वोलटास लिमिटेड ने सूचित किया है कि 6 अगस्त 2007 को कंपनी की 53 वीं वार्षिक साधारण सभा मेस्सर्स देलोइत्ते हस्किंस ऎंड सेल्स, चार्टर्ड लेखापाल को कंपनी का संवैधानिक परीक्षक वितीय वर्ष 2007-08 के लीये मेस्सर्स एस बी बिल्लिमोरिया ऎंड कंपनी की जगह पर फिर से नियुक्त करने के लीये और प्रावधान को पास करने के लीये हुई थी।
No comments:
Post a Comment