Tuesday, 21 August 2007

टाटा मे एफ ने नया तय होरिजोन फंड निकाला

टाटा एम एफ एक योजना ला रहा जो टाटा तय होरिजोन फंड श्रंखला-14-ए और इसकी सीमित अवधि उधार योजना ला रही है। योजना की 371 दिनों की यात्रा है। निवेश का उद्देश्य आय से और या पूंजी ब्ढ़ावे से उधार और रूपया बाज़ार इंस्ट्रुमेंट्स में बड़ी क्रमिक में निवेश करके आय उत्पादित करना है। फंड उधार और रूपया बाज़ार इंस्ट्रुमेंट्स में और सिक्यूरिटी उधार में 100 प्रतिश्त तक निवेश कर सकता है। योजना भौतिक सिक्यूरिटी उधार में योजना नेट अस्सेत का ज़यादा से ज़यादा 50 प्रतिश्त तक का निवेश कर सकती है।

No comments: