Tuesday, 17 July 2007
Moving Picture - बोर्ड मीटिंग का परिणाम घोषित ,
Moving Picture Company India Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की जो मीटिंग 16 ,जुल्ली,2007 को हुई थी । उस मीटिंग मे कंपनी ने कुछ बातो पर निर्नेय लिया जेसे की कंपनी ने बताया की जो 50,00,000 सामान्य शेयर जो की 10 /-रूपे प्रति होगे तथा 29,90,000 परिवर्तनीय वॉरंट प्रकाशित किये है जो कि निम्लिखित दस्तावेदो पर निर्भर करते है । यह वॉरंट उस व्यक्ति को दिया जाए गा जो की अधिमान्य रूप से निर्धरिक्त अनुरूपता कृतसंकल्प SEBI (DIP) की नीतिगत तथा कंपनी के बाकी नियम और विनियम का पालन करता हो ।इस के अतरिक्त कंपनी ने यह भी बताया की कंपनी के प्रोमोटर ग्रौप्स मे 15,00,000 शरेस तथा 12,90,000 वॉरंट प्रकाशित किय । कंपनी ने यह भी बताया की Consolidated Securities Ltd (Strategic Investor) के 35,00,000 शरेस तथा 17,00,000 वॉरंट पू आपना नेवश किया ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment