Tuesday, 2 September 2008

जेट ईंधन के दाम 16 फीसद घटे - सितम्बर 02 , 2008

हिन्दी रूपान्तर

जेट ईंधन की कीमतों में अब तक की सबसे बड़ी कटौती में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतें 16 फीसद से अधिक घटा दी हैं।

देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन के एक अधिकारी ने कहा कि तेल विपणन कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में जेट ईंधन की कीमतों में कमी का लाभ विमानन कंपनियों तक पहुंचाने के लिए कीमतें घटाने का कदम उठाया है।

एटीएफ की कीमतों में कमी से विमानन कंपनियों पर किराए घटाने का दबाव बढ़ेगा। ज्यादातर विमानन कंपनियों ने एक जून के बाद किराए में 18 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी कर दी थी। लेकिन पांच जून को जब तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में 3000 रूपए प्रति किलोलीटर से ज्यादा की कमी की तो विमानन कंपनियों ने किराए नहीं घटाए।

उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल बीपीसीएल और एचपीसीएल महीने में एक बार एटीएफ की कीमतों की समीक्षा करती हैं जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में जेट ईंधन की औसत कीमत पर आधारित होता है। एक सितम्बर से जेट ईंधन में कटौती के संकेत मिलने के बावजूद सभी विमानन कंपनियों ने अगले महीने से किराए बढ़ाने की घोषणा की

English Translation

Low-cost carrier Spicejet has started hedging its fuel risk on the Multi Commodity Exchange (MCX) platform in the wake of volatile fuel prices, chief financial officer Parthasarathi Basu said.

SpiceJet says no plans to cut air fares.The airline has appointed Karvy Comtrade Ltd as its broker, both companies said in a press release issued late on Monday.

SpiceJet to seek shareholders’ nod on warrants issueThe fuel risk is being hedged by participating in crude oil contract, which has very high correlation with aviation turbine fuel (ATF) prices, the brokerage said.

SpiceJet posts quarterly loss on jet fuel prices."We have designed a strategy which best suits Spicejet and are hedging on crude oil contracts traded on MCX," said Harish Galipelli, head of research, Karvy Comtrade Ltd.

ATF, which has a 95 per cent correlation with crude oil, accounts for about 40 per cent of an airline's runing cost.


No comments: