हिन्दी रूपान्तर
सिंगुर में नैनो प्रोजेक्ट के बढ़ते विरोध के बीच टाटा मोटर्स ने फैक्ट्री में काम बंद कर दिया है। टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने बताया कि कर्मचारियों पर हो रहे हमलों के बाद कर्मचारियों ने फैक्ट्री में काम बंद कर दिया है। कंपनी के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस की धमकियों के मद्देनजर यह फैसला किया गया है।
गौरतलब है कि सिंगुर में बुधवार को 400 एकड़ जमीन लौटाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने टाटा मोटर्स कार परियोजना के कर्मचारियों पर हमला किया था।
प्रोजेक्ट के विरोध के कारण टाटा मोटर्स में कामकाज जारी रखने के लिए एक नंबर गेट से मजदूर को प्रवेश करवाया जा रहा था। यही नहीं, तृणमूल कार्यकर्ताओं ने घेराव करते हुए प्लांट का कामकाज भी ठप करवा दिया था।
English Translation
Singur, shutdown at the Tata Motors small car project site continued for the fifth day today as the management did not consider the atmosphere conducive for normal work with the Trinamool Congress dharna entering its tenth consecutive day.
More than 400 acres of land was acquired for the Tata small car project in Singur
The Trinamool chief said she is ready for talks with the state government to solve the row over farmland acquisition.
सिंगुर में नैनो प्रोजेक्ट के बढ़ते विरोध के बीच टाटा मोटर्स ने फैक्ट्री में काम बंद कर दिया है। टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने बताया कि कर्मचारियों पर हो रहे हमलों के बाद कर्मचारियों ने फैक्ट्री में काम बंद कर दिया है। कंपनी के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस की धमकियों के मद्देनजर यह फैसला किया गया है।
गौरतलब है कि सिंगुर में बुधवार को 400 एकड़ जमीन लौटाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने टाटा मोटर्स कार परियोजना के कर्मचारियों पर हमला किया था।
प्रोजेक्ट के विरोध के कारण टाटा मोटर्स में कामकाज जारी रखने के लिए एक नंबर गेट से मजदूर को प्रवेश करवाया जा रहा था। यही नहीं, तृणमूल कार्यकर्ताओं ने घेराव करते हुए प्लांट का कामकाज भी ठप करवा दिया था।
English Translation
Singur, shutdown at the Tata Motors small car project site continued for the fifth day today as the management did not consider the atmosphere conducive for normal work with the Trinamool Congress dharna entering its tenth consecutive day.
More than 400 acres of land was acquired for the Tata small car project in Singur
The Trinamool chief said she is ready for talks with the state government to solve the row over farmland acquisition.
No comments:
Post a Comment