Wednesday, 1 August 2007

शालीमार पेंट्स - ए जी एम का परिणाम

शालीमार पेंट्स लिमिटेड ने बताया है कि 26 जुलाई 2007 को कंपनी की 105 वीं वार्षिक साधारण सभा के सदस्यों की मीटिंग अन्य विषयो के साथ-साथ निम्नलिखित पर समझौता करने के लीये हुई थी:
1) श्री. रतन जिंदल और श्री. ए वी लोधा को कंपनी के दिरेक्टेर फिर से नियुक्त करने के लीये।
2) श्री. एस सारदा को कंपनी का प्रबंध कारिणी दिरेक्टेर नियुक्त करने के लीये।
3) मेस्स्र्स. चतुर्वेदी ऎंड पाट्नर, चार्टर्ड लेखापाल, कंपनी का वैधानिक लेखा परिक्षिक इस वार्षिक साधारण सभा के सम्पादन से अगली वार्षिक साधारण सभा के निष्पादन तक नियम एवम शर्तो के अनुसार फिर से नियुक्त करने के लीये।

No comments: