एस बी आई मुचुअल फंड ने एस बी आई उधार फंड श्रंखला के अन्तर्गत ऍन एफ ओ की घोषणा की है जोकि 60 दिनों का फंड है। यह प्रस्ताव 19 जुलाई 2007 से 23 जुलाई 2007 तक के लीये खुलेगा। एस डी एफ एस 60 दिनों के फंड में कम से कम 50,000 रुपये का निवेश है और इस फंड का ग्रोथ और लाभांश ओप्शन है। फंड निकास भार पर 1 प्रतिश्त ब्याज लगाएगा अगर निवेश समाप्ति की तीथी से पहले छुड़ाया गया।
No comments:
Post a Comment