देश के जाने-माने अस्पताल समूह अपोलो ने अटलांटा स्थित बीपीओ कंपनी जावेटा का 697 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है। यह सौदा कंपनी की आउटसोर्सिग यूनिट अपोलो हेल्थ स्ट्रीट के जरिए किया गया है। अधिग्रहण के लिए बैंक आफ इंडिया और बर्कले बैंक 550 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद देंगे। कंपनी शेष राशि आंतरिक संसाधनों के जरिए जुटाएगी।
अपोलो समूह के चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी ने यहां बताया कि इस अधिग्रहण से ग्लोबल स्तर पर अपोलो हेल्थ स्ट्रीट विशालतम बीपीओ कंपनी बन जाएगी।
No comments:
Post a Comment