Monday, 6 August 2007
नागार्जुन कन्स्त्रक्ष्न्स - ई एस ओ पी के अन्तर्गत एकुइटी श्येर्स की बटाई
नागार्जुन कन्स्त्र्क्ष्न्स कंपनी लिमिटेड ने बताया है कि कंपनी के बोर्ड की बटाई कमेटी और उनकी मीटिंग 23 जुलाई 2007 को 11380 एकुइटी श्येर्स प्रति २ रुपये के @ 11 रुपये प्रति श्येर की बटाई की जोकि ऍन सी सी कर्मचारी स्टॉक ओप्शन योजना 2004 के नियमो के अन्तर्गत कंपनी के कर्मचारियो द्वारा ओप्शन के अभ्यास से जारी हुआ है जोकि पहले कंपनी के श्येर धारको द्वारा उनकी अतिरिक्त साधारण सभा जो 16 नवंबर 2004 को हुई थी में मान्यता प्राप्त है। उपर्युक्त क्रमिक बटाई के लीये, कंपनी की पेड अप पूंजी पहले से 41,70,21,800 रुपये, 20,85,10,900 एकुइटी श्येर्स प्रति 2 रुपये में विभाजित हुए से 41,70,44,560 रुपये, 20,85,22,280 एकुइटी श्येर्स प्रति 2 रुपये में विभाजित हुए तक बढ़ाई गयी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment