Wednesday, 22 August 2007
बिरला सन लाईफ एम एफ नया तय टर्म योजना लॉन्च कर रही है।
बिरला सन लाईफ एम एफ बिरला तय टर्म योजना श्रंखला ए ए और जोकि सीमित अवधि आय योजना है बाज़ार में ला रही है। योजना की अवधि 370 दिन है बटाई की तीथी से। यह योजना वर्तमान आय से तय आय सेकुरितिएस मच्योरिंग ज़यादात्र ईन लाइन योजना के दौरान के साथ आय उत्पादित करना देख रही है। फंड उधार सेकुरितिएस और रूपया बाज़ार इंस्ट्रुमेंट्स में 100 प्रतिश्त तक निवेश कर सकती है। सिक्यूरिटी उधार में योजना का नेट अस्सेत का 100 प्रतिश्त तक निवेश कर सकती है। योजना के पास सामूहिक पोर्टफोलियो के साथ रिटेल योजना और इन्स्तितुश्नल योजना है। प्रत्येक प्लान के पास योजना के अन्तर्गत लाभांश और ग्रोथ ओप्शन है। लाभांश ओप्शन के पास पेय आउट और फिर से निवेश करने की सुविधा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment