Friday, 24 August 2007
रबड़ ने उपरि प्रवृति देखी
कोट्टायम: स्पॉट रबड़ 23 अगस्त को था आशावादी । RSS 4 बंद हुआ कोट्टायम के 86 रुपये किलोग्राम के विरुध कोची के 85 रुपय में। अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में RSS 3 का सितंबर भविष्य 237.7 येन (रुपये 84) किलोग्राम बेहतर बंद हुआ TOCOM के 234.4 येन किलोग्राम से । मगर इसका स्पॉट बैंकॉक में 75 पैसा गिरकर 84.76 रुपये हुआ 85.51 रुपये से । RSS 4 कासितंबर अनुबंध 85.05 (84.12) रुपये पर, अक्तूबर 80.25 (80) रुपये पर, नवंबर 79.50 (79.51) रुपये पर और दिसंबर अनुबंध 79.20 (79.13) रुपये प्रति किलोग्राम पर खतम हुआ । स्पॉट मुल्य (रुपये/किलोग्राम) थे: RSS-4: 86 (85); RSS-5: 83.50 (82.50); ungraded: 81 (80); ISNR 20: 83 (82.50) और latex 60 प्रतिश्त : 60.50 (60.50).
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment