Wednesday, 4 July 2007

अरिधि हाई टेक - 5 जुलाई 2007 को बोर्ड मीटिंग है

अरिधि हाई टेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बताया है की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स की मीटिंग 5 जुलाई 2007 को निम्नलिखित व्यापार पर विचार करने के लीये होगी: महाराष्ट्र, कंपनी के रजिस्ट्रार द्वारा इन्कोर्पोरेशन का नया प्रमाण पत्र इशू का रेकॉर्ड लेने के लीये जोकि 5 जून 2007 को इशू हुआ था और 3 जुलाई 2007 को प्राप्त हुआ है कंपनी का नाम इन्दुस्विस्ता वेंचर्स लिमिटेड से बदलने के संधार्ब में। कंपनी के पंजीकृत दफ्तर को लोकल सीमा पर स्थानांतरित करने के लीये निम्नलिखित पते पर: बोम्बे मुचुअल चैम्बर्स (ऍन आर. बी एस ई), ए.डी. मार्ग, फोर्ट, मुम्बई

No comments: