Tuesday, 9 September 2008

बाज़ार में प्रारम्भ से ही उन्नति हुई - सितम्बर 9, 2008

हिन्दी रूपान्तर
बाजार आरम्भ होते ही तेजी के साथ नीचे की और गिरा एक मजबूत अन्तराल के गिरने के कारण लगभग उन्नति की बुकिंग तेजी से होने लगी । प्रारम्भ व्यापार में सभी सेक्टोरिअल इन्डीकेस व्यापार गिरावट में है। अधिकतर विक्रय में दवाब दिखने के कारण यह बैंक, अचल धन, पावर,ऑटो और अच्छी पूंजी का स्टोक्स है।
यह समस्त विस्तृत नकारात्मक बाजार इस कारण है क्योकि अग्रिम स्टोक्स 662 और बी एस ई पर गिरते हुए स्टोक्स 1057 है।
सुबह 10.30 बजे , बी एस सेन्सेक्स 182.35 बिन्दु पर 14,762.62 नीचे है और निफ्टी 50.55 बिन्दु से 4,431.75 नीचे है।

English Translation
The markets today open sharply lower with a heavy gap down due to some profit booking emerged after a sharp rally yesterday. All the sectorial indices are trading in red in the opening trade. The most selling pressure is seen in the Banking, Realty, Power, Auto and Capital Goods stocks.
The overall market breadth is negative as 662 stocks are advancing whereas 1057 stocks are declining on BSE.
At 10.30AM, the BSE Sensex was down by 182.35 points at 14,762.62 and the Nifty was down by 50.55 points to 4,431.75.


No comments: