Tuesday, 31 July 2007
आई सी आई सी आई पृ एम एफ चाइल्ड केर फंड में एकुइटी विवरण बढाया
आई सी आई सी आई प्रुदेंशिअल अस्सेत मनागेमेंत कंपनी लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया है कि आई सी आई सी आई प्रुदेंशिअल चाइल्ड कारे प्लान - गिफ्ट प्लान 25 अगस्त से अब के 80 प्रतिश्त की तुलना में एक़ुइतिएस् में 100 प्रतिश्त का निवेश करेगी। फंड कम से कम 65 प्रतिश्त अस्सेत का एक़ुइतिएस् में और बाक़ी उधार और रूपया बाज़ार इंस्ट्रुमेंट्स में निवेश करेगी। अस्सेत प्रबंधक ने कहा कि जिन्हे यह बदलाव नही मानना वो अगस्त तक का भार बिना चुकाए जा सकते है। फंड घर ने कुल 436 बिलियन रुपये अस्सेत प्रबंध किये जून के अंत में इंडिया में दिखा मुचुअल फंड के असोसिअशन डाटा द्वारा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment