विश्व की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता होलसिम लिमिटेड 22 करोड़ डालर यानी 924 करोड़ रुपए में अम्बुजा सीमेंट्स लि. में और 3.94 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके अलावा वह 112 करोड़ डालर में और 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की खुली पेशकश भी करेगी। होलसिम मारीशस ने आज कहा कि वह अम्बुजा सीमेंट्स में प्रति शेयर 154 रुपए के हिसाब से 3.9 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी। उसके पास पहले से ही 32.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
No comments:
Post a Comment