Tuesday, 14 August 2007

मोतीलाल ओसवाल सेक्शन आई पी ओ

मोतीलाल ओसवाल 29,82,710 एकुइटी श्येर्स ५ रुपये प्रति के 100 प्रतिश्त बुक बिल्डिंग विधि के द्वारा 20 अगस्त 2007 को आई पी ओ के साथ आ रहा है और यह 23 अगस्त 2007 को बंद हो रहा है। इस इशू के लीये मुल्य समूह 725-825 रुपये प्रति एकुइटी श्येर तय की गयी है। आई पी ओ के द्वारा फंड को बढाने का उद्देश्य इसकी ग्रोथ को सहायता करना दीर्घावधि पूंजी परियोजन द्वारा सेवाओं को बढाना ब्रोकिंग ग्राहकों, ऑफिस की जगह और टेक्नोलॉजी अद्वान्क्मेंत के लीये है।

No comments: