Monday, 9 July 2007

माउन्ट एवरेस्ट- 12 जुलाई 2007 को बोर्ड मीटिंग है

माउन्ट एवरेस्ट मिनेरल वाटर लिमिटेड ने सूचित किया है की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर और उनकी मीटिंग 12 जुलाई 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ टाटा चाय लिमिटेड को एकुइटी श्येर्स बाटने और प्रावधान को पास करने के नियम श्येर्स धारको द्वारा अपनी 2 जुलाई 2007 को हुई अतिरिक्त साधारण सभा में विचार करने के लीये।

No comments: