Thursday, 5 July 2007
Coonoor ने चाय परिमाण का अभिलेख करते हुए साक्ष्य नीलामी की घोषणा की ,
Coonoor: ने बताया की चाय का परिमाण 12.62 लाख किलो है जिंस का नामावली सेल इकाई :27 है Coonoor चाय के कारोबार संस्था ( CTTA )की बेथाक्जो की 5,जुल्ली तथा 6,जुल्ली को होगी । इस बार 2007 मे बहुत ही बडी परिमाण की योजना पर प्रस्तुत किया जाने वाला है । इस बार 20,000 किलो जादा है पिछले सप्ताह से भी जादा है । कुल परिमाण पिछले साल से लगभग 1.2 लाख किलो आधिक होने की सम्भावना है तथा इस ही के साथ साथ कम्पनी ने यह भी बताया की Company इस बार मर्क्त्तिंग मे भी भुत अधिक धयान कर रही है ( CTTA )ने आपने वाट के दर भी कम कीया है । कंपनी ने बताया की कुल खपत जो की 12.62 लाख किलो है जिंस मे से लगभग 8.69 लाख किलो तो लीफ ग्रेड कि चाय होती है तथा 3.93 लाख दुस्त ग्रेड की होती है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment