Monday, 27 August 2007

एसबीआई में एसबीएस के विलय को हरी झंडी

नई दिल्ली: एसबीआई समूह के पुनर्गठन की प्रक्रिया अब बाकायदा शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत एसबीआई में स्टेट बैंक आफ सौराष्ट्र (एसबीएस) के विलय से होने वाली है।
भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक टी एस भट्टाचार्य ने कहा, 'एसबीआई के सातों सहयोगी बैंकों में स्टेट बैंक आफ सौराष्ट्र सबसे छोटा है। इस मामले में अपने अनुभवों के आधार पर ही हम बाद में अन्य बैंकों की तरफ देखेंगे।' एसबीआई और स्टेट बैंक आफ सौराष्ट्र के निदेशक मंडल ने विलय संबंधी प्रस्ताव को बाकायदा मंजूरी दे दी है।
एसबीआई के अन्य सहायक बैंकों में स्टेट बैंक आफ मैसूर, स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक आफ हैदराबाद, स्टेट बैंक आफ इंदौर और स्टेट बैंक आफ पटियाला शामिल हैं। इनमें से स्टेट बैंक आफ मैसूर, स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर और स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हैं। विलय के मामले में स्टेट बैंक आफ सौराष्ट्र के बाद एसबीआई के तीनों अन्य गैर सूचीबद्ध सहायक बैंकों की बारी आने की संभावना है। सबसे अंत में इसके सूचीबद्ध सहायक बैंकों का नंबर आएगा।

No comments: