Thursday, 5 July 2007
श्रेयांस इंडस्ट्रीज - ए जी एम का परिणाम
श्रेयांस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सूचित किया है कि कंपनी की वार्षिक साधारण सभा के सदस्यों की मीटिंग 4 जुलाई 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ निम्नलिखित महत्वपूर्ण प्रावधान को पास करने के लीये होगी:1) वित्तीय वर्ष 2006-07 के लीये कंपनी के वार्षिक खातो को मान्यता देने के लीये। 2) श्री. रजनीश ओसवाल को तीन वर्ष के लीये कंपनी का अध्यक्ष और प्रबंध निर्देशक फिर से नियुक्त करने के लीये जोकि 1 अगस्त 2007 से लागू होगा। 3) श्री. विशाल ओसवाल को तीन वर्ष के लीये कंपनी का उपाध्यक्ष और प्रबंध निर्देशक फिर से नियुक्त करने के लीये जोकि 1 अगस्त 2007 से लागू होगा। 4) पसिंदिद आधार पर 27,50,000 पूर्णतः परिवर्तनीय वारंट्स को इशू करने के लीये। ऊपर के अलावा महत्वपूर्ण प्रावधान सदस्यों ने श्री. कुनाल ओसवाल नियुक्त करने के लीये और श्री. आर. सी. सिंघल और डा. (श्री मति) एच के बाल को उत्तरदायी निर्देशक जो दौर में सेवा निर्वित हो के लीये होगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment