Tuesday, 31 July 2007

पेनासोनिक कार्बन - बोर्ड मीटिंग का परिणाम

पेनासोनिक कार्बन लिमिटेड ने बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स और उनकी मीटिंग 18 जुलाई 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ कंपनी की बोर्ड मीटिंग में निम्नलिखित दिरेक्टेर्शिप में बदलाव के लीये हुई थी:
1) श्री. मित्सुरू कुरोकावा को कंपनी एक्ट 1956 की धारा 260 के अन्तर्गत अतिरिक्त दिरेक्टेर नियुक्त करने के लीये।
2) श्री. हिसो ओजोनोस के कंपनी के बोर्ड से अपनी दिरेक्टेर्शिप से इस्तीफा दिया जिसे कंपनी ने मान किया।
3) श्री. हरुहिको ओगामी, श्री. हिसो ओजोनो की जगह पर दिरेक्टेर नियुक्त किये गये।

No comments: