा मासिक आय फंड 0.1603, टाटा आय फंड 0.1479, टाटा आय प्लस फंड (रिटेल निवेश योजना) 0.1295, टाटा आय प्लस फंड (उच् निवेश योजना) 0.1356, टाटा एम आई पी प्लस फंड 0.1973, टाटा गिल्ट सेकुरितिएस फंड (रिटेल निवेश योजना) 0.1233, टाटा गिल्ट सेकुरितिएस फंड (उच् निवेश योजना) 0.1233, टाटा गिल्ट सेकुरितिएस फंड (छोटा मच्योरित्य योजना) 0.1110 है।
ए ऍन जी - बोर्ड मीटिंग का परिणाम
ऍन जी लिमिटेड ने सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स और उनकी मीटिंग 14 जून 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ निम्नलिखित को मान्यता देने के लीये हुई थी: होंग्कोंग/ सिंगापूर में सहायक कंपनी का पुरी तरह से स्थापन करने के लीये। 10 जुलाई 2007 को श्येर्स धारको कि अतिरिक्त साधारण सभा का आयोजन करने के लीये ताकि सहायक कोमप्न्य के स्थापन के लीये मन्न्यता प्राप्त हो जाये।
Thursday, 14 June 2007
ICI India ने किताब का संवरण स्थिर किया लाभांश का बुक्तन करने के लिय ,
ICI India Ltd ने बताया की कंपनी के शरेस स्थानांतर किताब तथा सदस्यों के रजिस्टर 04 , जुलाई , 2007 से 19 ,जुलाई , 2007 तक बंद रहेगे कियोकी कंपनी की सालाना सार्वत्रिक मीटिंग है तथा कंपनी आपने का लाभांश भुगतान करेगी । लाभांश का भुगतान Company 19 ,जुलाई , 2007 को या उस के बाद होगा ।
Shivam Autotech बोर्ड ने लाभांश स्वीकार्य किया
Shivam Autotech Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की मीटिंग 22 , जून , 2007 को होगी कंपनी ने अन्य-विषयों के साथ साथ यह भी बताया की सालाना कंपनी का खाता तथा कंपनी के लेखा परीक्षित वित्तीय परिणाम साल के अंत तक 31 , मार्च , 2007 तथा कंपनी ने लाभांश कि संस्तुति वित्तीय साल के अंत तक भुक्तन करने के लिय जो की 31 , मार्च , 2007 तक होगा ।
Lotus India के पारस्परिक निधि ने प्रलेख प्रस्तुत किया ,
Lotus India के पारस्परिक निधि ने प्रलेख प्रस्तुत किया जिंस मे कंपनी का कैश फंड है । कंपनी ने बताया की कंपनी ने एक योजना बनी है जिसका नाम ( open-ended liquid ) योजना रखा गया है । ईस योजना के अंतर्गत जो न्यूनतम निवेश है वो लगभग 5000 /-रूपे होगा जो की 1 /-रूपे से अपवर्त्य होगा । जिका NFO का मुल्य 10 /-रूपे प्रति है । ईस योजना मे कोई भी प्रवेश तथा निर्गम पर मुल्य नही है । यह योजना रोजाना उपज , रोजाना लाभांश सुविधा तथा पुनर्निवेश जेसी सुविधाए भी उप्लाभ करवाती है । ईस योजना के अंतर्गत एक प्राथमिक प्रणाली भी है जो कि कोमप्न्य के निवश का हिसाब रखेगी तथा यह भी बताया गी की सुबह कंपनी मे किह्नी निवेश हुआ हट शाम को कितना इतिआदी ।
Franklin Templeton पारस्परिक निधि ने एक नये फंड का निर्माण किया ,
Franklin Templeton पारस्परिक निधि ने एक नये फंड का निर्माण किया जो की सामान्य शेयर (open-ended ) योजना जिसका नाम Franklin India High Growth Companies Fund होगा । ईस योजना का NFO काल 31,मई ,2007 से प्ररुम्भ होके 29 ,जून , 2007 को समाप्त होगा । इस योजना के लागुकर्ता मुल्य 10 /- रूपे प्रति है तथा इस योजना मे न्यूनतम निवेश ( 1 करोड़ रूपे )है । इस योजना मे उपज तथा लाभांश प्रक्रिया भी है । प्राथमिक निवेश से ही यह योजना आपने काप्तिअल को भारतीय निवेश कंपनी तथा आधिक ऊपज कंपनी के योक्नाओ का मुक़ाबला करेगी ।
Wipro - ने सामान्य शेयर का विभाग किया
Wipro Ltd ने बताया की कंपनी के प्रबंधकारी शासन संबन्धी तथा कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स ने एक परिपत्र जारी किया जो की 13,जून ,2007 से लागू होगा जिंस मे कंपनी ने 3000 सामान्य शेयर जो की 2 /- रूपे प्रति होगे जो Wipro के स्टॉक ओप्शन के कार्य के अनुरूप वांछनीय होगी यह योजना कंपनी के स्टोक ओप्शन प्लान के अंतर्गत आता है ।
Wednesday, 13 June 2007
Jeypore Sugar बोर्ड ने अन्तिम लाभांश स्वीकार्य किया
Jeypore Sugar Company Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की मीटिंग 21 , जून , 2007 को होगी । अन्य-विषयों के साथ साथ कंपनी ने बताया की सालाना कंपनी के खातो का समर्थन साल के अंत तक 31 , मार्च , 2007 होगा तथा कंपनी के लेखा परीक्षित वित्तीय परिणाम भी साल के अंत तक 31 , मार्च , 2007 होगा । कंपनी ने लाभांश कि संस्तुति वित्तीय साल के अंत तक करने के लिय सोचा जो की 31 , मार्च , 2007 तक होगी , यदी हुई तो। कंपनी ने किताब का संवरण स्थिर किया सदस्यों के बंद रहेगे कियोकी कंपनी की ( 71 वी ) सालाना सार्वत्रिक मीटिंग है जो की ( 21 , जून , 2007 ) को होगी ।
Surana Industries ने किताब का संवरण स्थिर किया लाभांश भुक्तन के लीय ,
Surana Industries Ltd ने बताया की कंपनी के शरेस स्थानांतर किताब तथा सदस्यों के रजिस्टर 28 , जून , 2007 से 30 , जून , 2007 तक बंद रहेगे कियोकी कंपनी की सालाना सार्वत्रिक मीटिंग है ( 30 , जून , 2007 ) को होगी तथा कंपनी आपने लाभांश का भुगतान करेगी ।
ING Vysya ने साझाकोष के लाभांश का भुक्तन कीया ,
ING Vysya Mutual Fund ने बताया की कंपनी के लाभांश विभाग के अंतर्गत लाभाश का भुक्तन किया जाएगा जिसमे कंपनी के OptiMix Active तथा बहुमूल्य योजना भी शामिल होगी । कंपनी के फंड घर ने एक निशिच्त दिनांक तय कि है जिंस पर लाभांश का भुक्तन किया जाएगा जो कि 11,जून ,2007 होगी जिंस पर 2 % लाभांश होगा जिसका अंकित मूल्य 10 रूपे प्रति था । कंपनी की NAV नामक योजना जिसका मूल्य 10.27 रूपे प्रति होगा जो कि 8,जून ,2007 । कंपनी के योजना तथा शरेस धाराको को सूचित किया जाता है कि यदी वह योग्य है तो आपने लाभांश का भुक्तन लेजा सकते है ।
Kavveri Telecom - की बोर्ड मीटिंग स्थागीत कि गई
Kavveri Telecom Products Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की जो मीटिंग 12 , जून , 2007 को होनी थी अब 19,जून ,2007 को होगी । अन्य-विषयों के साथ साथ कंपनी ने बताया की सालाना कंपनी के खातो का समर्थन साल के अंत तक 31 , मार्च , 2007 होगा तथा कंपनी आपने लाभांश का भुक्तन करेगी, यदी हुआ तो ।
Tuesday, 12 June 2007
Seshasayee Paper ने किताब का संवरण स्थिर किया लाभांश के भुक्तन के लीय
Seshasayee Paper & Boards Ltd ने बताया की कंपनी के शरेस स्थानांतर किताब तथा सदस्यों के रजिस्टर 18 , जुलाई , 2007 से 28 ,जुलाई , 2007 तक बंद रहेगे कियोकी कंपनी सालाना सार्वत्रिक मीटिंग है तथा कंपनी आपने का लाभांश भुगतान करेगी ।
ICICI Prudential पारस्परिक निधि लाभांश का भुक्तन करेगी ,
ICICI Prudential पारस्परिक निधि ने लाभांश की घोषणा करते हुए 20% प्रति ( 2 रूपे प्र्तेक 10 रूपे पर ) यह सब Company के ( diversified schemes ) के अंतर्गत आता है ईस के अतिरिह्क्त ICICI Prudential Growth प्लान तथा ICICI Prudential Discovery Fund भी आते है । लाभांश का भुक्तन के लीय एक अभिलेख तारीख तय कि गई है जो कि 15,जून, 2007 है । सभी शरेस होल्डर तथा यूनिट होल्डर एस योजना के अंतर्गत 15,जून ,2007 को लाभांश कि प्राप्ति करेगे ।
Camlin बोर्ड ने लाभांश स्वीकार्य किया
Camlin Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की मीटिंग 20 , जून , 2007 को होगी । अन्य-विषयों के साथ साथ कंपनी ने बताया की सालाना कंपनी का खाता तथा कंपनी के लेखा परीक्षित वित्तीय परिणाम साल के अंत तक 31 , मार्च , 2007 तथा कंपनी ने लाभांश कि संस्तुति वित्तीय साल के अंत तक करने के लिय सोचा 31 , मार्च , 2007 तक होगा , यदी हुआ तो ।
Marico ने किताब का संवरण स्थिर किया कंपनी की सालाना सार्वत्रिक मीटिंग के लीय ,
Marico Ltd ने बताया की कंपनी के शरेस स्थानांतर किताब तथा सदस्यों के रजिस्टर 26 , जून , 2007 से 29 , जून , 2007 तक बंद रहेगे कियोकी कंपनी की सालाना सार्वत्रिक मीटिंग है जो कि 25 , जून , 2007 को होगी ।
Monday, 11 June 2007
Silktex बोर्ड ने लाभांश स्वीकार्य किया
Silktex Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की जो मीटिंग 09 , जून , 2007 को हुई थी । उस मीटिंग के अन्तेर्गत कंपनी ने अन्य-विषयों के साथ साथ बताया की कंपनी ने 15% लाभांश की संस्तुति करते हुए कहा की यह संस्तुति साल 2006 - 2007 निर्भेर करता है प्रदत्त सामान्य शेयर पर जो की 10 /-रूपे प्रति है । अभी शरेहोल्देर्स से स्वीकृति करवाना बाकी । ईस के अतिरिक्त कंपनी ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की मीटिंग मे बोर्ड ने कंपनी के एक ( expansion plan ) को सवीकृत किया जिंस मे निवेश 50 करोड़ रूपे तक होएगे जो की आने वाले दो साल तक पूर्ण रूप से सक्रीय होगी ।
Ponni Sugars ने किताब का संवरण स्थिर किया
Ponni Sugars Erode Ltd ने बताया की कंपनी के शरेस स्थानांतर किताब तथा सदस्यों के रजिस्टर 13 , जुल्य , 2007 से 19 ,जुलाई , 2007 तक बंद रहेगे कियोकी कंपनी की ( 11 वी ) सालाना सार्वत्रिक मीटिंग है जो की ( 19 ,जुलाई , 2007 ) को होगी तथा कंपनी के लाभांश का भुगतान करेगी ।
Era Constructions - बोर्ड मीटिंग के परिणाम घोषित ,
Era Constructions India Ltd ने बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की जो मीटिंग 09 ,जून,2007 को हुई थी उस मीटिंग मे कंपनी ने 55,00,000 परिवर्तनीय वारंटयुक्त अधिमान्य के आधार पर 425 /-रूपे प्रति वारंट जिंस की शम्ता प्रमाणित पर समान विभाग की तुल्य पर कंपनी के सामान्य शेयर जो की 10 /-रूपे प्रति है जिसका परिवर्तन कंपनी की अल्लोत्मेंत दिनांक के 18 महीनो के अंतर्गत होगा ।
GMR Infrastructure - का 26,जून,2007 को FY 07 का परिणाम ,
GMR Infrastructure Ltd ने बताया की Company के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की मीटिंग 26,जून,2007 को होगी । अन्य-विषयों के साथ साथ Company ने यह भी बताया की Company ने सोचकर करके Company के लेखा परीक्षित लेखे का परिणाम साल के अंत तक का ( 31,मार्च,2007 ) घोषित किया जाएगा ।
Stewarts & Lloyds ने किताब का संवरण स्थिर किया लाभांश के भुक्तन के लीय ,
Stewarts & Lloyds of India Ltd ने बताया की कंपनी के शरेस स्थानांतर किताब तथा सदस्यों के रजिस्टर 06 , जुल्य , 2007 से 13 ,जुलाई , 2007 तक बंद रहेगे कियोकी कंपनी की सालाना सार्वत्रिक मीटिंग है तथा कंपनी के लाभांश का भुगतान करेगी ।
Saturday, 9 June 2007
Tata MF ने लाभांश की घोषणा
Tata Mutual Fund ने कंपनी के लाभांश की घोषणा के लीय एक दिनांक दर्ज की जो 11,जून,2007 होगी ईस के अंतर्गत कंपनी आपने लाभांश की घोषणा करेगी तथा कंपनी आपनी Horizon Fund-Series 9 योजना ( E ) तथा लाभांश के परिमाण निर्भर करते है net distributable सुर्प्लुस पर जो की कंपनी के फंड रेकॉर्ड पर नियुक्त होते है .
Rane Holdings - ने आपने पोस्ट की स्तातुस के बारे मे बताया
Ind Global Corporate Finance Pvt Ltd ने बताया की कंपनी के मेनेजर ने एक प्रस्ताव रखते हुए बताया की ईस प्रस्ताव मे कंपनी के कुछ अतिरिक्त आधिकारी भी शामिल है जिनके नाम निम्लिखित है ।Mr. L LakshmanMr. L GaneshL Lakshman (HUF)L Ganesh (HUF) Mr। Harish Lakshman (Acquirers) तथा Mrs. Pushpa LakshmanMr. Vinay LakshmanMrs. Meenakshi GaneshMs. Aparna GaneshMr. Aditya GaneshMrs. T G SaraswathyMrs. Vanaja AghoramMrs. Shanthi NarayanMrs. Saroja रमणMrs. Ranjini R इयेरMrs. Geetha Raman SubramanyamMrs. Rathika R Sundaresanतथा Mr. T G G Raman(Persons Acting in Concert or PACs)ईन सब ने पोस्ट प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए निर्गमित किया तथा लोक्ज्निक विज्ञापन का भी प्रयास किया जो भी Rane Holdings Ltd के सामान्य शरेहोल्देर है उनके लीय , जो की कंपनी के पुनरारम्भ तथा समुच्चयबोधक कंपनी के लोक सार्वजनिक प्रकाशन ( P A ) के अंतर्गत है जो कि 1 ,मार्च,2007 को बनी थी तथा लोगो के लीय यह 23,अप्रील,2007 को लागु की जाएगी । कंपनी ने यह भी कहा कि जो शर्त आभी लागू नही कीय गई जल्दही एक परिणाम पत्र मे लागु की जाएगी ।
Allianz Capital - बोर्ड मीटिंग का परिणाम
Allianz Capital & Management Services Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स कि जो मीटिंग 8,जून,2007 को हुई थी । उस मीटिंग मे यह निर्णय लीया गया कि व्यवसाय के कार्य मुल्तवी की दत्तकग्रहण कंपनी के सालाना निर्माण कार्यों के लेखे के कारण तथा कंपनी लाभाश की संस्तुति पर कार्य करेगी । ईस कार्य मुल्तवी के बाद कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स ने आग्ली बोर्ड मीटिंग के बारे मे कुछ नही बताया निर्भेर कर्ता है कंपनी के लाभांश सुपरिचय को पृथक पृथक करने पर ।
8,जून,2007 को FII Activity
कंपनी के ठोस खरीदे सामान्य शेयर 1646.10 रुपय (करोड़ मे ) , तथा ठोस उधार खरीदे 39.60 रुपय (करोड़ मे ) मे थी । कंपनी के ठोस बिका सामान्य शेयर 1869 रुपय (करोड़ मे ), तथा ठोस उधार बिका 210.30 रुपय (करोड़ मे ) मे थे । सामान्य शेयर पर निवेश 222.90 रुपय (करोड़ मे ),तथा उधार सामान्य शेयर पर निवेश 170.70 रुपय (करोड़ मे ) मे ।
Friday, 8 June 2007
ओ बी सी - सी एम डी कि नियुक्ति
ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कोम्मेर्स ने सूचित किया है की केंद्रीय सरकार ने श्री. आलोक कुमार मिश्रा, जो अभी केनरा बैंक के प्रबंध्कारिनी दिरेक्टेर को सभापति और प्रबंध निर्देशक बैंक का पांच वर्ष के लीये अपनी पोस्ट को सँभालने और या पहले आज्ञा जो पहले हो कि तीथी से शुरू करेंगे। श्री. आलोक मिश्रा सभापति और प्रबंध निर्देशक बैंक को सँभालने का सोच रहे है जो 4 जून 2007 को लागू हुआ था।
श्रीराम सिटी यूनियन ने अन्तिम लाभांश की सलाह दी
श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड ने बताया है की 15 जून 2007 को कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर की मीटिंग अन्य विषयो के साथ-साथ निम्नलिखित ओकर व्यापार करने के लीये होगी:1. वर्ष 31 मार्च 2007 की समाप्ति के लीये कंपनी के परिक्षिक खाते को मान्यता देने के लीये।2. 2006-07 वर्ष के लीये शेयर्स धाराको के लीये अन्तिम एकुइटी लाभांश के अनुशंसा पर विचार करने के लीये होगी।
रबड़ ने नीची प्रवृति देखी
अन्तराष्ट्रीय रबड़ मुल्य के ७ जून को दूसरे गिरावट से भौतिक भाव का अव्मन्दन। भौतिक सामने पर मुल्य फिसले। कोट्टायम और कोची पर शीट रबड़ क्रमशः 85.75 रुपये और 85.50 रुपये किलो ग्राम से 85 रुपये पर गिरा। ऍन एम सी ई पर RSS 4 के लीये जून अनुबंध 85.40 (86.64) रुपये से, जुलाई में 87.89 (88.33) रुपये से, अगस्त 87.97 (88.43) रुपये से और सितम्बर 85.40 (86.16) रुपये प्रति किलो ग्राम से गिरा। एम सी अक्स पर जून अनुबंध RSS 4 के लीये 85.39 (85.64) किलो ग्राम से गिरा। तोकोम पर RSS 3 अपनी जुलाई फ्युचार्स 283.6 येन से 277.9 येन (93.14 रुपये) तक गिरा। स्पॉट में बैंकॉक पर RSS 3 95.72 रुपये से 95.64 रुपये फिसला। स्पॉट मुल्य (रुपये/किलो ग्राम) थे: RSS-4: 85 (85.75); RSS-5: 83.25 (84.25); ungraded: 82 (83); ISNR 20: 83 (84) और latex 60 प्रतिश्त : 60 (61।05)
एस बी आई एम एफ ने एस बी आई अवसंरचना फंड सीरीज़ ई की बंद होने की तीथी आगे कर दी गई
एस बी आई फंड मनाफेमेंत प्रायवेट लिमिटेड ने 6 जून को कहा, यह एस बी आई अवसंरचना फंड सीरीज़ आई की अन्तिम तीथी तीन दिन से ब्ढ़ा दी है। तीन वर्षीय सीमित अवधि एकुइटी फंड 11 मई को पर्मानिकरण के लीये खुले है। फंड घर ने मुल्य 197 बिल्लिओं रुपीस के अस्सेट्स मई के अंत में प्रबंध किये है, मुचुअल फंड संघ से डाटा इंडिया में दीखा।
Thursday, 7 June 2007
बी एस एल - बोर्ड मीटिंग का परिणाम
बी एस एल लिमिटेड ने बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर और उनकी मीटिंग 30 अप्रैल 2007 को श्री. ए के चुरिवाल को अध्यक्ष और कंपनी का प्रबंध निर्देशक फिर से चुना गया था जो 1 सितम्बर 2007 से लागू होगा अगले पांच वर्ष के लीये, जिसकी शर्ते 31 अगस्त 2007 को समाप्त हो जायेगी और फिर से श्री. निवेदन चुरिवाल को कंपनी प्रबंध्कारिनी दिरेक्टेर चुना गया जोकि 26 जुलाई 2007 को लागू होगा अगले पांच वर्ष की समयावधि के लीये जिसकी शर्ते 25 जुलाई 2007 को समाप्त हो जायेगी।
JM वित्तीय परस्पर योजना पर ऋण अंतराल फंड ,
JM Financial Asset Management Pvt. Ltd ने बताया की कोमप्न्य ने 6 , जून से India's market के प्रबन्ध कर्ता जो कि संचिका प्राथमिक कागज़ातो पर निर्भर करते है उसके ऋण अंतराल फंड पर । JM अंतराल फंड मे न्यूनतम 10 % पूंजी परिसम्पत्ति जो कि बाजार द्रव्य साधन तथा शेष ऋण साधन , फंड घर ने खा था कि यह सुब एक ऑफर प्रलेख मे है । फंड घर ने यह भी बताया की फंड घर ने नियंत्रित परिसम्पत्ति करते हुए निम्लिघित मूल्य के मई के अंत तक के फंड की सौदाभिमुखी संसाधन समय को स्थिर करने के लीय ( 3,800 करोड़ ( 938 मिलियन $ ) ) । ईस के अतिरित कंपनी ने फंड कि प्रविष्टि पर कोई अभियुक्ति नही है तथा गमन पर 1 % का भुक्तन है जो की प्रतिदान अवधि तथा आंय निश्चित सौदाभिमुखी अवधि पर नियंत्रित रहेगा ।
Banswara Syntex Ltd ने किताब का संवरण स्थिर किया लाभांश के भुक्तन के लीय ,
Banswara Syntex Ltd ने बताया की कंपनी के शरेस स्थानांतर किताब तथा सदस्यों के रजिस्टर 04 , अगस्त , 2007 से 08 , अगस्त , 2007 तक बंद रहेगे कियोकी कंपनी की सालाना सार्वत्रिक मीटिंग है जो की ( 08 , अगस्त , 2007 ) को होगी तथा कंपनी आपने का लाभांश भुगतान करेगी ।
कोटक महिंद्रा एम एफ ने दस्तावेज प्रस्तुत किये
कोटक महिंद्रा मुचुअल फंड ने एक्सचेंज त्रदेद फंड ने प्रस्तुत दस्तावेज संचिका, सेबी के साथ कोटक बैंकिंग ई टी एफ। निरंतर सव्रूप योजना सी ऍन एक्स बैंक इंडेक्स की कार्यवाही बैंक्स के श्येर्स अपने कोर्पुस के 90 प्रतिश्त में निवेश के द्वारा। रूपया बाज़ार सेकुरितिएस में निवेश 10 प्रतिश्त से सीमित हो गया। योजना की ईकईयां ऍन एस ई और साथ के साथ बी एस ई में सूचीबद्ध है। इस समय में, जयादा अंतर्वाह फ़्लेक्षि उधार में, लिकुइड और छोटा सत्र फ्लोतेर फंड ने कोटक महिंद्रा मुचुअल फंड के प्रबंधक के अन्तर्गत मई में 30 प्रतिश्त से 16723 करोड़ रुपये उठाएँ।
Wednesday, 6 June 2007
जी ई आई इन्दुस्त्रिअल ने मुल्य 350 मिलियन रुपये का निर्यात आर्डर सुरक्षित किया
जी ई आई इन्दुस्त्रिअल स्य्स्त्म लिमिटेड ने बताया है की कंपनी, पूर्व काल में जी ई आई हमों इंडस्ट्रीज लिमिटेड जानी जाती है ने हाल ही में सोलर टरबाइन आई ऍन सी, यु एस ए से 350 मिलियन रुपये का आर्डर पकडा है, प्रोसेस गैस कुलेर्स और लुबे तेल कुलेर्स, कोम्प्रेस्सोर पैकेज के लीये ओमान गैस कंपनी, ओमान से। इस पैकेज में उच्च दबाव कोम्प्रेस्सोर कुलेर्स और इंजन लुबे तेल कुलेर्स साम्मिलित है।
यु टी आई एम एफ ने लाभांश घोषित किया
यु टी आई लाभांश यिएल्ड फंड ने ८ प्रतिश्त कर मुक्त लाभांश (10 रुपये फेस वेल्यू पर 0.80 प्रति इकाई) घोषित किया। लाभांश के लीये रेकॉर्ड तीथी 8 जून 2007 है। वितीय वर्ष 2006-07 के दौरान, यु टी आई लाभांश यिएल्ड फंड ने कुल 21 प्रतिश्त (10 रुपये फेस वेल्यू पर 2.10 प्रति ईकाई ) का लाभांश घोषित किया। सारे ईकाई धारक जो यु टी आई लाभांश यिएल्ड फंड के लाभांश ओप्शन के अन्तर्गत 8 जून 2007 को पंजीकृत हुए है इस लाभांश के योग्य है। इसी प्रकार निवेशक जिन्होंने योजना का लाभांश ओप्शन रेकॉर्ड तीथी पर या पहले संयुक्त किया है लाभांश के योग्य है।
किम्बतोर चाय नीलामी ने उचित माँग देखी
साप्ताहिक चाय नीलामी संचालन पर प्रस्ताव पर घनत्व चाय ट्रेड एसोसिएशन ऑफ़ किम्बतोर पिछले हफ्ते 6.20 लाख किलो ग्राम से और चार लाख किलो ग्राम से ऊपर, 2.10 लाख किलो ग्राम के लीये पत्ती ग्रेड लेखांकन के साथ। ऑर्थोडॉक्स पत्ती ग्रेड ने उचित माँग की सूचना दी। आन्तरिक पूछ-ताछ सारी पत्ती ग्रेड से सीमित थी और मुल्य 2-3 रुपये किलो ग्राम फिसले कुछ आहरण के साथ। एच एल एल का परिचालन चुने हुए मध्यम किस्म सी टी सी पत्ती ग्रेड पर। निर्यातक बडे पर सक्रीय थे, बोल्देर्स गरेडस और बडे ब्रोकेंस। आन्तरिक माँग चुनी हुई थी। सी टी सी डस्ट के लीये नीचे सत्र पर उचित माँग थी। ऊंचे मुल्य, अचि पेय चुनना अनियमित थे, कुछ आहरण के साथ 1-2 रुपये से उदृत आसान।
बेनारेस होटल बोर्ड ने लाभांश की सलाह दी
बेनारेस होटल्स लिमिटेड ने सुचीत किया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर और उनकी मीटिंग 1 जून 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ 100 प्रतिश्त का लाभांश या 10 रुपये प्रति शेयर, एकुइटी शेयर पर 10 रुपये प्रति (पिछले वर्ष का लाभांश 85 प्रतिश्त पर) सलाह देने के लीये होगी। लाभांश की राशी 130 लाख रुपये होगी। लाभांश अगर शेयर धारक के द्वारा कंपनी की आने वाली वार्षिक साधारण सभा में मान्यता प्राप्त कर लेता है तो लाभांश के लीये प्रावधान चुकाय्गा।
Tuesday, 5 June 2007
सारदा प्ल्य्वूद - डाक संबंधी मत्पेतिका
सारदा प्ल्य्वूद इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बताया है की कंपनी के सदस्य डाक संबंधी मत पेटिका के जरिये विशेष प्रस्ताव जारी किया, बोर्ड के प्रस्ताव पर अधिकार देना और या 6,40,000 परिवर्तनीय वारंट ओप्शन लेना या प्रस्ताव पर्मानित करना और समान संख्या के कंपनी के एकुइटी श्येर्स 10 रुपये प्रति नकदी कच्कू फिस्क्ल सेर्विसस लिमिटेड पसंदिद बटाई के जरिये, नियम और शर्ते आवश्यक बहुमत के साथ।
रबड़ कम घनत्व पर गिरा
तोकोम में सीमांत बेहतर 4 जून को भौतिक रबड़ बाज़ार उत्साहित हुआ। पिछले हफ्तांत में कोट्टायम और कोची में 86 रुपये किलो ग्राम के विरूद्व क्रमशः 85.75 रुपये और 85.50 रुपये से शीट रबड़ RSS 4 गिरा। ऍन एम सी ई पर रबड़ फ्युच्र्स गिरा। जून अनुबंध RSS 4 के लीये 85.90 (87.41) रुपये से , जुलाई 87.07 (87.90) रुपये से, अगस्त 86.80 (87.34) रुपये से और सितम्बर अनुबंध 84.59 (85) रुपये प्रति किलो ग्राम से तय हुआ। एम सी एक्स पर जून अनुबंध हफ्तांत वितरण 85.80 (86.53) रुपये किलो ग्राम था। तोकोम पर RSS 3 के लीये जुलाई फ्युच्र्स 285 येन से 285.7 येन (94.79 रुपये) बेहतर हुआ। बैंकॉक में ग्रेड 97.10 रुपये से 96.15 रुपये पर हफ्तांत हुआ। स्पॉट मुल्य (रुपये/किलो ग्राम) थे: RSS-4: 85.75 (86); RSS-5: 84 (84.50); ungraded: 82.75 (83); ISNR 20: 83.75 (84) और latex 60 प्रतिश्त : 61.05 (61.05)
मुचुअल फंड ने मुल्य 101 करोड़ कि एक़ुइतिएस् मोप अप की
मुचुअल फंड ने शुकर्वार, 1 जून 2007 को 101.20 रुपये के श्येर्स ख़रीदे। मुचुअल फंड ने कुल 517.20 करोड़ रुपये की ख़रीद की, जबकि उनकी कुल बिक्री 416 करोड़ रुपये उस दिन थी। मुचुअल फंड ने इंडियन एकुइटी मार्केट में वितीय वर्ष मार्च २००७ कि समाप्ति पर 9062.34 करोड़ रुपये से पम्पित हुआ।
सुमेधा फिस्क्ल सभा लाभांश पर विचार करने के लीये
सुमेधा फिस्क्ल सेर्विसस लिमिटेड ने बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर कि मीटिंग 16 जून 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ निम्नलिखित पर विचार करने के लीये होगी:1. वितीय वर्ष 31 मार्च 2007 कि समाप्ति के कंपनी के वार्षिक खाते को मान्यता देने के लीये।2. लाभांश की घोषणा पर विचार करने के लीये।3. कंपनी के परिक्षिक वार्षिक परिणाम 31 मार्च 2007 वर्ष कि समाप्ति पर विचार करने के लीये।
Monday, 4 June 2007
हाई एनेर्ग्य सभा लाभांश पर विचार करने के लीये
हाई एनेर्ग्य बत्तेरिएस इंडिया लिमिटेड ने बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर कि मीटिंग 9 जून 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ निम्नलिखित पर विचार करने के लीये होगी:1. कंपनी 31 मार्च 2007 के वर्ष की समाप्ति पर परिक्षिक खाते को मान्यता और उसपर विचार करने के लीये होगी। 2. लाभांश अगर कोई है तो उसपर सलाह देने के लीये और विचार करने के लीये होगी। 3. कंपनी कि 46 वीं वार्षिक साधारण सभा की तीथी तय करने के लीये होगी।
जैहिंद प्रोजेक्ट्स - बोर्ड मीटिंग का परिणाम
जैहिंद प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर कि मीटिंग 1 जून 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ 10 रुपये प्रति एकुइटी श्येर्स 10,00,000 कि बटाई के लीये कुल ३१ रुपये प्रति शेयर पर प्रीमियम के कुल 4,10,00,000 रुपये के पसंदिद आधार पर निम्नलिखित प्रोमोटर या नॉन प्रोमोटर ग्रुप जिन्होंने कुल सालाना प्रीमियम राशी मिली हुई है: श्री. प्रकाश एल हिंदुजा जे टी गौरव पी हिंदुजा (प्रोमोटर): 20,00,000 श्येर्स बांटे,श्री. प्रकाश एल हिंदुजा जे टी श्री. दिनेश एल हिंदुजा (प्रोमोटर) : 20,00,000 श्येर्स बांटे, श्री मति. नीता पी हिंदुजा जे टी श्री. प्रकाश एल हिंदुजा के साथ (प्रोमोटर ग्रुप): 2,00,000 श्येर्स बांटे, गौरव प्रकाश हिंदुजा (प्रोमोटर ग्रुप): 1,00,000 श्येर्स बांटे।
इंडिया के महत्वपूर्ण ग्रौंद मिर्च के निर्यातक फ़्रांस के लीये
इंडिया 2006 के दौरान फ़्रांस के सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण कलि मिर्च देने वाला था जो 26 प्रतिश्त का अंश दान किया चाइना और वियतनाम को छोड़ते हुए निर्यात लगभग प्रति 10 प्रतिश्त। फ़्रांस दूसरा सबसे बड़ा देश है जर्मनी के बाद यूरोप में काली मिर्च की खपत के लीये। 2006 के दौरान इसने 9,469 टन काली मिर्च आयत की, जिसमे 7,762 टन सारी काली मिर्च और 1,708 टन ग्रौंद काली मिर्च मिली हुई थी। कुल आयात 2006 में 2005 से थोडा जयादा था। वियतनाम महत्वपूर्ण कारण था, काली मिर्च का कुल 42 प्रतिश्त आयात फ़्रांस से ब्राजील के 18 प्रतिश्त छोड़कर। इन्दोनेसिया और इंडिया लगभग प्रति सात प्रतिश्त जूटाते है।
काश्यप तेच्नोलोगीएस - 10 जून 2007 को बोर्ड मीटिंग है
काश्यप तेच्नोलोगीएस लिमिटेड ने सूचित किया है कि 10 जून 2007 को कंपनी की बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर की मीटिंग अन्य विषयो के साथ-साथ प्रोमोटर को पसंदिद आधार पर एकुइटी श्येर्स के बटाई के प्रस्ताव पर, सामरिक निवेशक, ज़्यादा नेत्वोर्थ इन्दिविदुअल्स आदि, यह देखने के साथ फंड को बढाने पूंजी वय्य लाभ कि तरफ या नए में विलियन या नई तकनिकी कंपनी पर विचार करने के लीये होगी। बोर्ड ने अतिरिक्त साधारण सभा मीटिंग के संयोजन के लीये नोटिस,तीथी, समय और जगह पर तय और विचार भी कर लिया है।
Saturday, 2 June 2007
रबड़ के मुल्य गिरे
1 जून को भौतिक रबड़ के मुल्य गिरे। कोट्टायम और कोची में शीट रबड़ RSS 4 क्रमशः 87.50 रुपये और 87.25 रुपये किलो ग्राम से 86.75 रुपये गिरा। ऍन एम सी ई पर आगे रबड़ फ्युच्र्स हफ्ता बंद था। RSS 4 के लीये जून अनुबंध 86.74 (87.74) रुपये से, जुलाई 87.74 (88.56) रुपये से , अगस्त 87.30 (87.97) से और सितम्बर 84.90 (85.40) प्रति किलो ग्राम से उदृत हुआ। एम सी एक्स पर जुलाई अनुबंध 88.55 (88.32) रुपये प्रति किलो ग्राम पर समाप्त हुआ। स्पॉट मुल्य (रुपये/किलो ग्राम) थे: RSS-4: 86.75 (87.50); RSS-5: 85.50 (86.50); ungraded: 84.50 (85.50); ISNR 20: 85.25 (86.25) और latex 60 प्रतिश्त : 61.05 (62.10)
मुचुअल फंड ने एक़ुइतिएस् में खरीदारी बढ़ाई
भौतिक मुचुअल फंड 30 मई 2007 को तेजी से बढ़ा। उन्होने कुल मुल्य 354.70 करोड़ रूपए के शेयर्स ख़रीदे 29 मई 2007 की तुलना में 4.20 करोड़ रुपये का कुल आउट फलो था, जबकि उनकी कुल बिक्री उस दिन 519.50 करोड़ रुपये थी। इस महीने में अब तक (30 मई तक), मुचुअल फंड इंडियन एकुइटी बाज़ार में 1783.09 करोड़ रुपये के खरीदार रहे। मुचुअल फंड वितीय वर्ष मार्च 2007 की समाप्ति में इंडियन एकुइटी बाज़ार में 9062.34 करोड़ रुपये से पम्पित हुआ।
युनाइतेअद् स्पिरिट्स - दिरेक्टेर में बदलाव
युनाइतेअद् स्पिरिट्स लिमिटेड ने निम्नलिखित के बारे में बताया है: श्री. सुधिंदर कृशन खन्ना को कंपनी का अतिरिक्त दिरेक्टेर नियुक्त किया है जो 1 जून 2007 से लागू होगा, और श्री. पी के काकोडकर जो कंपनी के दिरेक्टेर थे उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया जो कि 1 जून 2007 से लागू होगा। इस कारण से श्री. पी के काकोडकर ने भी इस्तीफा दिया और शेयर धारक सदस्य या निवेशक दुख्हेतु कमेटी, लेखा परीक्षण कमेटी और दिरेक्टेर कि पारितोषिक कमेटी को छोड़ रहे है जो 1 जून 2007 से लागू होगा। श्री. एम आर दोरैस्वम्य इयेंगर जो कंपनी के दिरेक्टेर है उनको शेयर धारक सदसय या निवेशक दुख्हेतु कमेटी के लीये चुना गया है जो कि 1 जून 2007 से लागू होगा।
अल्बेर्ट डेविड - 9 जून 2007 को बोर्ड मीटिंग है
अल्बेर्ट डेविड लिमिटेड ने सूचित किया है कि 9 जून 2007 को कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर की मीटिंग अन्य विषयो के साथ-साथ कंपनी के एकुइटी शेयर्स को इशू करने कि सिवा अधिकार इशू पहले जारी करने पर विचार करने के लीये होगी। इस इशू के नियम जो और जब तय होंगे तब बताये जायेंगे।
Friday, 1 June 2007
NIIT - ने सामान्य शेयर का विभाग किया
NIIT Ltd ने बताया की कंपनी की जो मीटिंग 31 , मई , 2007 को होई थी उस मे कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स ने सामान्य शेयर का विभाग करते हुए कंपनी के 2,188,000 सामान्य शेयर जो की प्रति 10 रूपे के होगे जिंस का अधिमूल्य प्रति 190 रूपे होगा . Intel Capital (Cayman) पालिका ने बताया की कंपनी ने USD 10,००० मे से 1000 FCCBs का सम्परिवर्तन किया है जो की USD अग्ग्रेगातिंग 10,000,000 समनुरूपता है जो के FCCBs. की आवृत्ति शर्तें पर निर्भेर करते है ।
Kotak Mahindra Bank ने किताब का संवरण स्थिर किया अन्तिम लाभांश के लीय
Kotak Mahindra Bank Ltd ने बताया की कंपनी के शरेस स्थानांतर किताब तथा सदस्यों के रजिस्टर 26 , जून , 2007 से 05 , जुलाई , 2007 तक बंद रहेगे कियोकी कंपनी की सालाना सार्वत्रिक मीटिंग है जो की ( 05 , जुलाई , 2007 ) को होगी तथा कंपनी आपने का लाभांश भुगतान करेगी ।
बी ई एम एल - दिरेक्टेर्स में बदलाव
भारत एअर्थ मोवेर्स लिमिटेड ने सिचित किया है कि श्री. एम पूंगावानाम को भारत सरकार के द्वारा कंपनी का दिरेक्टेर नियुक्त किया गया है। शरी. एम पूंगावानाम ने दिरेक्टेर का प्रभार ले लिया है। आगे कंपनी ने बताया है कि श्री. आर सी सुथार ने कंपनी के बोर्ड से उमर के आधार पर दिरेक्टेर पद से छोड़ दिया है, आगे श्री. ऍन के श्रीनिवासन दिरेक्टेर (रेल और मेट्रो व्यापार) होंगे दिरेक्टेर (मार्केटिंग) के विरूद्व।
लोटस इंडिया मुचुअल फंड ने मजबूत रिटेल ग्रोथ स्थापित की है
6 महीने के विस्तार में, लोटस इंडिया अस्सेत मनागेमेंत कंपनी प्रायवेट लिमिटेड ने भारत के पार सबसे बड़ा रिटेल पद चिन्ह स्थापित किया है। लोटस इंडिया ए एम सी, इस वक्त देश के पार 52 जगह पर उपस्थित है और 2007 के ख़त्म होने तक 100 का लक्ष्य है। लोटस इंडिया अस्सेत मनागेमेंत कंपनी प्रायवेट लिमिटेड 108 जगह पार सी ए एम एस नेत्वोर्क अपने ग्राहको को सुविधा देने तथा आवेदन सवीकार करने के लीये इस्तेमाल कर रही है। उनके पास चुनी हुई ऑनलाइन चानेल्स के साथ सांठ घांट है जिसने लोटस इंडिया मुचुअल फंड की वस्तुएं ऑनलाइन बेचने के लीये सवीकार कर लिया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)