Friday, 24 August 2007
रिलायंस फ्रेश ने कहा UP मे दुकाने बंद
वाराणसी। महानगर के दो क्षेत्रों में निर्माणाधीन रिलायंस फ्रेश की दो दुकानों में बुधवार को तोड़फोड़ व आगजनी का प्रयास किया गया। पुलिस के पहुंचने से पहले उपद्रवी भाग निकले। एसपी सिटी के अनुसार दोनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। शीघ्र ही इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार मुकेश अंबानी की खुदरा कारोबार परियोजना के तहत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में रिलायंस फ्रेश के नाम से 13 दुकानें खुलनी है। इसके विरोध में बुधवार को दिन में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत काशी व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की तरफ से भेलूपुर थानान्तर्गत शिवाला क्षेत्र स्थित पनारू यादव के शापिंग माल में खुल रहे रिलायंस फ्रेश के विरोध में एक धरने का अयोजन किया गया था। इसको देखते हुए क्षेत्र में दो प्लाटून पीएसी व पुलिस के जवान तैनात थे। बताते हैं कि धरना शुरू हीहुआ ही था कि लगभग एक दर्जन युवक दौड़ते हुए माल की सीढि़यों से चढ़कर रिलायंस फ्रेश के निर्माणाधीन शोरुम के बाहरी हिस्से में पहुंच गए। उन्होने अपने साथ लाए शीतल पेय की बोतलों से पेट्रोल जमीन पर गिराकर वहां आग लगा दी। आगजनी देख धरने पर बैठे लोगों ने पुलिस को आवाज दी। उपद्रवियों को पकड़ने पुलिस दौड़ी लेकिन वे समीप की गलियों के रास्ते भाग जाने में सफल रहे। संयोग ही था धरना के चलते माल बंद कर दिया गया था अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। घटना के समय रिलायंस के एक अधिकारी भी वहीं मौके पर थे। आग को तत्काल ही बुझा दिया गया। इस घटना के कुछ ही देर बाद सिगरा क्षेत्र स्थित आशाकुंज में खुलने वाली रिलायंस फ्रेश के शोरुम में भी दर्जनों की संख्या में उपद्रवी पहुंच गए। उन्होंने शोरुम में जोरदार पथराव कर वहां लगे शीशों को तोड़ डाला। घटना के चलते क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व रिलायंस के सीनियर मैनेजर डी के मिश्र भी पहुंच गये लेकिन उन्होने घटना के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। श्री मिश्र ने घटना के बाबत लिखित तहरीर भी दी है। एसपी सिटी के अनुसार शीघ्र ही नगर में खुलने वाली रिलायंस फ्रेश के शोरुमों पर सुरक्षा के बाबत वह शीघ्र ही कोई रणनीति बनाएंगे। उधर काशी व्यापार प्रतिधिमंडल के पदाधिकारियों ने घटना की निन्दा की है और इसे आंदोलन को बदनाम करने की साजिश करार दिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment