Monday, 23 July 2007

बिनायक टैक्स - बोर्ड मीटिंग का परिणाम

बिनायक टैक्स प्रोसस्सोर्स लिमिटेड ने बताया है की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स और उनकी फिर से तय हुई मीटिंग 20 जुलाई 2007 (पहले मीटिंग 21 जुलाई 2007 को तय हुई थी), में अन्य विषयो के साथ-साथ 1,80,000 पूर्णतः पेड अप एकुइटी श्येर्स 150 रुपये प्रति श्येर के मुल्य पर, 28 नवंबर 2006 में हुई अतिरिक्त साधारण सभा में सदस्यों को दिए हुए अधिकारो के अनुसार और 28 नवंबर 2006 में बोर्ड द्वारा पास हुए प्रावधान के द्वारा और 9 जुलाई 2007 में बोम्बय स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड द्वारा प्राप्त हुए ईन्प्रिन्सिपल मान्यता के अनुसार बटाई करने के लीये होगी।

No comments: