Wednesday, 3 September 2008

भारतीय रिज़र्व बैंक के राज्यपाल के रुप दुव्वुरी सुब्बराओ की नियुक्ति - सितम्बर 03 , 2008

हिन्दी रूपान्तर
1 सितम्बर 2008 को सरकार ने , वाई वी रेड्डी के स्थान पर भारतीय रिज़र्व बैंक के राज्यपाल के रूप वित्त मंत्री दुव्वुरी सुब्बराओ नियुक्त किया हैं ।
सुब्बाराव नए गवर्नर के रुप में पांच सितम्बर से कामकाज सम्भालेंगे।
वे भारतीय रिज़र्व बैंक के बईसवे राज्यपाल थे । डाक्टर सुब्बराओ की नियुक्ति 3 सालो के लिए हुई थी । डाक्टर सुब्बराओ कानपूर के आई आई टी और आई ए एस (1972 के ग्रुप के ) के सर्वोत्तम भूतपूर्व छात्र थे ।

English Translation

The government on Monday, 1 September 2008, appointed Finance Secretary Duvvuri Subbarao as Governor of the Reserve Bank of India (RBI) in place of Y.V. Reddy, who completes his term on 5 September 2008.

He will be the 22nd Governor of the RBI. Dr. Subbarao’s appointment will be for three years. Dr. Subbarao is an alumnus of IIT Kanpur and topper of the IAS (1972 batch).

No comments: