Friday, 31 August 2007
अपोलो ने जावेटा का अधिग्रहण किया
अपोलो समूह के चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी ने यहां बताया कि इस अधिग्रहण से ग्लोबल स्तर पर अपोलो हेल्थ स्ट्रीट विशालतम बीपीओ कंपनी बन जाएगी।
केंद्रीय कर्मियों के डीए में छह फीसदी की वृद्धि
इस तरह कर्मचारियों को केंद्र सरकार की ओर से अब तक दी गई महंगाई राहत 41 फीसदी तक पहुंच जाएगी। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को कैबिनेट ने बृहस्पतिवार को हरी झंडी दे दी। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने बताया कि इस महंगाई भत्ते में इस वृद्धि की वजह से हर वर्ष सरकार पर 2206.86 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा। जबकि वित्तीय वर्ष 2007-08 के लिए इस वृद्धि के चलते 1471 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। इसी प्रकार, पेंशनभोगियों को महंगाई राहत से सरकार पर हर साल 1078.08 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2007-08 में 718.72 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ेगा। मुंशी ने बताया कि कुल मिलाकर दोनों वर्ग को दी जाने वाली बढ़ोतरी सरकार पर हर वर्ष 3284.94 करोड़ रुपये और वर्तमान वित्तीय साल में 2189.96 करोड़ रुपये का आर्थिक बोझ बढ़ाएगी।
एक और अहम फैसले में कैबिनेट ने कारखानों या औद्योगिक इकाई में काम करने वाली महिलाओं को रात के शिफ्ट से राहत देने के लिए फैक्टरी एक्ट में संशोधन के लिए भी मंजूरी दे दी। फैक्टरी एक्ट 1948 की धारा 66 में संशोधन के लिहाज से प्रस्तुत फैक्टरी संशोधन बिल 2005 लोकसभा में अगस्त 2005 से लंबित है। इसके तहत, महिलाओं को निजी या सरकारी कारखानों में रात की शिफ्ट में नौकरी को लेकर शिथिलता दी जानी प्रस्तावित है।
टीसीएस और कॉग्निजेंट के एसईजेड मंजूर
टीसीएस आंध्र प्रदेश के रंगा रेड्डी जिले में 30.35 हेक्टेयर भूमि पर आईटी जोन लगाएगी, जबकि कॉग्निजेंट टेक्नॉलजी सॉल्यूशंस का इरादा 16 हेक्टेयर में आईटी एसईजेड लगाने का है। अब देश में कुल मंजूर एसईजेड प्रस्तावों की संख्या 381 हो गई है, वहीं 183 प्रस्तावों को सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। बीओए की अगली बैठक 18 सितंबर को होगी।
बीओए ने गीतांजलि जेम्स के 102 हेक्टेयर के जेम और जूलरी जोन और महाराष्ट्र में एक हजार हेक्टेयर के मल्टी प्रॉडक्ट प्रोजेक्ट को भी सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है।
वेल्सपन के 121 हेक्टेयर के इंजीनियरिंग प्रॉडक्ट जोन और गुजरात हाइड्रोकार्बन एंड एनर्जी एसईजेड लि. के 220 हेक्टेयर के प्रोजेक्ट को भी सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।
एईसी मार्केटिंग के दादरा एवं नागर हवेली में जेम और जूलरी जोन बनाने और अनंत राज इंडस्ट्रीज के हरियाणा में 10 हेक्टेयर के आईटी जोन प्रस्ताव पर विचार नहीं किया गया, क्योंकि इनके क्षेत्रों के प्रशासन ने एसईजेड के लिए दी गई मंजूरी को वापस ले लिया।
गरीबों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराएगी सरकार
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि उक्त पहल के साथ-साथ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 65 साल से अधिक आयु के सभी नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन की पहल से गरीब लोगों पर संकट कम होगा।
Thursday, 30 August 2007
निसान व अशोक लेलैंड मिलकर बनाएंगी हल्के वाहन
समझौते के मुताबिक निसान मोटर्स और अशोक लेलैंड सबसे पहले वाहन निर्माण करने वाली एक कंपनी गठित करेंगी। इस संयुक्त उद्यम में ज्यादा हिस्सेदारी अशोक लेलैंड की होगी और इसका प्लांट भी भारत में ही स्थित होगा। प्लांट में हर साल एक लाख हल्के वाणिज्यिक वाहनों (छोटे ट्रक वगैरह) का निर्माण किया जाएगा। दूसरा संयुक्त उद्यम इंजन निर्माण से जुड़ा होगा। वहां हल्के वाणिज्यिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाले इंजन बनाए जाएंगे। इसका प्लांट भी भारत में ही होगा, लेकिन इस संयुक्त उपक्रम में अधिकांश हिस्सेदारी निसान के पास होगी।
तीसरा संयुक्त उद्यम तकनीकी क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा। यह कंपनी हल्के वाणिज्यिक वाहनों और इनके इंजन की तकनीक को बेहतर बनाने का काम करेगी। वहां उन्नत तकनीक विकसित की जाएगी ताकि भारत और अन्य विकासशील देशों के वास्ते बेहतर प्रदर्शन करने वाले छोटे व हल्के ट्रक बनाए जा सकें। इसमें निसान और अशोक लेलैंड की समान हिस्सेदारी होगी। तीसरी कंपनी जो उत्पाद तैयार करेगी उसे निसान और अशोक लेलैंड के ब्रांड के तहत ही बेचा जाएगा।
इसके अलावा दोनों कंपनियां भारत में बिक्री व वितरण क्षेत्र में उतरने पर भी गंभीरता से विचार कर रही हैं। अशोक लेलैंड के डीलर नेटवर्क के जरिए निसान के विभिन्न माडलों की बिक्री की संभावना भी तलाशी जा रही है। अगर विदेश में निसान के नेटवर्क के जरिए अशोक लेलैंड के वाहनों का बाजार मिलता है तो इसको भी आगे बढ़ाया जा सकता है। निसान के साथ गठबंधन करने से अशोक लेलैंड को अब भारत में तेजी से बढ़ रहे छोटे व मझोले ट्रकों व बसों के बाजार में भी पैर पसारने का मौका मिलेगा।
निसान पहले ही भारतीय कार बाजार में उतरने का ऐलान कर चुकी है। अब वाणिज्यिक वाहनों के क्षेत्र में भी उसके आ जाने से यह तय हो गया है कि भारत कंपनी के लिए एक बड़ा बाजार बनने जा रहा है।
भारतीय बाजार में दो कारें पेश करेगी वोल्वो
कंपनी ने बुधवार को यहां जारी एक वक्तव्य में बताया कि इन दोनों ही कारों के पेट्रोल और डीजल माडल पेश किए जाएंगे। ये कारें कंपनी के दिल्ली, मुंबई और चेन्नई स्थित तीनों डीलरों के पास उपलब्ध होंगी। ये कारें वोल्वो के स्वीडन स्थित प्लांट से आयात की जाएंगी और ये 14 रंगों में उपलब्ध होंगी। एक्ससी 90 दरअसल एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल है। एस 80 एक सीडान कार है जिसमें काफी जगह होगी।
टाटा स्टील का मुनाफा छह गुना हुआ
विश्व की छठी सबसे बड़ी इस्पात बनाने वाली कंपनी टाटा स्टील ने पिछले साल की समान अवधि में 1014 करोड़ रुपए का संचयी कर पश्चात मुनाफा दर्ज किया था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कंपनी का संचयी कारोबार भी पांच गुना बढ़कर 31155 करोड़ रुपए हो गया जबकि पिछले साल की समीक्षाधीन अवधि में यह 5748 करोड़ रुपए था।
टाटा स्टील ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पहली तिमाही के दौरान कंपनी के अनांकेक्षित वित्तीय आंकड़ों में टाटा स्टील लिमिटेड के अंकेक्षित वित्तीय नतीजे और कोरस के प्रस्तावित वित्तीय नतीजे शामिल हैं।
पहली तिमाही के दौरान कंपनी का संचयी परिचालन मुनाफा बढ़कर 4904 करोड़ रुपए हो गया जबकि पिछले साल की समीक्षाधीन अवधि में यह 1712 करोड़ रुपए था।
टाटा स्टील ने 12.1 अरब डालर में इस कोरस का अधिग्रहण किया था जो भारतीय कंपनी द्वारा विदेश में किया गया गया अब तक का सबसे बड़ा सौदा है। इस सौदे के बाद इस्पात का उत्पादन करने वाली विश्व की छठी सबसे बड़ी कंपनी बन गई। कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता करीब 2.3 करोड़ टन सालाना है।
किसी सर्कल में कंपनियों की संख्या पर पाबंदी न हो : ट्राई
ट्राई ने कहा कि इस बोर्ड में दूरसंचार विभाग (डॉट), ट्राई, दूरसंचार मंत्रालय की वायरलेस प्लानिंग एंड कॉर्डिनेशन विंग के अलावा ऑपरेटर असोसिएशनों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि जीएसएम ऑपरेटरों ने किसी सर्कल में टेलिकॉम ऑपरेटरों की संख्या सीमित करने की मांग की है। उनका कहना है कि पहले से ही स्पेक्ट्रम की कमी है और ज्यादा खिलाड़ियों के होने से सेवा की क्वॉलिटी पर असर पड़ता है।
नियामक ने 10 मेगाहर्ट्ज से अधिक के स्पेक्ट्रम के आवंटन पर एक बार में शुल्क लेने का सुझाव भी दिया है। फिलहाल कंपनी को किसी भी अतिरिक्त स्पेक्ट्रम के लिए सरकार को अपने राजस्व का एक फीसदी देना पड़ता है।
ट्राई ने ए श्रेणी के सर्कलों मसलन दिल्ली और मुंबई में स्पेक्ट्रम के आवंटन के लिए 80 करोड़ रुपये का शुल्क लेने का सुझाव दिया है। इसी तरह बी श्रेणी के सर्कलों जैसे चेन्नै और कोलकाता के लिए यह राशि 40 करोड़ रुपये और सी श्रेणी के सर्कलों के लिए एक बार में 15 करोड़ रुपये का शुल्क लेने का सुझाव दिया है।
Wednesday, 29 August 2007
पावरग्रिड के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा तय
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी ने बाजार नियामक सेबी को अपना प्रास्पेक्टस पिछले सप्ताह सौंपा। सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने मर्चेट बैंकरों से बातचीत करने के बाद यह मूल्य दायरा निर्धारित किया है। कंपनी अपने आईपीओ के साथ संभवत: सितंबर के दूसरे सप्ताह में पूंजी बाजार में उतरेगी। इसके तहत कुल मिलाकर 57.39 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी अपने विस्तारीकरण के लिए आवश्यक पूंजी का एक हिस्सा जुटाने के लिए आईपीओ ला रही है।
भारत में एक अरब डालर निवेश करेगी सैप
सैप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और चेयरमैन हेनिंग कैगरमन ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि बीते साल कंपनी ने भारत में अपने ग्राहकों की संख्या दोगुनी कर दो हजार के स्तर पर पहुंचा दी। उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश इस समय तकनीक को अपनाने में खासी रुचि ले रहे हैं। कंपनी को अपने ग्राहकों की संख्या एक हजार तक पहुंचाने में नौ साल लगे, लेकिन इसे दोगुना करने में सिर्फ एक वर्ष का ही समय लगा।
जर्मन कंपनी सैप के भारतीय ग्राहकों में हीरो होंडा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी और रिलायंस कम्युनिकेशंस जैसी कंपनियां शामिल हैं।
रिलायंस ने बंगाल में बंद किए रिटेल स्टोर
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी शासित पश्चिम बंगाल में वामपंथी दलों के समर्थकों ने खुदरा बाज़ार में उतरे रिलायंस रिटेल स्टोर्स पर पिछले एक पखवाड़े में कई हमले किए हैं.
रिलायंस रिटेल के रघु पिल्लई का कहना है कि कंपनी की संपत्ति और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए इन्हें अस्थाई रूप से बंद किया गया है.
हाल ही में उत्तर प्रदेश में लखनऊ और वाराणसी में भी रिलायंस स्टोर्स को निशाना बनाया गया था।
इसके बाद मायावती सरकार ने इन स्टोर्स को बंद करने के आदेश दिए थे.
रिलायंस की पश्चिम बंगाल में लगभग 2000 करोड़ रुपए की लागत से 100 से अधिक सुपरमार्केट स्टोर्स, पाँच वितरण केंद्र और 14 भंडारण केंद्र खोलने की योजना है.
पीपीपी परियोजनाओं के लिए सलाहकारों का चुनाव
पैनल का चयन पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिए किया गया। यह पैनल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को विकास के लिए निजी कंपनियों को दिए जाने से पहले उनके तकनीकी एवं आर्थिक पहलू पर काम करेगा। सरकारी सूत्रों ने बताया कि ये सलाहकार केंद्र और राज्य सरकारों को सार्वजनिक निजी भागीदारी वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाएं लगाने में मदद करेगा।
मंत्रालय ने एबैकस लीगल गु्रप, क्रिसिल इन्फ्रास्ट्रक्चर, एडवाइजरी, डेलोइट टचे तोहामात्सू, अन्र्स्ट एंड यंग फीडबैक वेंचर्स और ग्रांट थोर्नटन का भी चयन किया है। सूत्रों ने बताया कि पैनल में राइट्स इंटरनेशनल फाइनेंस कार्पोरेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी और इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्रालय अब तक शुरू नहीं हो सकी पीपीपी परियोजनाओं के बारे में भी चिंतित है।
Monday, 27 August 2007
रतन टाटा को उत्तराधिकारी की तलाश
नई दिल्ली ( पीटीआई ) : भारत के प्रमुख उद्योग घराने टाटा समूह को संभवत : अपने नए मुखिया के लिए 5 साल का और इंतजार नहीं करना होगा। टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने संकेत दिया है कि योग्य उत्तराधिकारी मिलने पर वह पद छोड़ने को तैयार हैं।
रतन टाटा के नेतृत्व में पिछले 16 साल में टाटा समूह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है। उनके खाते में विदेशों में कई बड़े अधिग्रहण जाते हैं। एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ग्रुप में उनके बने रहने की अवधि इस बात पर निर्भर करती है कि कब कोई योग्य उत्तराधिकारी मिलेगा।
उन्होंने कहा कि हमारे नियमों के अनुसार अभी मेरा पास 5 साल का समय और है। लेकिन इससे पहले यदि हमें योग्य उत्तराधिकारी मिल जाता है तो मैं उससे पहले ही पद छोड़ सकता हूं। टाटा ने 1991 में समूह की बागडोर संभाली थी। इस साल 23 अगस्त की स्थिति के अनुसार टाटा ग्रुप का बाजार पूंजीकरण 52. 7 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। यह पूछने पर कि क्या वह उत्तराधिकारी जल्द ही खोज लेंगे , उन्होंने कहा कि मुझे ऐसी उम्मीद है , क्योंकि मैं कई चीजें करना चाहता हूं। रतन टाटा 96 कंपनियों के प्रमुख हैं और समूह के कर्मचारियों की संख्या 2. 46 लाख है।
टाटा के नेतृत्व में ही टाटा स्टील ने एंग्लो - डच स्टील कंपनी कोरस का अधिग्रहण करने में सफलता पाई। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि एक समय ऐसा आए जब टाटा भारत की तुलना में देश से बाहर ज्यादा बड़ा नाम हो। उन्होंने बताया कि कोरस के अधिग्रहण के बाद हमारा राजस्व का 50 फीसदी देश से बाहर से आएगा। कोरस के बिना यह 30 प्रतिशत रहता।
फोर्ड से जगुआर और लैंड रोवर माकेर्स मॉडल खरीदने के बारे में पूछे जाने पर टाटा ने कहा कि हमारी उनमें रुचि है। हालांकि , उन्होंने इस बारे में और कुछ खुलासा करने से इनकार किया।
टाटा मोटर्स के सिंगुर के लखटकिया कार प्रोजेक्ट के सामने आ रही दिक्कतों के बारे में उन्होंने कहा कि जिन लोगों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है , हम गंभीरता से उन्हें परियोजना में हिस्सेदारी देने पर विचार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बेशक इस प्रोजेक्ट में हमारे लिए दिक्कतें आ रही हैं , लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि ' पीपल्स कार ' 2008 के मध्य या तीसरी तिमाही तक बाजार में आ जाएगी।
लागत बढ़ने की वजह से क्या यह कार १ लाख की रह पाएगी , इस पर टाटा का कहना था कि हमें उम्मीद है कि हम इस कीमत पर टिके रहेंगे। लखटकिया कार को लेकर सुरक्षा चिंताओं को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रॉडक्ट सुरक्षा से जुड़े सभी मानकों पर खरा उतरेगा।
रिलायंस फ्रेश बंद होने पर व्यापारी खुश, जनता नाराज
रिलायंस फ्रेश के आउटलेट को शुक्रवार को पुलिस-प्रशासन ने बंद करवा दिया। इस पर व्यापारी नेता शिवशंकर राठी और गोपीचंद ने कहा कि वे इन रिटेल काउंटर को बंद करवाने के निर्णय का स्वागत करते हैं। इनके खुलने से करोड़ों छोटे व्यापारियों, ठेले पटरी वालों का रोजगार समाप्त हो रहा था। उधर रामनगर निवासी पारस ने कहा कि बड़ी कंपनियों के रिटेल के क्षेत्र में आने से छोटे व्यापारियों को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार और प्रशासन का इन्हें बंद करने का निर्णय स्वागत योग्य है।
वहीं संजयनगर सेक्टर 23 निवासी स्वाती कहती हैं कि रिलायंस के आउटलेट बंद होने से महिलाओं को एक बार सब्जीमंडी में जाना होगा। रिलायंस पर हर प्रकार की और ताजा सब्जी एक स्थान पर ही मिल जाती थी, जबकि बाजार में अलग-अलग दुकानों पर जाना पड़ता है। लोहियानगर निवासी नेहा ने भी यही कहा कि रिलांयस फ्रेश खुलने से उन्हें कभी सब्जी खरीदने में परेशानी नहीं हुई। अब एक बार फिर सब्जीमंडी में जाकर खड़ा होना होगा जो उनके लिए कष्टप्रद है। अशोक नगर निवासी आलोक कहते हैं कि उन्होंने तो सब्जी खरीदना ही रिलायंस फ्रेश में शुरू किया, अन्यथा सब्जी मंडी जाने से वे परहेज करते थे।
मोदीनगर के मुकेश कुमार कहते हैं कि रिलायंस में सब्जी अच्छी और उचित मूल्य पर मिलने के कारण वे तो गाजियाबाद से ही सब्जी खरीदकर ले जाते हैं।
जमशेदपुर में जल्द ही बड़ा एयरपोर्ट बनेगा : मुत्थुरमण
एयरपोर्ट पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री मुत्थुरमण ने कहा कि 25 साल से यहां व्यवसायिक उड़ान सेवा बंद है। जमशेदपुर के निवासी लंबे समय से यहां से हवाई सेवा शुरू कराने के लिए लगातार मांग कर रहे हैं। हमने इस कार्य की जिम्मेदारी डिप्टी एमडी एएन सिंह को दी थी। जिन्होंने कई एयरलाइंस से बातचीत की। पिछले दिनों मुंबई में उन्होने नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल से भी इस विषय में बातचीत की। उन्होंने तत्काल अपने सचिव श्री चौबे को मोबाइल पर निर्देश दिया कि वे जमशेदपुर से हवाई सेवा शुरू कराने की दिशा में काम प्रारंभ कर दे। एक ऐसे शहर से जहां व्यवसायिक विमान सेवा नहीं है वहां से उड़ान शुरू करने में कैप्टन गोपीनाथ ने जो दिलचस्पी दिखायी उसके लिए उनके आभारी हैं। जमशेदपुर से अकेले टाटा स्टील से ही 10-15 अधिकारी कोलकाता जाते हैं। टाटा स्टील की अगली योजना का खुलासा करते हुए कहा कि जल्द ही बड़ा एयरपोर्ट बनाया जाएगा जहां सभी तरह के विमान उतर सकेंगे। इसके लिए जमीन का चयन कर लिया गया है। नये एयरपोर्ट का रनवे 6,000 फीट का होगा। शहर का विकास काफी तेजी से हो रहा है जिससे यहां बड़े एयरपोर्ट की जरुरत बढ़ गयी है। एयरपोर्ट होने से यहां के व्यवसाय में भी उन्नति होगी। एयर डेक्कन के सीइओ रामकी सुंदरम ने एक्सएलआरआई में शिक्षा के दौरान यहां से अपने प्रांत जाने में आने वाली कठिनाईयों का जिक्र करते हुए कहा कि अब यहां के छात्रों को ऐसी परेशानी नहीं होगी। उन्होंने टाटा स्टील के सौ साल पूरे होने पर बधाई दी। एयरपोर्ट अथारिटी, पूर्वी क्षेत्र के एसबीएस बख्शी ने आश्वासन दिया कि जमशेदपुर एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए अथारिटी की ओर से जो भी सहयोग अपेक्षित होगा वे करने को तैयार हैं। कोलकाता से आने वाले एटीआर 42-500 एयरक्राफ्ट से एड गुरू सुहैल सेठ, टाटा हुगली मेटकोक के एमडी बीके सिंह सहित कई अधिकारी आये थे। वहीं साढ़े 11 बजे यहां से सिंहभूम चैम्बर ऑफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष एके श्रीवास्तव व वर्तमान अध्यक्ष रामनिवास गुप्ता व अन्य यात्री कोलकाता के लिए रवाना हुए। समारोह का संचालन संजय चौधरी, चीफ कारपोरेट कम्युनिकेशन व स्वागत भाषण चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष आरएन गुप्ता ने दिया।
एसबीआई में एसबीएस के विलय को हरी झंडी
भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक टी एस भट्टाचार्य ने कहा, 'एसबीआई के सातों सहयोगी बैंकों में स्टेट बैंक आफ सौराष्ट्र सबसे छोटा है। इस मामले में अपने अनुभवों के आधार पर ही हम बाद में अन्य बैंकों की तरफ देखेंगे।' एसबीआई और स्टेट बैंक आफ सौराष्ट्र के निदेशक मंडल ने विलय संबंधी प्रस्ताव को बाकायदा मंजूरी दे दी है।
एसबीआई के अन्य सहायक बैंकों में स्टेट बैंक आफ मैसूर, स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक आफ हैदराबाद, स्टेट बैंक आफ इंदौर और स्टेट बैंक आफ पटियाला शामिल हैं। इनमें से स्टेट बैंक आफ मैसूर, स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर और स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हैं। विलय के मामले में स्टेट बैंक आफ सौराष्ट्र के बाद एसबीआई के तीनों अन्य गैर सूचीबद्ध सहायक बैंकों की बारी आने की संभावना है। सबसे अंत में इसके सूचीबद्ध सहायक बैंकों का नंबर आएगा।
Saturday, 25 August 2007
बिरला सन लाईफ एम एफ ने एफ टी पी के लीये लाभांश घोशित किया
रबड़ ने नीची प्रवृति देखी
इंफ्रा इंडस्ट्रीज - ए जी एम का परिणाम
1) 31 मार्च 2007 की समाप्ति के लीये खातों का अंगीकरण करने के लीये दिरेक्टेर्स ऎंड लेखा परीक्षक रिपोर्ट के साथ।
2) श्री. ए पी अब्राहम को कंपनी का दिरेक्टेर फिर से नियुक्त करने के लीये।
3) मेस्सर्स चतुर्वेदी ऎंड शाह, चार्टर्ड लेखापाल कंपनी के लेखा परीक्षक फिर से नियुक्त करने के लीये।
पंजाब नेशनल बैंक - ए जी एम का परिणाम
1) बैंक के तुलन पत्र 31 मार्च 2007 के अंगीकरण के लीये, लाभ हानि खाता बैंक के 31 मार्च 2007 की समाप्ति के लीये, बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स की रिपोर्ट काम करने वाली और बैंक की क्रीयाए खातों और लेखा परिक्षिक रिपोर्ट द्वारा तुलन पत्र और खातों पर समझौता करने के लीये।
2) 60 प्रतिश्त पर अन्तिम लाभांश को घोशित करने के लीये।
Friday, 24 August 2007
L&T को जहाज बनने का काम मिला
रोल्ल्दोक (RollDock) जो की रोत्तेर्दम ( Rotterdam) जगह की कंपनी है वो विशेष उद्देश्य के कार्गो के काम करती है । इसकी प्रबन्धक वर्ग ने यह इच्छा जताई है की वो अपनी कंपनी के संबंध L&T के साथ आने वाले नए जहाज बनने के कार्यक्रम में भी कायम रखेंगें ।
उन्होने आपसी करार में यह भी तय किया है की वो और भी ऐसे जहाज बनाएँगे इस वर्ष के अंत में। यह जहाज मई २०१० तक दिए जाएँगे ।
रबड़ ने उपरि प्रवृति देखी
अंबुजा सीमेंट में और हिस्सेदारी खरीदेगी होल्सिम
रिलायंस फ्रेश ने कहा UP मे दुकाने बंद
Thursday, 23 August 2007
एच डी एफ सी एम एफ ने एफ एम पी के लीये लाभांश घोशित किया
रबड़ ने नीचे प्रवृति देखी
एफ एम ने कहा कि मुद्रा स्फीति लक्ष्य 4-4.5 प्रतिश्त में क्रमबद्ध
जे एम सी प्रोजेक्ट्स - बोर्ड मीटिंग का परिणाम
Wednesday, 22 August 2007
बिरला सन लाईफ एम एफ नया तय टर्म योजना लॉन्च कर रही है।
रबड़ ने उच् प्रवृति देखी
आई ओ एल केमिकल्स - श्येर बटाई कमेटी का परिणाम
1. मायादेवी पोल्य्कोतलिमिटेड : 32,00,000 वारंट्स
2. एअस्त्मन एक़ुइतिएस् पर्त्नेर्स प्रायवेट लिमिटेड : 4,00,000 वारंट्स
3. निकोसिया फाइनेंस ऎंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड : 3,00,000 वारंट्स
4. श्री. मनोज मित्तल : 11,00,000 वारंट्स
5. श्री. चेतन मेहता : 7,00,000 वारंट्स
भारत के केंद्रीय बैंक ने जमा दर दोहराई
Tuesday, 21 August 2007
नेस्त्ले एम ऎंड ए में खर्च कम करने की योजना बना रही है
अशोक लेय्लएंद - एकुइटी श्येर्स की बटाई
रबड़ फ्युच्र्स ने सामान्य लाभ देखा
टाटा मे एफ ने नया तय होरिजोन फंड निकाला
Monday, 20 August 2007
रबड़ मुल्य माँग पर बढ़े
इन्डो अमिनेस - बोर्ड मीटिंग का परिणाम
1) अधिकृत पूंजी 7,75,00,000 रुपये से 8,00,00,000 रुपये तक बढ़ी और अनुवर्ती संशोधन मेमोरंडम और आर्टिकल्स ऑफ़ एसोसिएशन के लीये।
2) पसिंदिद इशू 3,75,000 के परिवर्तित वारंट सेबी निर्देश्रेखा के विषय पर पसिंदिद बटाई। कही हुई मीटिंग में, बोर्ड 18 सितंबर 2007 को कंपनी के अतिरिक्त साधारण सभा के सदस्यों की मीटिंग का आयोजन करने के लीये।
आई डी बी आई 3 विदेशी शाखाये स्थापित करेगी
श्री जगदम्बा बोर्ड लाभांश पर विचार करने के लीये
1) वितीय वर्ष 31 मार्च 2007 की समाप्ति के लीये लेखा परीक्षक वार्षिक खातों को अंगीकृत, मान्यता और विचार करने के लीये।
2) 2006-2007 वर्ष के लीये अन्तिम लाभांश पर सलाह देने के लीये अगर कोई है।
3) कंपनी के सदस्यों की 23 वीं वार्षिक साधारण सभा की तीथी निशिच्त करने के लीये।
4) श्येर स्थानान्तार्ण और सदस्यों के रजिस्टर की बुक समापन की तीथी तय करने के लीये और लाभांश की रिकॉर्ड तीथी और अधिकार निशिच्त करने के लीये।
Saturday, 18 August 2007
कैलिफोर्निया सोफ्त्वारे - पसंदिद के आधार पर एकुइटी श्येर्स की बटाई
1) 1,93,600 एकुइटी श्येर्स 5 अलग-अलग (नॉन प्रोमोटर वर्ग) को पसिंदिद अधार पर 100 रुपये के मुल्य पर प्रति (90 रुपये का प्रेमिउम प्रति श्येर पर मिलाकर) जोकि 14 जुलाई 2007 को ई जी एम हुई थी।
a. डा . महेश कन्तान्हाल्ली राओ - 91,930 एकुइटी श्येर्स की संख्या
b. श्री मति . विजय राओ - 61,290 एकुइटीश्येर्स की संख्या
c. श्री . रामंदीप सिंह - 9,150 एकुइटीश्येर्स
4. श्री . सुमेश कौल - 21,550 एकुइटी श्येर्स की संख्या
5. श्री . काल्लेम्बेल्ले ऍन राजेंद्र सिहं - 9,680 एकुइटी श्येर्स की संख्या
2. 22,00,000 एकुइटी श्येर्स पसिंदिद आधार पर केमोइल लिमिटेड को (प्रोमोटर ग्रुप एन्तिटी ) 100/- रुपये प्रति श्येर के मुल्य पर (90 रुपये प्रति श्येर का प्रेमिउम मिलाकर) जोकि 14 जुलाई 2007 की ई जी एम में मान्यता मिली थी।
ओमेक्स - 23 अगस्त 2007 को बोर्ड मीटिंग है
1) interim लाभांश को वितीय वर्ष 2006-2007 के लीये अन्तिम लाभांश निशिच्त करने के लीये।
2) बुक समापन के लीये तीथी तय करने और विचार करने के लीये।
3) दिरेक्टेर्स रिपोर्ट और कॉरपोरेट सरकारी रिपोर्ट वितीय वर्ष 2006-2007 के लीये अंगीकरण करने के लीये।
4) कंपनी के सदस्यों की वार्षिक साधारण सभा बुलाने के लीये।
जीरा फ्युच्र्स माँग की कमी से गिरा
एस बी आई की एम एफ के साथ साझेदारी
Friday, 17 August 2007
लोटस इंडिया एम एफ नया एफ एम पी लॉन्च कर रही है
रबड़ आगे गिरा
मयूर उनिकुओतेर्स - बोर्ड मीटिंग का परिणाम
1. पूजा पोद्दार : 1,50,000 वारंट्स
2. अरुण कुमार बगारिया : 1,50,000 वारंट्स
3. शिशिर कुमार लोयाल्का : 1,00,000 warants
4. रीता एस लोयाल्का : 50,000 वारंट्स
5. शिशिर प लोयाल्का (एच यु एफ : 1,50,000 वारंट्स
6. वेदांत लोयाल्का : 1,00,000 वारंट्स
7. अक्षत लोयाल्का : 1,00,000 वारंट्स
वेइज्मन बोर्ड ने लाभांश की सलाह दी
Thursday, 16 August 2007
मुचुअल फंड एक़ुइतिएस् को खरीदने के चलन में
आई वी आर प्राइम अर्बन डेवलपर लिमिटेड के एकुइटी श्येर्स सूचीबद्ध
कुनूर चाय नीलामी पर कम घनत्व प्रस्तावित
ऍन ई पी सी इंडिया - 21 अगस्त 2007 को बोर्ड मीटिंग है
Tuesday, 14 August 2007
बिरला सन लाइफ एम एफ ने नई तय टर्म योजना लॉन्च की
रबड़ मुल्य गिरे
मोतीलाल ओसवाल सेक्शन आई पी ओ
रुपी 40.6350 पर समान बंद हुआ
Monday, 13 August 2007
कोटक एफ एम पी 3 एम श्रंखला 18 ने लाभांश घोशित किया
रबड़ ने नीचे प्रवृति देखी
सन फार्मसेउतिकल - एकुइटी श्येर की बटाई एफ सी सी बी के परिवर्तनीय के विरुध
नीम्तेक ओर्गानिक - ए जी एम का परिणाम
1) 31 मार्च 2007 को लेखा परिक्षिक तुलन पत्र और लाभ ऎंड हानि खाता वर्ष समाप्ति के लीये उस दिन और दिरेक्टेर्स एवम लेखा परिक्षिक की रिपोर्ट के लीये।
2) सलिषा चंद्रा को कंपनी का दिरेक्टेर फिर से नियुक्त करने के लीये, बारी द्वारा सेवा से निर्वित होने का उत्तरदायी के लीये।
3) सी ऍन जी एस ऍन ऎंड अस्सोसितेस, चार्टर्ड लेखापाल को संवैधानिक परीक्षक कंपनी का नियुक्त करने के लीये।
Saturday, 11 August 2007
बजाज आटो फाइनेंस - ए जी एम का परिणाम
1) परीक्षक तुलन पत्र 31 मार्च 2007 को और लाभ हानि खाता 31 मार्च 2007 के लीये और दिरेक्टेर्स और लेखा परीक्षक की रिपोर्ट उस दिन के लीये अंगीकृत करने के लीये।
2) लाभांश की घोषणा और भुगतान वितीय वर्ष 31 मार्च 2007 कि सम्पति के लीये ३ रुपये प्रति श्येर (30 प्रतिश्त) पर करने के लीये।
3) श्री. डी एस मेहता और श्री. राजीव बजाज को कंपनी का दिरेक्टेर फिर से नियुक्त करने के लीये।
4) एस्सर्स दलाल ऎंड शाह, चार्टर्ड लेखापाल को कंपनी का लेखा परीक्षक ऑफिस को संभालने के लीये इस वार्षिक साधारण सभा के सम्पादन से अगली वार्षिक साधारण सभा के सम्पादन तक और उनके पारिश्रमिक को फिर से नियुक्त करने के लीये।
5) श्री. ननू पम्नानी जो कासुअल वैकेन्सी में दिरेक्टेर नियुक्त है को नियमित दिरेक्टेर नियुक्त करने के लीये।
कोटक महिंद्रा बैंक - ई एस ओ पी के अन्तर्गत एकुइटी श्येर्स की बटाई
ई एस ओ पी योजना श्रंखला 2002-03/06 : 55,686 एकुइटी श्येर्स
ई एस ओ पी योजना श्रंखला 2005/01 : 22,170 एकुइटी श्येर्स
ई एस ओ पी योजना श्रंखला 2005/03 : 1,800 एकुइटी श्येर्स
रबड़ ने नियमित प्रवृति देखी
जे एम फिनान्सिअल एम एफ ने लाभांश घोशित किया
Friday, 10 August 2007
रबड़ के मुल्यो में वृद्धि
एअर इंडिया मुल्लिंग यूरो हब
डाबर इंडिया - एकुइटी श्येर्स की बटाई
मुचुअल फंड एक़ुइतिएस् को खरीदने के चलन में
Thursday, 9 August 2007
स्पॉट रबड़ ने कमजोर प्रवृति देखी
सत्र प्रोपेर्तिएस - बोर्ड मीटिंग का परिणाम
1) बोर्ड ने बी एस आर ऎंड अस्सोसितेस, चार्टर्ड लेखापाल को कंपनी का संयुक्त लेखा परीक्षक 2007-2008 वितीय वर्ष के लीये नियुक्त किया गया।
2) बोर्ड ने 372 ए धारा के अन्दर पोस्टल बलोत के लीये कैलेंडर इवेंट को मान्यता दी है।
3) बोर्ड ने 11 सितम्बर 2007 तीथी वार्षिक साधारण सभा वितीय वर्ष 2006-2007 के लीये तय कर दी है और उसी के लीये विवरणात्मक स्टेटमेंट को मान्यता दी है। समय और जगह वार्षिक साधारण सभा के लीये विज्ञापन के द्वारा बाद में घोशित किये जायेंगे।
इंडिया ने विदेशो से उधार लेने पर रोक लगाईं
मुचुअल फंड एक़ुइतिएस् में विक्रेता बना
Wednesday, 8 August 2007
रबड़ मुल्य ने उच् प्रवृति देखी
मुचुअल फंड ने खरीदारी फिर से आरम्भ की
वोलटास - ए जी एम का परिणाम
रुपी डॉलर के विरूद्व 40.42 पर समान बंद हुआ
Tuesday, 7 August 2007
मुचुअल फंड ने एक़ुइतिएस् की खरीदारी फिर से आरम्भ की
रबड़ फ्युच्र्स में लाभ
फोएनिक्ष् मिल्स- एकुइटी श्येर्स की बटाई
दिश्मेन फार्मासुतिकाल्स - ए जी एम का परिणाम
1) कंपनी के परिक्षिक वार्षिक खातो को स्वीकार करने के लीये आवश्यक संलग्नक और् वितीय वर्ष 2006-2007 समाप्ति 31 मार्च 2007 पर रिपोर्ट्स के साथ।
2) लाभांश की घोषणा 50 प्रतिश्त (100 रुपये प्रति श्येर) कंपनी की पेड अप एकुइटी शेर्स पर वितीय वर्ष 2006-2007 के लीये।
Monday, 6 August 2007
नागार्जुन कन्स्त्रक्ष्न्स - ई एस ओ पी के अन्तर्गत एकुइटी श्येर्स की बटाई
बेच्कोंस इंडस्ट्रीज - बोर्ड मीटिंग का परिणाम
1) कंपनी के सदस्यों कि वार्षिक साधारण सभा 7 सितम्बर 2007 को तय करने के लीये।
2) बोर्ड ने यह भी मान्यता दी है कि वार्षिक साधारण सभा का नोटिस जिसमें साधारण व्यापार के अलावा 255700 एकुइटी श्येर्स पसिंदिद आधार पर प्रोमोटर को इशू करने के लीये और 2950000 परिवर्तनीय वारंट विभिन्न नजदीकी सम्बंधित व्यक्ति को कंपनी एक्ट 1956 के संविधान के अन्तर्गत सदस्यों की सहमति मिलने पर बटाई करने की मान्यता देने के लीये।
बिरला सन लाईफ एम एफ नया तय अवधि योजना लॉन्च कर रहा है
बिरला सन लाईफ एम एफ ने एक योजना खोली है जिसका नाम बिरला तय योजना श्रंखला Y है और यह योजना सीमित अवधि आय योजना है। योजना का पार्थ्मिक निवेश उद्देश्य वर्तमान आय से तय आय सेकुरितिएस मेच्योरिंग पोर्टफोलियो ज्यादातर योजना के दौरान इन लाइन में उत्पाद करना है।
परिसंपत्ति विनियोजन: फंड उधार सेकुरितिएस में 100 प्रतिश्त तक निवेश करेगा और रूपया बाज़ार इंस्ट्रुमेंट्स में भी। प्रतिभूति उधार में निवेश कुल परिसंपती का 100 प्रतिश्त तक हो सकता है योजना का।कोटक एफ एम पी 3 एम श्रंखला 16 ने लाभांश घोशित किया
Saturday, 4 August 2007
डाटानेट स्य्स्तेम - ए जी एम का परिणाम
1) दिरेक्टेर्स रिपोर्ट और परिक्षिक खाते 31 मार्च 2007 की समाप्ति पर स्वीकार करने के लीये।
2) डा. ए प्रभाकर, डा. ताज शर्मा और श्री. सुधीर प्रकाश को कंपनी के दिरेक्टेर्स को फिर से नियुक्त करने के लीये।
3) मेस्सर्स चेंतन और गुरुनाथ, चार्टर्ड लेखापाल बैंगलोर को इस मीटिंग के निष्पादन से अगली वार्षिक साधारण सभा तक पारिश्रमिक पर नियम एवम शर्तो के अनुसार फिर से नियुक्त करने के लीये हुई थी।
जिंदल स्टेनलेस - एकुइटी श्येर्स की बटाई
ईरा क्न्स्ट्रक्शन्स - ऍन टी पी सी द्वारा अनुबंध पारितोषिक
ज़ुअरी इंडस्ट्रीज संयुक्त काश्तकार में इस्राइल केमिकल्स में प्रवेश किया
Friday, 3 August 2007
मुचुअल फंड ने बिक्री फिर आरम्भ की
रुपी डॉलर के विरूद्व 4 पैसे उच् है
एस बी आई ने तीन कम्पनियों की संशिप्त सूचि बनाई साधारण इंश्योरेंस अलायंस के लीये
जी टी एल - एकुइटी श्येर्स की बटाई ई एस ओ पी के अन्तर्गत
1) कर्मचारी स्टॉक ओप्शन योजना - 2001 : 26543 एकुइटी श्येर्स
2) कर्मचारी स्टॉक ओप्शन योजना - 2001 सहायक : 300 एकुइटी श्येर्स
3) करमचारी स्टॉक ओप्शन योजना - 2002 : 29985 एकुइटी श्येर्स
4) करमचारी स्टॉक ओप्शन योजना - 2002 सहायक : 17750 एकुइटी श्येर्स
Thursday, 2 August 2007
रबड़ ने निचे प्रवृति देखी
शिवा सीमेंट - 8 अगस्त 2007 को बोर्ड मीटिंग है
1) आई एफ सी आई लिमिटेड को पसिंदिद अधार पर 1.0 मिल. एकुइटी श्येर्स की बटाई पर विचार करने के लीये।
2) एफ आई ऎंड बैंक को प्रीमियम पर पसिंदिद अधार पर श्येर्स की बटाई पर विचार करने के लीये।
3) श्री. एस के जैन को कंपनी का दिरेक्टेर नियुक्त करने पर विचार करने के लीये।
ई पी एफ पर खास अभियान
एच एस बी सी ने द्य्नामिक फंड खोला
Wednesday, 1 August 2007
शालीमार पेंट्स - ए जी एम का परिणाम
1) श्री. रतन जिंदल और श्री. ए वी लोधा को कंपनी के दिरेक्टेर फिर से नियुक्त करने के लीये।
2) श्री. एस सारदा को कंपनी का प्रबंध कारिणी दिरेक्टेर नियुक्त करने के लीये।
3) मेस्स्र्स. चतुर्वेदी ऎंड पाट्नर, चार्टर्ड लेखापाल, कंपनी का वैधानिक लेखा परिक्षिक इस वार्षिक साधारण सभा के सम्पादन से अगली वार्षिक साधारण सभा के निष्पादन तक नियम एवम शर्तो के अनुसार फिर से नियुक्त करने के लीये।