Tuesday, 26 August 2008

मुचुअल फंड 802.50 करोड़ रुपये के शेयर का खरीददार - अगस्त 26, 2008

हिन्दी रूपान्तर
मुचुअल फंड ने शुक्रवार , 22 अगस्त 2008 को 181.10 करोड़ रुपये के शेयर ख़रीदे जबकि इसकी तुलना में ब्रहास्पत्वार 21 अगस्त 2008 को 97.50 करोड़ रूपये के शेयर बेचे थे । मुचुअल फंड का नेट इनफ्लो 22 अगस्त 2008 को 181.10 करोर रुपये पर 487.60 करोर रूपये की कुल खरीद और 306.60 करोर रुपये की कुल बिक्री का परिणाम था । शेयर - 30 बी एस सी सेंसेक्स उस दिन 14,401.49 पर 157.76 बिन्दु या 1.11% था । मुचुअल फंड इस महीने 22 अगस्त 2008 तक 802.50 करोड़ रुपये के शेयर का खरीददार बना ।

English Translation

Mutual funds (MFs) bought shares worth a net Rs 181.10 crore on Friday, 22 August 2008, compared to their selling of Rs 97.50 crore on Thursday, 21 August 2008. MFs' net inflow of Rs 181.10 crore on 22 August 2008 was a result of gross purchases Rs 487.60 crore and gross sales Rs 306.60 crore. The 30-share BSE Sensex jumped 157.76 points or 1.11% to 14,401.49 on that day. MFs were net sellers of shares worth Rs 802.50 crore in this month, till 22 August 2008.

No comments: