Wednesday, 4 July 2007
रबड़ ने नीचे प्रवृति देखी
कोट्टायम: ३ जुलाई को स्पॉट रबड़ गिरा। कोट्टायम और कोची में RSS 4 74 रुपये किलो ग्राम से 73 रुपये किलो ग्राम तक गिरा। किसी भी ग्रेड के लीये कोई माँग दीखाई नही दे रही थी और इसलिये विक्रेता डरे हुए दिख रहे थे। एम सी एक्स पर रबड़ फ्युचार्स अगस्त अनुबंद के लीये नीचे प्रवृति पर दूबारा से 75 (75.42) रुपये किलो ग्राम पर उदृत हुआ। ऍन एम सी ई पर RSS 4 के लीये जुलाई अनुबंध 73.50 (73.99) पर, अगस्त 74.48 (74.89) रुपये पर, सितम्बर 74.50 (74.81) रुपये पर और अक्तूबर अनुबंध 74.49 (74.79) रुपये किलो ग्राम पर बंद हुआ। लेन देन 2,582 (2,822) लॉट था। स्पॉट मुल्य (रुपये/ किलोग्राम) थे: RSS-4: 73 (74); RSS-5: 70.50 (72.75); ungraded: 69 (70); ISNR 20: 70.50 (72.25) और latex 60 प्रतिश्त : 55.80 (56.85)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment