Monday, 30 July 2007

ऍन टी पी सी ने अन्ना युनिवर्सिटी, चेन्नई के साथ एम ओ यू पर हस्ताक्षर किये

नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बताया है कि मेमोरंडम ऑफ़ अन्द्र्स्तान्दिंग 29 जुलाई 2007 को कंपनी और अन्ना युनिवर्सिटी, चेन्नई के बीच ज्ञान बटाई और प्रमोट रिसर्च और विकास को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के सहयोग के लीये हस्ताक्षर हुए है। एम ओ यू के अनुसार कंपनी और ए यू सी सहयोग देगी और मुचुअल इन्त्र्स्त के शेत्र में रिसर्च ऎंड विकास में प्रमोट करेगी, शिक्षा प्रोग्राम ए यू सी द्वारा संचालित मुचुअली अभिज्ञात रूचि के शेत्र में और ऍन टी पी सी केंद्र ऑफ़ एक्सिलेंस ईन एनेर्जी स्टडीज़ को स्थापित को कायम रखने के लीये।

No comments: