Wednesday 20 August, 2008

रबड़ की कीमतों में तेजी - अगस्त 20 , 2008

हिन्दी रूपान्तर
कोत्त्याम : रबड़ की कीमते 19 अगस्त को बड़ी । खरीददार के विरोध पर आर एस एस 4 137.75 रुपये के एक किलोग्राम से 137 रुपये पर गिरा । कुछ विक्रेता बेकार में ही आशा कर रहे थे कि आतंरिक और विश्विये कीमतों के बीच में कुछ हद तक कीमतों में कमी आएगी । रबड़ की कीमतों का स्थान (रुपये /किलोग्राम) था : आर एस एस -4: 137 (137.75); आर आर एस -5: 134.50 (135); उन्ग्रंदेद : 128 (129); आई एस एन आर 20: 131.50 (131.50) और लेटेक्स 60 प्रतिशत: 81 (82) रहा।

English Translation

Kottayam: Rubber rates declined further on Aug 19। RSS 4 fell to Rs 137 from Rs 137.75 a kg on buyer resistance. Major manufacturers remained inactive hopes the prices to cool down reducing the gap between the domestic and global rates. Spot prices were (Rs/kg): RSS-4: 137 (137.75); RSS-5: 134.50 (135); ungraded: 128 (129); ISNR 20: 131.50 (131.50) and latex 60 per cent: 81 (82).

No comments: