Wednesday, 10 September 2008

मुचुअल फण्ड में क्रय की विधि सितम्बर 10, 2008

हिन्दी रूपान्तर
मुचुअल फण्ड ने सोमवार 8 सितम्बर 2008 को 99.90 करोड़ रुपये के शेयर ख़रीदे थे जबकि उसकी तुलना में शुक्रवार , 5 सितम्बर 2008 को 98.60 करोर रुपये के शेयर ख़रीदे थे । मुचुअल फंड का नेट इनफ्लो 8 सितम्बर 2008 को 99.90 करोर रुपये पर 713.20 करोर रूपये की कुल खरीद और 613.30 करोर रुपये की कुल बिक्री का परिणाम था । उस दिन बी एस सी सेन्सेक्स 14,944.97 रुपये पर 461.14 बिन्दु या 3.18% ऊपर उठा । मुचुअल फण्ड इस महीने 8 सितम्बर 2008 तक 160.40 करोर रुपये के शेयर का खरीददार बना ।

English Translation
Mutual funds (MFs) bought shares worth a net Rs 99.90 crore on Monday, 8 September 2008, compared to their selling of Rs 98.60 crore on Friday, 5 September 2008. MFs' net inflow of Rs 99.90 crore on 8 September 2008 was a result of gross purchases Rs 713.20 crore and gross sales Rs 613.30 crore. The BSE Sensex jumped 461.14 points or 3.18% at 14,944.97 points on that day. MFs were net buyers of shares worth Rs 160.40 crore in this month, till 8 September 2008.

No comments: