ए सी सी लिमिटेड ने सूचित किया है कि दीनांक 5 जुलाई 2007 को पास किया हुआ सर्कुलर प्रस्ताव के अनुसार होगा, श्येर्स धारक/ निवेशक कमिटी बोर्ड की द्वारा: 6,725 श्येर्स कर्मचारी स्टॉक ओप्शन विभिन्न ई एस ओ एस के अन्तर्गत: ई एस ओ एस 2001 : 175 श्येर्स ई एस ओ एस 2002 : 800 श्येर्स ई एस ओ एस 2003 : 950 श्येर्स ई एस ओ एस 2004 : 4,800 श्येर्स इसी कारण से, कंपनी की पेड अप श्येर कैपिटल 18,73,85,363 श्येर्स से 18,73,92,088 श्येर्स 10 रूपये प्रति के फेस वैल्यू उस तीथी पर।
No comments:
Post a Comment