Friday, 6 July 2007
मुचुअल फंड एक़ुइतिएस् में बेचने कि प्रणाली में
मुचुअल फंड ने लगभग 427.20 करोड़ के श्येर्स 4 जुलाई 2007 को बेचे। उन्होने 3 जुलाई 2007 को कुल मुल्य 54.80 करोड़ रुपये के श्येर्स ख़रीदे। मुचुअल फंड के नेट आउट फ्लोव 4 जुलाई 2007 को 427.20 करोड़ रुपये कुल 529.70 करोड़ रुपये की ख़रीद और कुल 957 करोड़ रुपये की बिक्री का परिणाम है। बी एस ई 30- श्येर सेंसेक्स 14,880.24 पर 73.73 पोईन्ट्स या 0.50 प्रतिश्त उठा, उस दिन हर समय उच् बंद हुआ। मुचुअल फंड ने जुलाई महीने के पहले के शुरू के दिनों में मुल्य 602 करोड़ रुपये की एक़ुइतिएस् बेचीं, 4 जुलाई 2007 तक वित्तीय वर्ष मार्च 2007 की समाप्ति में मुचुअल फंड ने भारतीय एकुइटी बाज़ार में 9062.34 करोड़ रुपये से पम्पित हुआ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment