Monday, 22 September 2008

बिरला सन लाइफ मुचुअल फण्ड ने लाभांश की घोषणा की सितम्बर 22, 2008

हिन्दी रूपान्तर
बिरला सन लाइफ मुचुअल फण्ड ने यह घोषणा की है की बिरला सन लाइफ की त्रेमासिक इंटरवल फण्ड की श्रृंखला 4 है। यह लाभांश के लिए रिकोड समय 24 सितम्बर 2008 तक है। इस फण्ड हाउस ने यह तय किया है की रिकोड समय के लिए 100% सरपल्स वितरण हो। नेव के अभिलिखित इंटरवल फण्ड 18 सितम्बर 2008 को मूल्य 10.2321 हो गया। बिरला सन लाइफ त्रेमासिक इंटरवल फण्ड की श्रृंखला 4 एक इंटरवल आय पर्णाली है।

English Translation
Birla Sun Life Mutual Fund has declared dividend for Birla Sun Life Quarterly Interval Fund-Series 4. The record date for declaration of dividend is 24 September 2008. The fund house has decided to distribute a dividend of 100% of distributable surplus as on the record date. The NAV of the interval fund as on 18 September 2008 was recorded at Rs 10.2321. Birla Sun Life Quarterly Interval Fund-Series 4 is an interval income scheme.

No comments: