Saturday, 25 August 2007
बिरला सन लाईफ एम एफ ने एफ टी पी के लीये लाभांश घोशित किया
बिरला सन लाईफ मुचुअल फंड ने बिरला तय टर्म योजना चुअथाई श्रंखला 16 को घोशित करने की सुचना दी। रिकॉर्ड तीथी 28 अगस्त 2007 तय की गई। रिकॉर्ड तीथी पर उपलब्ध बटाई अधिशेष का 100 प्रतिश्त लाभांश की मात्रा होगी। योजना के लीये 22 अगस्त 2007 को अन ए वी 10.232 रुपये रिकॉर्ड किया गया। बिरला तय टर्म योजना चौथाई श्रंखला 16 सीमित अवधि आय योजना है। योजना के लीये निवेश का उद्देश्य तय आय सेकुरितिएस मच्योरिंग ईन लाइन योजना के दौरान पोर्टफोलियो में निवेश द्वारा पूंजी ग्रोथ को प्राप्त करना है। योजना का प्रवेश भार नही है जबकि निकास भार 0.50 प्रतिश्त है अगर इकाई मच्योरिती से पहले छुड़ाई गयी या बंद की गयी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment