Saturday, 7 July 2007

क्कोरामान्देल समेंट्स - बोर्ड मीटिंग का परिणाम

क्कोरामान्देल समेंट्स लिमिटेड ने बताया है की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर और उनकी मीटिंग 6 जुलाई 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ निम्नलिखित तय करने और विचार करने के लीये हुई थी: बोर्ड ने 30,00,000 एकुइटी श्येर्स 10 रुपये प्रति के पसिंदिस आधार पर प्रोमोटर को बाटने के लीये। बोर्ड ने 41,96,790 परिवर्तनीय वारंट प्रोमोटर / प्रोमोटर ग्रुप में पसिंदिद आधार पर बाटने के लीये होगी।

No comments: