नई दिल्ली। बिजनेस साफ्टवेयर मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी सैप एजी भी तेजी से विकसित होते भारतीय बाजार पर फिदा है। सैप ने भारत में वर्ष 2010 तक एक लाख ग्राहक बनाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ-साथ एक अरब डालर के निवेश की योजना बनाई है।
सैप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और चेयरमैन हेनिंग कैगरमन ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि बीते साल कंपनी ने भारत में अपने ग्राहकों की संख्या दोगुनी कर दो हजार के स्तर पर पहुंचा दी। उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश इस समय तकनीक को अपनाने में खासी रुचि ले रहे हैं। कंपनी को अपने ग्राहकों की संख्या एक हजार तक पहुंचाने में नौ साल लगे, लेकिन इसे दोगुना करने में सिर्फ एक वर्ष का ही समय लगा।
जर्मन कंपनी सैप के भारतीय ग्राहकों में हीरो होंडा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी और रिलायंस कम्युनिकेशंस जैसी कंपनियां शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment