स्वीडन की दिग्गज आटोमोबाइल कंपनी वोल्वो कार कारपोरेशन अगले माह भारतीय बाजार में दो माडल 'एस 80' और 'एक्ससी 90' पेश करेगी। कंपनी ने इनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 38 लाख और 45 लाख रुपये तय की है।
कंपनी ने बुधवार को यहां जारी एक वक्तव्य में बताया कि इन दोनों ही कारों के पेट्रोल और डीजल माडल पेश किए जाएंगे। ये कारें कंपनी के दिल्ली, मुंबई और चेन्नई स्थित तीनों डीलरों के पास उपलब्ध होंगी। ये कारें वोल्वो के स्वीडन स्थित प्लांट से आयात की जाएंगी और ये 14 रंगों में उपलब्ध होंगी। एक्ससी 90 दरअसल एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल है। एस 80 एक सीडान कार है जिसमें काफी जगह होगी।
No comments:
Post a Comment