Monday, 20 August 2007

आई डी बी आई 3 विदेशी शाखाये स्थापित करेगी

आई डी बी आई, मोस्को, सिंगापूर और बहरैन में शाखाये आरम्भ करने की योजना बना रही है। बैंक 300 करोड़ का मोबिलिज़े उधार के द्वारा II पूंजी तिएर की तरह वर्तमान राजकोषीय के दौरान और एकुइटी रास्ते से जाने की कोई योजना नही है। वर्तमान में कुल व्यापार राज्य का उधार्कर्ता 1,00,000 करोड़ रुपये पर 40,000 करोड़ रुपये जमा और 60,000 रुपये पेशगी को मिलाकर चल रहे है।

No comments: