Saturday, 1 September 2007

आठ हजार टन दाल आयात की योजना

नई दिल्ली। घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और मूल्य नियंत्रित रखने के प्रयासों के तहत सरकार ने अक्टूबर तक आठ हजार टन दालों के आयात की योजना बनाई है। आयात की जाने वाली दालों में अरहर, मसूर और उड़द शामिल होंगी। यह काम सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी पीईसी के जरिए होगा।
पीईसी के एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने आयात के लिए टेंडर मांगे हैं। यह छह सितंबर को बंद हो जाएंगे। आयात में 4000 टन अरहर, 3000 टन मसूर और एक हजार टन उड़द की दाल शामिल होगी। सरकार ने अप्रैल में घोषणा की थी कि आपूर्ति और मांग के अंतर को पाटने के लिए वह इस साल 15 लाख टन दालों का आयात करेगी। इससे दालों की कीमत को स्थिर रखने में भी मदद मिलेगी। अब तक 10.38 लाख टन दालों के आयात का ठेका दिया जा चुका है। इसमें से दो लाख टन से कुछ अधिक माल देश में पहुंच चुका है। शेष दाल की आपूर्ति भी जल्द ही होने की उम्मीद है।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874