Wednesday, 1 August 2007
मुचुअल फंड ने एक़ुइतिएस् खरीदने में कदम रखा
मुचुअल फंड ने 30 जुलाई 2007 सोमवार को 523 करोड़ रुपये के श्येर्स ख़रीदे। उन्होने 27 जुलाई 2007 शुक्रवार को कुल 251.60 करोड़ रुपये के श्येर्स ख़रीदे। 30 जुलाई 2007 को मुचुअल फंड नेट ईन्फ्लो 523 करोड़ रुपये कुल ख़रीद 1094 करोड़ रुपये और कुल बिक्री 571 करोड़ रुपये का परिणाम है। बी एस ई 30- श्येर सेंसेक्स उस दिन 15,260.91 पर 26.34 पोईन्ट्स या 0.17 प्रतिश्त बढ़ा। मुचुअल फंड ने जुलाई महीने में 30 जुलाई 2007 तक 1087.09 करोड़ रुपये की एक़ुइतिएस् बेचीं। मुचुअल फंड वितीय वर्ष समाप्ति मार्च 2007 में इंडियन एकुइटी बाज़ार में 9062.34 करोड़ रुपये से पम्पित हुआ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment