Saturday 2 August, 2008

अंतराष्ट्रिये बाज़ार में भारतीय चाये की मांग - अगस्त 02 , 2008

हिन्दी रूपान्तर
अंतराष्ट्रिये बाज़ार में भारतीय चाये की मांग के तेजी से बड़ने के कारण चाये की कीमते पिछले कुछ महीनो में 25% से भी ज्यादा बढती हुई दिखाई दी । दूसरी तरफ़ उसके ईंधन की स्फीति की मांग लगातार बढ रही हैं । 4 महीने पहले चाये की किस्म 80 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध थी पर व्यपारिओ के अनुसार अब इसका व्यापार 100 रुपये के एक किलोग्राम पर तेजी से प्रबल हो रहा हैं । इस मुख्य कारण से अंतराष्ट्रिये बाज़ार में मांग बढ रही हैं ।


English Translation
The tea prices have gone up by over 25% in the past few months owing to the increased demand for Indian tea in the international market. On the other hand, the demand continues to rise, thereby fuelling inflation. The tea variety that was available for Rs 80 per kg four months ago is now selling at Rs 100 a kg, and according to the traders, the prices are expected to rise further. The rise in demand in the international market is seen as the main reason for this.

No comments: