Monday 18 August, 2008

बाजार स्थिर रूप से धीमा - अगस्त 18 , 2008

हिन्दी रूपान्तर
बाजार की व्यापारिक स्थति स्थिर रूप से धीमी रही । आज ऑटो , तेल और गेस , धातु तथा शक्ति भंडार में तेजी से बिक्री हो रही हैं । इसके बावजूद भी , आई टी , बैंक और अचल वस्तु भंडार का व्यापार भी तजि से हो रहा हैं । बी एस सी मिड कैप तथा बी एस सी स्माल कैप भंडार का व्यापार धीमा रहा ।
यह समस्त विस्तृत बाजार नकारात्मक इस कारण है क्योकि अग्रिम स्टोक्स 1001 और जबकि गिरते हुए स्टोक्स 1478 है।
दोपहर 2.31 पर, बी एस ई सेंसेक्स 16.62 बिन्दु से ,14,707.56 पर बंद और निफ्टी में 22.84 बिन्दु से 4,407.85 पर बंद है।
बी एस ई मध्ये आवरण 23.57 बिन्दु से 5,799.84 पर घटा और बी एस ई छोटा आवरण 42.03 बिन्दु से 7,067.50 पर फिसला ।

English Translation

The markets are still trading lower. The Auto, Oil & Gas, Metal and Power stocks are facing the most selling pressure today. However, the IT, Bank and Realty stocks are trading in green. The BSE Mid Cap and BSE Small Cap stocks are also trading lower.

The overall market breadth is negative as 1001 stocks are advancing while 1478 stocks are declining in BSE.At 2.31PM, BSE Sensex is at 14,707.56 down by 16.62 points and Nifty is at 4,407.85 down by 22.84 points.

The BSE Mid Cap is lower by 23.57 points to 5,799.84 and the BSE Small Cap slipped by 42.03 points to 7,067.50.

No comments: