Monday, 30 July 2007
COINDIA आधारभूत सुविधाओ में 15 करोड़ रुपये डालेगा
कोइम्बटोर : कोइम्बटोर इन्द्स्त्रिअल आधारभूत सुविधाये एसोसिएशन ने 15 करोड़ रुपये सामूहिक आधारभूत सुविधाओ में इंजीनियरिंग इंडस्ट्री के लीये खर्च करने का तय किया है। प्रोजेक्ट इस वर्ष की समाप्ति तक पूरा हो जाएगा। सरोत के अनुसार, भौतिक पम्प और मोटर इंडस्ट्री 10 प्रतिश्त ग्रोथ स्तर जो 2004-05 में प्राप्त हुआ था देख पाना संभव था, निर्यात के साथ इस शेत्र से बढ़कर 2004 से ढाई गुना था। अब निर्यात 80 करोड़ रुपये है। ढलाई खाना ने पिछले दो सालो में 25 प्रतिश्त ग्रोथ देखी और इसकी तुर्नोवेर 2,000 करोड़ रुपये को पार करने में संभव है सीधे निर्यात इन्दुस्त्रिअल वाल्वेस 400 करोड़ रुपये पर चिन्ह है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment