श्री अल्लोय्स ऎंड स्टील लिमिटेड ने बताया है कि 24 जुलाई 2007 को कंपनी के अतिरिक्त साधारण सभा के सदस्यों की मीटिंग अन्य विषयो के साथ साथ निम्नलिखित पर विचार करने के लीये हुई थी:
1) 4473684 एकुइटी श्येर्स तक 10 रुपये प्रति के इशू करने के लीये और 263158 वारंट तक धारको को एक एकुइटी श्येर सुब्स्क्रिबे करने के लीये 10 रुपये प्रति, प्रति वारंट के लीये पसिंदिद अधार पर इनको इशू करने के लीये :
(I) एल बी इंडिया होल्डिंग मारीशस II लिमिटेड।
(ii) इन्फ्रास्त्रुक्टुरे विकास फाइनेंस कंपनी लिमिटेड।
(iii) एस ए बी ट्रेडिंग प्रायवेट लिमिटेड।
2. कंपनी का नाम SARDA ENERGY & MINERALS LIMITED बदलने के लीये, कंपनी के रजिस्ट्रार से मान्यता का विषय है।
3. श्री. जी डी मुन्द्र को कंपनी का पूर्ण समय के लीये दिरेक्टेर नियुक्त करने के लीये।
No comments:
Post a Comment