Wednesday 29 August, 2007

पीपीपी परियोजनाओं के लिए सलाहकारों का चुनाव

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक निजी साझेदारी के जरिए परिचालित होने वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में सहायता के लिए अन्‌र्स्ट एंड यंग तथा प्राइस वाटर हाउस कूपर्स जैसे 11 सलाहकारों का चयन किया है।
पैनल का चयन पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिए किया गया। यह पैनल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को विकास के लिए निजी कंपनियों को दिए जाने से पहले उनके तकनीकी एवं आर्थिक पहलू पर काम करेगा। सरकारी सूत्रों ने बताया कि ये सलाहकार केंद्र और राज्य सरकारों को सार्वजनिक निजी भागीदारी वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाएं लगाने में मदद करेगा।
मंत्रालय ने एबैकस लीगल गु्रप, क्रिसिल इन्फ्रास्ट्रक्चर, एडवाइजरी, डेलोइट टचे तोहामात्सू, अन्‌र्स्ट एंड यंग फीडबैक वेंचर्स और ग्रांट थोर्नटन का भी चयन किया है। सूत्रों ने बताया कि पैनल में राइट्स इंटरनेशनल फाइनेंस कार्पोरेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी और इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्रालय अब तक शुरू नहीं हो सकी पीपीपी परियोजनाओं के बारे में भी चिंतित है।

No comments: