जमशेदपुर। 25 वर्ष के बाद जमशेदपुर से व्यवसायिक हवाई सेवा शुरू होने के अवसर पर टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक बी मुत्थुरमण ने एयर डेक्कन के चेयरमैन कैप्टन गोपीनाथ के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जल्द ही जमशेदपुर में बड़े एयरपोर्ट की परिकल्पना साकार होने वाली है। जहां बड़े विमान भी उतर सकेंगे। इससे पूर्व कोलकाता से आने वाले एयर डेक्कन के यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
एयरपोर्ट पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री मुत्थुरमण ने कहा कि 25 साल से यहां व्यवसायिक उड़ान सेवा बंद है। जमशेदपुर के निवासी लंबे समय से यहां से हवाई सेवा शुरू कराने के लिए लगातार मांग कर रहे हैं। हमने इस कार्य की जिम्मेदारी डिप्टी एमडी एएन सिंह को दी थी। जिन्होंने कई एयरलाइंस से बातचीत की। पिछले दिनों मुंबई में उन्होने नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल से भी इस विषय में बातचीत की। उन्होंने तत्काल अपने सचिव श्री चौबे को मोबाइल पर निर्देश दिया कि वे जमशेदपुर से हवाई सेवा शुरू कराने की दिशा में काम प्रारंभ कर दे। एक ऐसे शहर से जहां व्यवसायिक विमान सेवा नहीं है वहां से उड़ान शुरू करने में कैप्टन गोपीनाथ ने जो दिलचस्पी दिखायी उसके लिए उनके आभारी हैं। जमशेदपुर से अकेले टाटा स्टील से ही 10-15 अधिकारी कोलकाता जाते हैं। टाटा स्टील की अगली योजना का खुलासा करते हुए कहा कि जल्द ही बड़ा एयरपोर्ट बनाया जाएगा जहां सभी तरह के विमान उतर सकेंगे। इसके लिए जमीन का चयन कर लिया गया है। नये एयरपोर्ट का रनवे 6,000 फीट का होगा। शहर का विकास काफी तेजी से हो रहा है जिससे यहां बड़े एयरपोर्ट की जरुरत बढ़ गयी है। एयरपोर्ट होने से यहां के व्यवसाय में भी उन्नति होगी। एयर डेक्कन के सीइओ रामकी सुंदरम ने एक्सएलआरआई में शिक्षा के दौरान यहां से अपने प्रांत जाने में आने वाली कठिनाईयों का जिक्र करते हुए कहा कि अब यहां के छात्रों को ऐसी परेशानी नहीं होगी। उन्होंने टाटा स्टील के सौ साल पूरे होने पर बधाई दी। एयरपोर्ट अथारिटी, पूर्वी क्षेत्र के एसबीएस बख्शी ने आश्वासन दिया कि जमशेदपुर एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए अथारिटी की ओर से जो भी सहयोग अपेक्षित होगा वे करने को तैयार हैं। कोलकाता से आने वाले एटीआर 42-500 एयरक्राफ्ट से एड गुरू सुहैल सेठ, टाटा हुगली मेटकोक के एमडी बीके सिंह सहित कई अधिकारी आये थे। वहीं साढ़े 11 बजे यहां से सिंहभूम चैम्बर ऑफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष एके श्रीवास्तव व वर्तमान अध्यक्ष रामनिवास गुप्ता व अन्य यात्री कोलकाता के लिए रवाना हुए। समारोह का संचालन संजय चौधरी, चीफ कारपोरेट कम्युनिकेशन व स्वागत भाषण चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष आरएन गुप्ता ने दिया।
No comments:
Post a Comment