Saturday, 31 May 2008

लोटस एम् ऍफ़ ने दसवी शिरीन्ख्ला के ऍफ़ एम् पी का 375 दिनों के लिए आरंभ किया

लोटस ऍफ़ एम् पी ने निशचित अवधि की योजना 375 दिनों की और दसवी शिरीन्ख्ला का प्रकाशन किया और यह एक दुर्लभ और सीमित अवधि वाली योजनाओं की उधार प्रणाली है। यह योजना अपनी बटाई की तिथि से 375 दिनों तक होगी। यह बाहरी प्रणाली है और उधार विभाग और मुद्रा बाज़ार को लाभ और निवेश समय पर उत्त्पन कराती है।

मुद्रास्फीति छह प्रतिशत की ओर उछली

नई दिल्ली। सरकार के तमाम उपायों के बावजूद सकल उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर आठ मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में 0.81 प्रतिशत की तीव्र बढ़ोतरी से छह प्रतिशत के निकट 5.92 प्रतिशत पर पहुंच गई, इससे अर्थव्यवस्था की विकास गति के धीमा पड़ने के संकेतों के बावजूद ब्याज दरों में नर्मी की सम्भावनाएं फिलहाल नहीं दिखाई देती है।

विश्लेषक मुद्रास्फीति की दर में इस तीव्र बढ़ोतरी को उम्मीदों से अधिक मान रहे हैं और उनका कहना है कि अर्थव्यवस्था की आर्थिक वृद्धि के धीमा पड़ने के संकेतों के बावजूद मौद्रिक उपायों के और कसाव के आसार बनते नजर रहे हैं।

Friday, 30 May 2008

पेट्रोल की कीमत बढाने के असार

सरकारी सूत्रों ने सीएनएन-आईबीएन को बताया है कि पेट्रोल की कीमत तीन रुपए प्रति लीटर बढ़ सकती है। सूत्रों ने बताया कि कीमत बढाने का फैसला प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रिये पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवडा, वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गाँधी की गुरुवार को हुई बैठक के बाद कीया गया । भले ही उनके बैठक बेनतीजा रही हो लेकिन पेट्रोल कीमतों को बढाने को लेकर बैठक में एकम्तता दिखी ।

इससे पहले मुरली देवडा ने सीएनएन-आईबीएन को दिए साक्षात्कार में कीमत बदने के संकेत दिए थे । उन्होंने कहा कि इंधन की कीमत बेलगाम रूप से बढ़ी है और सरकार को इसका इलाज ढूअंढाना ही पड़ेगा।

भारतीय शेयर बाज़ार आज अच्छी बढ़त पर

एशियाई बाजारों से मिले मिलेजुले कारोबारी संकेतों के बीच भारतीय बाज़ार आज बढ़त पर कारोबार कर रहे है। आज सेंसेक्स 159 और निफ्टी 52 अंक ऊपर कारोबार कर रहे है। हालांकि बीएसई पर मिडकैप सूचकांक मात्र आधे फीसदी और स्मालकैप सूचकांक मामूली तेज़ी पर है।

इस समय बीएसई में पूंजीगत वस्तु क्षेत्र ढाई और फार्मा क्षेत्र दो फीसदी ऊपर है। एक फीसदी ज्यादा की खरीद पर धातु, उपभोक्ता टिकौओ और ऍफ़एम्सीजी क्षेत्र है। लेकिन उर्जा क्षेत्र में पौने तीन फीसदी की गिरावट पर है। तेल व गैस और बैंक क्षेत्र भी हल्की गिरावट पर है। सेंसेक्स पर बढ़त वाले शेयरों में रैनबैक्सी, एलएंडटी, भेल , एचडीऍफ़सी, और हिंडालको के शेयर है।

Wednesday, 28 May 2008

सरकार चावल निर्यात से प्रतिबंद नही हटाएगी

चालू वर्ष में खाद्यान्नों की रिकॉर्ड पैदावार होने के बावजूद सरकार चावल निर्यात पर से प्रतिबंद नही हटाएगी। मार्च में भारत ने अन्य एशियाई देशो की तरह घरेलू स्तर पर महंगाई रोकने के प्रयासों के तहत गैर-बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंद लगा दिया है।
उन्होंने कहा कि मंत्रियो का समूह यह विचार करेगा कि कुछ देशो , विशेषकर अफ्रीकी देशो को थोडी मात्रा में चावल दे दिए जाए जिससे उनकी तात्कालिक जरूरतें पुरी हो सके।

भारतीय शेयर बाज़ार में उतारचढाव

भारतीय शेयर बाज़ार में उतारचढाव का कारोबार होता दिखाई दे रहा है। एशियाई बाजारों से कोई स्पष्ट संकेत न मिलने का असर यहाँ पड़ा है। फिलहाल सेंसेक्स 50 अंक ऊपर और निफ्टी एक अंक नीचे है। बीएससी पर भी स्मालकैप और मिडकैप सूचकांक में भी मामूली घटबढ है।

बीएससी पर ऍफ़एम्सीजी क्षेत्र दो फीसदी ऊपर है। आईटी क्षेत्र में भी एक फीसदी की और तकनीकी, फार्मा और बैंक सुचकंको में भी आधे फीसदी से ज्यादा की तेजी है। अचल सम्पति , पीएसयू और वाहन क्षेत्र में भी काफी गिरावट का माहोल है। सेंसेक्स में बढ़त वाले शयेरोमें अम्बुजा समेंट, आईटीसी, हिंडालको और टिसिएसके शेयर है । लेकिन गिरने वाले शेयरों में भेल, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, रिलायंस कोम्मुनिकैशन और ओएनजीसी है।

Monday, 26 May 2008

एम्टीएन और रिलायंस के बीच बातचीत

दक्षिण अफ्रीकी मोबाइल फोन संचालक एम्टीएन के साथ अनिल अम्बानी की कम्पनी रिलायंस कोम्मुनिकाशन ने सोमवार को कहाँ की विलया के बारे में बातचीत करेंगे । कम्पनी द्वारा जारी किए गए वक्तव्य के अनुसार दोनों कम्पनीया अपने कारोबार के विलय के लीये 45 दिनों तक एक कार्य योजना पर काम करेगी ।
कम्पनी ने शेयर बाजारों को सूचना दे दी है कि इस सम्बन्ध में आगामी घोषणा सही समय पर की जायेगी । गोर्तलब है कि दो दिन पहले ही देश की सबसे बड़ी निजी मोबाइल सेवा प्रदात कम्पनी भारती अय्र्टेल और एम्टीएन के बीच विलय के लिए वार्ता असफल हो गई थी।

भारतीय शेयर बाजारों में कमजोरी का माहोल

अंतराष्ट्रीय शेयर बाज़ार में बिकवाली का असर भारितीय शेयर बाज़ार पर पड़ा जिसके कारण आज भारतीय शेयर बाज़ार में कमजोरी का माहोल है। फिलहाल सेंसेक्स 228 और निफ्टी 56 अंक कि गिरावट पर कारोबार कर रहा है। बीएसई पर मिडकैप व स्मालकैप सूचकांक भी आधे फीसदी नीचे है ।

आईटी क्षेत्र एक फीसदी ऊपर है । इसके अलावा फार्मा और तकनीकी क्षेत्र में भी हलकी तेज़ी है। यहाँ धातु , उर्जा क्षेत्र और अय्र्टेल क्षेत्र दो फीसदी से ज्यादा गिरावट पर है। वाहन और उपभोक्ता टिकाऊ में भी एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।

Saturday, 24 May 2008

बीर्ला सन लाइफ ने आरंभ कीया ऍफ़ टी पी का

बीर्ला सन लाइफ ने सहभागी कोष का आरंभ कीया की, बीर्ला निश्चित समय का उपाए करे शिरीन्ख्ला ऐ वी के द्वारा । यह एक दुर्लभ और उधार प्रणाली है । यह चलाने औरउत्त्पन करने की प्रचलित प्रणाली है लाभ के हीसाब से पूंजी मे एक राज सचीव के पद से स्थीर लाभ की सुरक्षा और अव्धिपूर्ण होने वाले पद के साथ अक्सर यह प्रणाली समये पर होगी।

ऐ बी एन अम्रो एम् ऍफ़ ने आरंभ कीया ऐ बी एन अम्रो ऍफ़ टी शिरीन्ख्ला 12 और योजना A

बी एन अम्रो सहभागी कोष ने यह आरंभ कीया की, बी एन अम्रो निश्चीत समय की शिरीन्ख्ला 12 और योजना A के लीए है। यह एक दुर्लभ और निश्चित समए पर लाभ कमाने की प्रणाली है। समाप्ती की तारीख पर यह प्रणाली आने वाले 15 महीने से यह एक भाग मे बटी हुई है।यह नीवेश बहारी प्रणाली पर होने वाले संबंध मे प्राप्त करने के वीकाश पर उत्तम मुनाफे मे सुरक्षा पद से यह प्रणाली इस प्रकार की है की इसमे लगा हुआ रुपया नीरमित रूप से और निश्चित समय पर मील जाता है।

सेबी एम् ऍफ़ ने नई उधार फंड को आरंभ कीया है

सेबी सहभागी कोष ने आरंभ कीया सेबी उधार भंडार शिरीन्ख्ला 90 दीन भंडार। यह एक दुर्लभ और उधार प्रणाली है। यह एक बाहरी प्रणाली है और पहले से प्रबंध करना नीयामानुसार पराप्ती तरलता, और वापिस करने के अनुसार यह निवेशक द्वारा इस प्रकार लगा हुआ रुपया है की एक संविभाग में बचत के साधन में सम्मलित करना है। यह नीवेश में सुरक्षा उधार इच्छा के सम्बन्ध में 20% और यह विवरण के बारे मे AAA/AA+ जोड़ और धन बाज़ार और लिखित साधन है।

Friday, 23 May 2008

10 रूपये प्रति लीटर तक बढेगा पेट्रोल

पेट्रोलियम मंत्रालय ने 10 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल की बढोतरी की सिफारिश सरकार से की है। मंत्रालय डीजल की कीमत में भी पांच रुपए प्रति लीटर तक की बढोतरी चाहता है।
अंतराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत लगातार बढती जा रही है । पेट्रोलियम मंत्रालय दिवालिया होने की कगार पर खड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कम्पनियों को बचाने की जुगत लगा रहा है । 3 - 4 दिनों में सरकार इस विषय के बारे में अपना फेसला सुनाएगी जब पेट्रोलियम मंत्री मुरली इस सिलसिले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बात करेंगे।

महंगाई दर में मामूली कमी आई है

10 मई को समाप्त हफ्ते में महंगाई की दर में मामूली कमी दर्ज की गई है। पिछले हफ्ते महंगाई 7.83 फीसदी थी जबकि इस हफ्ते महंगाई 7.82 फीसदी पर है।
लेकिन 15 मार्च को खत्म हफ्ते की संशोधित महंगाई दर 6.68 फीसदी से बढकर 8.02 फीसदी दर्ज की गई है। यह सरकार के लिए काफी चिंता की बात है। इस हफ्ते में चाय चार फीसदी महंगी हो गई ।

शेयर बाज़ार अच्छी बढ़त पर

अंतराष्ट्रीय शेयर बाजारों की मिलीजुली चाल को देख कर भारतीय शेयर बाज़ार अच्छी बढ़त पर है । इस समय सेंसेक्स 123 और निफ्टी 29 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है । बीएसई में मिडकैप और स्मालकैप सूचकांक भी आधे फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे है ।
बीएसई पर इस समय अचल सम्पति क्षेत्र एक फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए है। आईटी, तेल व गैस , फार्मा, ऍफ़एम्सीजी , पूंजीगत वस्तु और ऊर्जा क्षेत्र भी आधे फीसदी की बढ़त पर है । लेकिन वाहन क्षेत्र में अभी भी गिरावट है ।
सेंसेक्स में हिंडालको, ग्रासिम , टाटा मोटर्स , आईसीआईसीआई बैंक और अम्बुजा समेंट ये सारे शेयर अभी भी गिरावट पर है । और बाकि सारे सेंसेक्स के शेयर अभी बढ़त पर है ।

Thursday, 22 May 2008

भारतीय शेयर बाज़ार में आज काफी गिरावट

अंतराष्ट्रीय शेयर बाज़ार से मिले ख़राब संकेतों के कारण कमजोरी पर खुले भारतीय शेयर बाज़ार। इस समय सेंसेक्स 279 और निफ्टी 82 अंक की गिरावट पर है। बीएससी के स्मल्कैप और मिडकैप सूचकांक भी लगभग आधी फीसदी की गिरावट पर है।
आज विदेशी शेयर बाज़ार से काफी ख़राब संकेत आ रहे है । कल जहाँ अमेरिकी शेयर बाज़ार बुरी तरह लुदाके थे वही आज सुबह एशियाई शेयर बाजारों की हालत है।
बीएससी में अब कोई शेयर बढ़त पर नही रहा है। आईटी सूचकांक बिना घटबढ के कारोबार कर रहा है । पर बैंक और वाहन क्षेत्र दो फीसदी से ज्यादा गिरे है । सेंसेक्स में सिर्फ़ बदने वाले शेयरों में टिसिएस, सत्यम कोम्पुतेर्स और इन्फोसिस है।

कच्चे तेल में 134 डॉलर की उचाई

कच्चा तेल 134 डॉलर की उचाई को भी पार कर गया । कल नायमेक्स पर जुलाई वायदा 134 डॉलर 42 सैट की नई उचाई पर पहुंच गया है। अमेरिका में स्टॉक में आई भारी गिरावट और डॉलर की कमजोरी से कीमतों को काफी सहारा मिला है।

Wednesday, 21 May 2008

भारतीय शेयर बाज़ार गिरावट पर खुले

अंतराष्ट्रीय बाजारों में आज कमजोरी का माहोल रहने के कारण भारतीय शेयर बाज़ार भी गिरावट पर खुले है । सेंसेक्स 185 और निफ्टी 44 अंक की गिरावट पर खुले है । इस समय पीएसयू सूचकांक बीएसई में मामूली बढ़त पर है । लेकिन बाकी सारे क्षेत्र गिरावट पर है।
इस सब के अलावा सेंसेक्स के सारे तीस शेयर गिरावट पर खुले है । सबसे ज्यादा गिरावट पर एचडीऍफ़सी बैंक, जयप्रकाश एस्सोसिअटेस, मारुति सुजुकी और रिलायंस इन्फ्रा के शेयर शामिल है।

बेकाबू कचे तेल के दाम का असर

अब 'फाइबर ग्लास ' वाले सिलिंडर बाज़ार में उतरने वाले है और ये सब बेकाबू हो चुके कचे तेल के दाम और कमजोर पड़ते रुपए की वजह से हो रहा है । तेल कंपनी के मुताबिक 'प्रीमियम क्वालिटी' इस प्रकार के नए गैस सिलिंडर प्रयोगिक तौर पर सितम्बर-अक्टूबर तक बेंगलूर, पुणे और मुंबई में शुरू करने की योजना में है।
उपभोक्ताओ के लिए सिलिंडर कम वजन और पारदर्शी होंगे और इन्हे सीधे बाज़ार मुल्ये पर बेचा जाएगा । इन पर किसी तरह की सरकार से कोई सहायेता उपलब्द नही होगी । तेल कंपनियों का कहना है की ग्राहकों को इन प्रकार के सिलिंडरओ की बुकिंग करने के बाद मात्र दो से चार घंटे में तुरंत उपलब्ध हो ।

Tuesday, 20 May 2008

भारतीय शेयर बाज़ार गिरावट पर है

अंतराष्ट्रीय शेयर बाजारों से संकेत लेकर भार्तिये शेयर बाज़ार आज गिरावट पर खुले है। ज्यादातर शेयर आज गिरावट पर खुले है । हलाकि मिडकैप व स्मालकैप सूचकांक भी गिरावट पर है।
कल अमेरिकी बाज़ार में भी बढ़त थी। जबकि डाऔ ऊपर था और नैस्देक गिरावट पर बंद हुए थे । आज चीन और सिंगापूर के बाज़ार बढ़त पर है, दूसरी ओर एशियाई शेयर बाजारों में ज्यादातर शेयर गिरावट पर है।
इस समय धातु क्षेत्र बढ़त दिखा रहा है ।

इंटेल भारत में 6 सौदे करेगा

इस साल के अंत तक इंटेल कॉरपोरेट की सहायक कंपनी इंटेल कैपिटल भारत में 6 समझोते करेगी । निर्देशक सुधीर कप्पम ने आज यहाँ एक संवादाता सम्मेलन में कहा कि इस साल के आख़िर तक भारत में कम से कम 6 समझोते किए जायेंगे । जापान, भारत, एशिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के कामकाज के जिम्मेदार वो होंगे । उनके द्वारा यह भी घोशित किया गया कि इंटेल कंपनी जून के पहले सप्ताह में 12 सम्झोतो कि घोषणा करेगी ।

Monday, 19 May 2008

अमेरिकी बाजार दबाव में रह

अमेरिकी बाजार में कल दबाव देखने को मिला। अधिकतर स्टॉक में कल गिरावट रही। उपभोक्ता विश्वास सूचकांक 28 साल के सबसे निचले स्तर पर चला गया। डाओ जोंस छः अंक गिरकर 12,986 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नैस्डेक पांच अंक गिरकर 2,528 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी500 सूचकांक पौने दो अंक चढ़कर 1,425 के स्तर पर बंद हुआ।

विकासदर में तेजी से शेयर बाजारों में उछाल

निवेशकों ने बढ़ी हुई मुद्रास्फीति दर और विश्व बाजार में कच्चे तेल मूल्य में तेजी को नजरअंदाज कर दिया तथा आधारभूत ढाँचा विकासदर में वृद्धि को देखते हुए उनमें उत्साह कायम हो गया।

लेवाली गतिविधियों में तेजी के कारण देशभर के प्रमुख शेयर बाजारों में तेजी आई। बंबई शेयर बाजार में समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान बाजार में लगभग 4.17 प्रतिशत की तेजी आई।

मार्च महीने में आधारभूत ढाँचा विकासदर 9.6 प्रतिशत हो गया जो पिछले सप्ताह के मुकाबले तो कम है, लेकिन बाजार उम्मीदों से कहीं अधिक है। यह तीन प्रतिशत के कुल औद्योगिक विकासदर से अधिक है जिसने निवेशकों के मन में जरूरी विश्वास का संचार किया।

परिणामस्वरूप लेवाली समर्थन के कारण पूँजी माल, सीमेंट और इस्पात कंपनियों के शेयरों को लेवाली का बेहतर समर्थन प्राप्त हुआ, जिससे इन खंडों के शेयर लाभ के साथ बंद हुए।

Saturday, 17 May 2008

डीएलएफ, यूनिटेक के शेयर्स में ज्यादा तेजी नहीं आएगी

तकनिकी विश्लेशको का कहना है कि डी एल एफ और युनिटेक के शेयर्स में ज़यादा तेजी नही आएगी। ब्याज- दर के कारण अचम संपत्ति का सीमित दायेरा है। इसी कारण डी एल एफ और युनिटेक के शेयर्स में वृद्धि नही होगी।
तकनिकी विश्लेशको अनुसार स्टॉक जिनमें गति देखी जा रही है उनमें दूरसंचार, निजी क्षेत्र के बैंक, आईटी तेल और गैस स्टॉक शामिल हैं।

मर्केटर लाइंस में निवेश करे

मध्यम अवधि में यह 140 से 149 रुपए के स्तर को छू लेगा और अगर इस स्तर को तोड़ कर ऊपर जाता है तो अगला स्तर 163-165 रुपए होगा। सल्हाकारो ने मर्केटर लाइंस में निवेश के लिए कहा है और यह स्टॉक काफी मजबूत दिख रहा है। 110 रुपए के ऊपर जाकर यह एक प्रतिरोधक स्तर तोड़ चुका है और ऐसा मानना है कि यहां से यह काफी ऊपर जाएगा। मध्यम अवधि में इस स्टॉक से काफी मजबूती की उम्मीद है।

Friday, 16 May 2008

मुचुअल फंड खरीदारी के चलन में

मुचुअल फंड ने 14 मई 2008, बुधवार को कुल 133 करोड़ के शेयर्स की खरीदारी की जोकि 13 मई 2008, मंगलवार की 305.40 करोड़ शेयर्स की बिक्री की तुलना मे है। 14 मई 2008 बुधवार को मुचुअल फंड का कुल इन फ्लो 133 करोड़ रुपये था जोकि कुल खरीदारी 638.60 करोड़ रुपये और कुल बिक्री 505.60 करोड़ रुपये का कारण है। उस दिन सेंसेक्स 225.49 पोईन्ट्स या 1.36 प्रतिशत हीलोरे खाया। मुचुअल फंड इस महीने में 14 मई 2008 तक कुल 639.80 करोड़ रुपये श्येर्स के कुल विक्रेता रहे थे।

शेयर बाज़ार की अच्छी शुरुआत

कल शेयर बाज़ार में अच्छी तेजी थी और वो बढ़त आज भी बाज़ार में दिखाई दे रही है। अंतराष्ट्रीय बाज़ार में भी तेज़ी का माहौल है। यहां सेंसेक्स इस समय 137 और निफ्टी 34 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। बीएसई पर मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक भी आधे फीसदी की उछाल पर हैं। मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 137.88 अंक ऊपर 17,491.42 के स्तर पर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 34.60 अंक ऊपर 5,149.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Thursday, 15 May 2008

मुचुअल फंड ने बिक्री में कदम बढाया

मुचुअल फंड ने 13 मई 2008 को कुल 305.40 करोड़ के श्येर्स की बिक्री की जोकि 12 मई 2008 कि बिक्री की तुलना में 65.30 करोड़ थी। 13 मई 2008 मंगलवार को मुचुअल फंड का कुल आउट फ्लो 305.40 करोड़ रुपये था जोकि कुल खरीदारी 599.30 करोड़ रुपये और कुल बिक्री 904.70 करोड़ रुपये का कारण है। उस दिन सेंसेक्स 108.04 पोईन्ट्स या 0.64 प्रतिश्त फिसला। मुचुअल फंड इस महीने में 13 मई 2008 तक कुल 772.10 करोड़ रुपये श्येर्स के कुल विक्रेता रहे थे।

शेयर बाजार अच्छी बढ़त पर खुले

शेयर बाज़ार की आज अच्छी शुरुआत रही। अंतराष्ट्रीय बाज़ार में भी अच्छी बढ़त है। सेंसेक्स इस समय 106 और निफ्टी 23 अंक ऊपर है। आईटी क्षेत्र हल्का कमजोर है। एलएंडटी, भेल, रिलायंस एनर्जी, एसीसी, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर आज बढ़त दिखा रहे हैं। जबकि सत्यम, भारती और एचडीएफसी के शेयर गिरावट में हैं। यह आशा है कि बाज़ार ट्रेडिंग सत्र के दौरान कुछ लाभ में रहे।

Wednesday, 14 May 2008

फ्रैंकलिन एम एफ ने लाभांश घोशित किया

फ्रैंकलिन मुचुअल फंड ने वार्षिक लाभांश विकल्प के अंतर्गत फ्रैंकलिन कैपिटल प्रोटेक्शन ओरिएंतेद फंड 3 वर्षीय योजना और 5 वर्षीय योजना का मुचुअल फंड घोशित किया। फंड घर ने 2 प्रतिश्त लाभांश जोकि फ्रैंकलिन कैपिटल प्रोटेक्शन ओरिएंतेद फंड 3 वर्षीय योजना के लीये 10 रुपये कि फेस वैल्यू पर 0.20 रुपये की बटाई तय की है। 3 प्रतिशत लाभांश जोकि फ्रैंकलिन कैपिटल प्रोटेक्शन ओरिएंतेद 5 वर्षीय योजना के लीये 10 रुपये की फेस वैल्यू पर 0.30 रुपये है घोषणा करने का तय किया है। इसीके लीये 28 मई 2008 रिकॉर्ड तीथी तय की गई है।

बाज़ार गिरावट पर खुले

आज बाज़ार गिरावट पर खुले और अब अस्थिर व्यापार कर रहे है। मेटल, टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुए, अचल वस्तु और आई टी स्टॉक में महत्वपूर्ण खरीदारी देखि गई। जबकि तेल तथा गैस, एफ एम सी जी और बैंक स्टॉक में बिक्री देखि गई। शुरूआती कारोबार में मिड कैप और स्माल कैप ने घनात्मक व्यापर किया। कुल मिलाकर बाज़ार का विस्तार घनात्क्मक है जबकि 943 स्टॉक प्रगामी है जबकि 681 स्टॉक बी एस ई पर गिरे। बी एस ई मिड कैप 6,983.45 से 26.63 पोईन्ट्स से बढा तथा बी एस ई स्माल कैप 8,424.85 से 27.13 पोईन्ट्स से उन्नत हुआ।

Tuesday, 13 May 2008

शेयर बाज़ार आज मजबूती पर खुले

सेंसेक्स आज 147 अंक ऊपर खुलकर इस समय 110 अंक की मजबूती पर है। हालाकी निफ्टी आज 31 अंक ऊपर खुला जिंस में से 24.90 अंक इस समय तेजी पर है।
बीएसई में मिडकैप व स्मालकैप सूचकांको ने भी आज अच्छी बढ़त दिखाई और ये 1.08 और 0.88 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे है। बीएसई पर कोई सूचकांको गिरावट पर नही है ।
सेंसेक्स के शेयर जैसे की जयप्रकाश एस्सोसिअटेस, रिलायंस एनर्जी और रेनबेकसी आज के बदने वाले शेयरों में है। जबकि कमजोर शेयरों में एचडीऍफ़सी बैंक, आईटीसी और ओएयनजीसी है।

एशियाई बाजारों में बढ़त का माहोल

आज एशियाई बाज़ार के शेयरों ने अच्छी बढ़त का माहोल बनाये रखा । आज सुबह हांगकांग का हैएंगसेंग 0.03 फीसदी ऊपर था । जकार्ता क्म्पोजिट 0.71 फीसदी ऊपर था । सिंगापूर के स्टेट टाइम्स में भी 0.28 फीसदी की मजबूती थी ।
जापान के निक्केई 0.64 फीसदी ऊपर था । ताइवान का ताइवान व्हैटेड 1.43 फीसदी बढ़त में था । दक्षिण कोरिया का सियौल कम्पोजिट 0.05 फीसदी आगे था । लेकिन चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.36 फीसदी नीचे था ।

Monday, 12 May 2008

बाज़ार में कमजोरी रहने कि उमीद है

अंतराष्ट्रीय शेयर बाजारों में कमजोरी जारी रहेगी और इसका असर भारतीये शेयर बाजारों पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक गिरावट पर खुले है । सेंसेक्स 91 और निफ्टी 33 अंक नीचे कारोबार करे रह है
बीएसई पर आइटी व तकनीकी सुचाकांको में शुरुवात में तेज़ी का कारोबार रहा । लेकिन कुछ क्षेत्रो में जैसे कि एफएमसीजी, धातु, फार्मा, पीऐसयू और बैंक में बिकवाली दिखाई दे रही है ।

सबसे बुद्धिमान करिबरियों में रतन टाटा का नाम

एक लाख रूपये वाली कार "नैनो" के सफल प्रोयाग के लिए टाटा समहू के अध्यक्ष रतन टाटा को व्यापारी मामलो में सबसे तेज़ दिमागी क्षमता वाले दुनिया के 73 लोगो कि फेहरिस्त में शामिल किया गया है ।व्यापार के जगत से संबंधित अमेरिकी पत्रिका ने इस फेहरिस्त मीडिया जगत के जानेमाने रूपर्ट मरडोक, माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष बील गेट्स, गूगल के सह- अध्यक्ष लेरी पेज और शेयर बाज़ार के निवेशक वरिन बफेट को भी शुमार किया गया है ।

Saturday, 10 May 2008

बढती महंगाई से राहत की उम्मीद नही

महंगाई पर लगाम लगाने के सरकार के एक-एक करके उठाए गए तमाम प्रयासों के बावजूद 26 अप्रैल को यह लगातार तीसरे सप्ताह बढ़ती हुई पिछले साढ़े तीन वर्ष के उच्चतम स्तर 7.61 प्रतिशत पर पहुंच गई। विश्लेषकों की राय में महंगाई से जल्दी ही बड़ी राहत मिलने की उम्मीद कम नजर आ रही है। रिजर्व बैंक इस वर्ष ब्याज दरों को अपरिवर्तित रख सकता है, किंतु तरलता को कम करने के लिए वह कम से कम सीआरआर में आधा प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकता है।

उधर कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और महंगाई में वृद्धि का असर देश के शेयर बाजारों पर भी देखा गया। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी दोनों ही भारी बिकवाली के दबाव में थे।

महंगाई के कारण बाज़ार में मंदी जारी

बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई और यह 343.58 पॉइंट्स गिरकर 17,000 पॉइंट्स के नीचे चला गया। बम्बई शेयर बाजार का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स पिछले चार कारोबारी सत्रों में 520 पॉइंट्स टूट गया था। शुक्रवार को यह 343.58 पॉइंट्स गिरकर 16,737.07 पॉइंट्स पर पहुंच गया।

शेयर बाजार शुक्रवार को दिन की अधिकतम ऊंचाई 17,125.95 पॉइंट्स पर पहुंच गया जबकि गिरावट के रुख में इसने मिनिमम 16,678.94 पॉइंट्स को भी छुआ।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुक्रवार को 99.10 पॉइंट्स गिरकर 4,982.60 पॉइंट्स पर बंद हुआ। निफ्टी ने दिन का हाई 5,087.65 पॉइंट्स और लो 4969 पॉइंट्स को छुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चे तेल के दाम 124.73 डॉलर प्रति बैरल की रिकार्ड ऊंचाई को छूने के बाद तेल और गैस सेक्टर के शेयरों में बिकवाली जोरदार रही।

Friday, 9 May 2008

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव

अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजारों से मिलेजुले संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार में भी एक निश्चित दिशा का अभाव है और वे एक उतारचढ़ाव भरा कारोबार दिखा रहे हैं। यहां सेंसेक्स नौ और निफ्टी नौ अंक नीचे कारोबार कर रहा है। यहां मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक अब हल्की बढ़त में हैं।

इस समय उपभोक्ता टिकाऊ क्षेत्र में डेढ़ फीसदी की तेजी हैं। अचल सम्पत्ति, तकनीकी, पूंजीगत वस्तु क्षेत्र और आईटी भी अब बढ़त में हैं। लेकिन तेल व गैस, बैंक, ऊर्जा, फार्मा, वाहन क्षेत्र हल्की गिरावट पर हैं।

सेंसेक्स के बढ़ने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, रैनबैक्सी, डीएलएफ, एलएंडटी और विप्रो हैं जबकि गिरने वाले शेयरों में सबसे आगे एसीसी, एचडीएफसी बैंक, अम्बुजा, भेल, और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयर हैं।

शेयर बाज़ार गिरावट पर खुले

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 84.38 अंक नीचे 16,996.27 के स्तर पर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 29.75 अंक नीचे 5051.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में बैंक, आईटी, फार्मा व ऊर्जा क्षेत्रों में बिकवाली दिखाई दे रही है। लेकिन अचल सम्पत्ति क्षेत्र में कुछ खरीद है।

सेंसेक्स के बढ़ने वाले शेयरों में केवल भारती एयरटेल, डीएलएफ, रैनबैक्सी और रिलायंस कम्युनिकेशन हैं जबकि गिरने वाले शेयरों में सबसे आगे आईसीआईसीआई बैंक, एसीसी, इंफोसिस, विप्रो और भेल के शेयर हैं।

Thursday, 8 May 2008

चाँदी में गिरावट

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और ईटीएफ की होल्डिंग बढ़ने से कीमती धातुओं में तेजी के समाचारों के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में आज सोना 80 रुपए प्रति दस ग्राम चमक गया जबकि चांदी 180 रुपए प्रति किलो टूट गई। स्थानीय बाजार में सोने की मांग सामान्य रहने यह 11,675 रुपए पर 80 रुपए चढ़कर 11,755 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। चांदी में उठाव नहीं होने के कारण चांदी में 22,800 रुपए में से 180 रुपए प्रति किलो निकल गए। इसके दाम 22,620 रुपए प्रति किलो पर बोले गए।

शेयर बाज़ार में तेज़ी से गिरावट

शुरुआती करोबार में वित्तीय शेयरों पर बड़ी मार दिखाई दे रही है। बैंक क्षेत्र 1।37 फीसदी नीचे है। इसके अलावा अचल सम्पति, आईटी, पीएसयू, पूंजीगत वस्तु, धातु क्षेत्र एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर हैं। बीएसई पर सभी क्षेत्रीय सूचकांक गिरावट में हैं। मिड कैप तथा स्माल कैप ने शुरूआती कारोबार में कम व्यापार किया। बी एस ई सेंसेक्स लगभग 17,100 अंक तथा ऍन एस ई निफ्टी लगभग 5,000 अंक था। कुल मिलाकर बाज़ार का विस्तार अत्यधिक रिनात्मक 553 स्टॉक अग्रिम है जबकि 1345 स्टॉक बी एस ई पर गिरे।

Wednesday, 7 May 2008

बदती तेल कीमत के लीये भारत और चीन जिमेदार

तेल कि कीमत जब मंगलवार को १२१ डॉलर पर पहुँची तो अमेरीका ने भारत और चीन को जिमेदार ठेराया। जब खाने -पीने कि चीजों में बढ़त हुई तभ भी अमेरिकी प्रेसिडेंट जॉर्ज बुश ने भारत और चीन को सबसे ज्यादा उपभोगी बताया। बुश कि इस बात पर भार्तिये रक्षा मंत्री . के.एंटनी को भी आलोचन करना पड़ा।

वॉशिंगटन में वाईट होउस के उप प्रवक्ता ने संवादातौं से बातचीत में कहा कि दुनिया में तेल कि मांग बढ रही है। भारत और चीन जैसे देशो में मांग बड़ी है इस का अस्सर कीमतों पर पढ़ रहा है और अमेरीका के लीये जरोरी है कि वह अपनी निर्भरता कम करें। ३० साल में अमेइरिका ने कोई रेफिनेरी नही बनाईं है।

बाज़ार में उतार्चादाव जारि

बाज़ार में गिरावट जारि है हलाकि कुछ समय के लीये बाज़ार संभल गये थें इस समय सेंसेक्स १०५ और निफ्टी ३४ अंक कि गिरावट पर कारोबार कर रहा है। बीसई पर मिडकैप स्मालकैप आधे फिसिदी कि गिरावट पर है

दुपहर : ३० बजे तक हालत वही है।
मुंबई शेयर बाज़ार का सेंसेक्स १०५.९६ अंक नीचे १७,२६७,.८५ के स्तर पर है और राष्ट्रिये शेयर बाज़ार कि निफ्टी ३४.८०अन्क् नीचे ५१०९.८५ के स्तर पर कारोबार कर रहे है

दुपहर :१० बजे और गिरावट बड़ी
मुंबई शेयर बाज़ार का सेंसेक्स ११६.३३ अंक नीचे १७,२५६.६८ के स्तर पर है और राष्ट्रिये शेयर बाज़ार कि निफ्टी ३५.६५ अंक नीचे ५१०९.८५ के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

धातु और अचल सम्पत्ता क्षेत्र बढ़त पर है। लेकिन पूंजीगत क्षेत्र ढाई अंक नीचे है। और बीसई पर आईटी क्षेत्र एक प्रतिशाक्त से ज्यादा कि खरीद पर है। हलाकि उपभोक्ता तिकोऊ, बैंक, पीएसयू, ऊर्जा और अचल सम्पत्ता क्षेत्र में अभी एक फीसदी से ज्यादा गिरावट है।

शेयर बाज़ार में हलकी गिरावट

बाज़ार में गिरावट कि उमीद है हलाकि सुच्कंको में गिरावत कम है और बढ़त होने के आसार कम है इस समय सेंसेक्स : और निफ्टी एक अंक कि गिरावट पर कारोबार कर रहा है। बीसई पर मिडकैप स्मालकैप अब तेज़ी में है और आधे फिसिदी कि खरीदी पर।

कल अमेरिकी बाज़ार तेज़ी पर बंद हुए थे। फिर भी आज ऐशिया बाज़ार में मिलाजुला रोझान दिख रहा है

धातु क्षेत्र में एक प्रतिशक से ज्यादा खरीदी दिख रही है। और कई क्षेत्रो में भी जैसे कि फार्मा सुचाकंको, अचल स्म्पत्ता आदि में सामान्य तेज़ी है। एक फिसिदी कि गिररावत बैंक पूंजीगत वस्तु क्षेत्र में देखने को मिली है नरमी में है पीएसयू और ऊर्जा क्षेत्र।

कमज़ोर शेयरों कि कतार में है भेल, आईसीआईसीआई बैंक, भरती ऐर्टेल, टाटा मोटर्स, अम्बुजा समेंट जो कि अभी सबसे ज्यादा गिरावट पर है लेकिन सेंसेक्स में शेयर जैसे कि टाटा स्टील, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, जयप्रकाश अस्सोसिअतेस और आईटीसी के शेयर ज्यादा तेज़ी में है।

Tuesday, 6 May 2008

शेयर बाज़ार में गिरावट जारी

बाज़ार का कुल विस्तार नकारात्मक घुमा, जबकि 982 स्टॉक प्रगामी है जबकि 1458 स्टॉक गिरे है और 79 स्टॉक बी एस ई पर बिना बदलाव के बने रहे। बी एस ई मिडकैप 7,275.84 पर 23.42 पोईन्ट्स से कम हुआ तथा बी एस ई स्माल कैप 8,819.32 पर 26.03 पोईन्ट्स से ट्रेड पर फिसला। बी एस ई सेंसेक्स 17,363.98 पर 126.92 पोईन्ट्स से गिरा तथा निफ्टी 5,158.40 पर 33.85 पोईन्ट्स से गिरा। बी एस ई हैल्थ केअर इंडेक्स 4,293.75 पर 2.29 पोईन्ट्स से घटा जबकि सिपला (0.49%), डा. रेड्डी (0.35%) तथा रैनबैक्सी लैब (0.01%) ने नकारात्मक ट्रेडिंग की।

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

आज सुबह बी एस ई सेंसेक्स 17,423.73 पर 67.17 पोईन्ट्स से गिरा और निफ्टी 5,178.20 पर 14.05 पोईन्ट्स से गिरा। बाज़ार का कुल विस्तार सकारात्मक है जबकि 998 स्टॉक प्रगामी है जबकि 731 स्टॉक बी एस ई में गिरें है। बीएसई में अचल सम्पत्ति शेयरों में बढ़िया कारोबार हुआ जबकि उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं और आईटी उद्योग घाटे में रहे। छोटे शेयर और मझोले शेयर की कम्पनियों ने पूरे कारोबार के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया। एनएसई के निफ्टी पर भी सेंसेक्स का छाया रहा और यह भी 5200 अंक से नीचे पहुंच गया। कारोबार के दौरान निफ्टी 5,254.50 अंक ऊंचे में और 5,182.60 अंक नीचे में पहुंचा।

Monday, 5 May 2008

शेयर बाज़ार गिरावट पर बंद हुए - May 5, 2008

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले अनिश्चित संकेतों और उपभोक्ता टिकाऊ, वाहन, आईटी और तकनीकी क्षेत्र में आई बिकवाली की वजह से देश के शेयर बाजारों ने आज का कारोबार गिरावट में बंद किया। आज सेंसेक्स 109 और निफ्टी 35 अंक नीचे बंद हुआ।

शेयर बाजारों ने कारोबार की शुरुआत तो एक अच्छी बढ़त पर की थी लेकिन जल्द ही वहां उतारचढ़ाव भरा होने लगा जो एशियाई बाजारों की अनिश्चित चाल के असर से आया था। यह अनिश्चितता धीरे-धीरे कारोबार समाप्ति की ओर बढ़ते बाजार में गिरावट का रुप लेने लगी।

ओएनजीसी 3,570 करोड़ का निवेश करेगी

सार्वजनिक क्षेत्र में तेल की खोज एवं उत्पादन करने वाली सबसे बड़ी कम्पनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) ने राजस्थान के बाड़मेर तेल क्षेत्रों को विकसित करने सहित अपनी विभिन्न परियोजनाओं के लिए 3,570 करोड़ 60 लाख रुपए के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है।

ओएनजीसी निदेशक मंडल ने कम्पनी मुख्यालय देहरादून में आज हुई 178 वीं बैठक में कम्पनी के वर्तमान और नए तेल क्षेत्रों के विकास सहित राजस्थान के बाड़मेर बेसिन में मंगला, ऐश्वर्या, रागेश्वरी और सरस्वती के विकास में अपने 30 प्रतिशत हिस्से के हिसाब से 1,804 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसमें ब्रिटेन की केयर्न एनर्जी की भारतीय इकाई केयर्न इंडिया मुख्य संचालक हैं और उसके पास 70 प्रतिशत हिस्सा है।

सेंसेक्स और निफ्टी में उतार च्ढाव

अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजारों के मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार आज सामान्य बढ़त पर खुले हैं। शुकर्वार को बी एस ई सेंसेक्स 17,600.12 पर 312.81 पोईन्ट्स से बढकर उच्च पर बंद हुआ और ऍन एस ई निफ्टी 5,228.20 पर 62.3 पोईन्ट्स से बढकर बढ हुआ। यह मानना था कि बाज़ार ट्रेडिंग सत्र के दौरान सूचीबद्ध में बना रहेगा। शुरुआती कारोबार में पीएसयू क्षेत्र में बढ़त है, साथ ही साथ पूंजीगत वस्तु, अचल सम्पत्ति, तकनीकी और धातु क्षेत्र भी सामान्य तेजी दिखा रहे है। हालांकि एफएमसीजी क्षेत्र गिरावट पर है।

Thursday, 1 May 2008

एनएचपीसी का आईपीओ अगस्त में

एनएचपीसी लिमिटेड अगले अगस्त में अपना आईपीओ लाने की तैयारी में जुट गई है। कंपनी ने अगस्त में आईपीओ लाने की तैयारी शुरू कर दी है जिसमें पहले ही एक वर्ष की देरी हो चुकी है। कंपनी ने पिछले वर्ष जून में आईपीओ लाने की योजना बनाई थी, लेकिन सात स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति नहीं हो पाने के कारण आईपीओ अधर में लटक गया था। उन्होंने बताया कि चार स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति हो चुकी है और सरकार ने तीन अन्य की नियुक्ति जल्द करने का आश्वासन दिया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 10 रुपये के मूल्य वाले 167 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। शेयरों की संख्या के मामले में यह अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।

बिरला एम एफ ने लाभांश कि घोषणा की

बिरला मुचुअल फंड ने बिरला तय अवधि श्रृंखला V के अंतर्गत लाभांश कि घोषणा की। फंड घर ने 2 मई 2008 को लाभांश के वितरण रिटेल योजना लाभांश और इन्स्तितुश्नल योजना लाभांश के लीये रिकॉर्ड तीथी की घोषणा की है। यह योजना 100 प्रतिश्त आबंटित अधिशेष को लाभांश की तरह रिकॉर्ड तीथी पर 10 रुपए प्रति ईकाई की फेस वैल्यू पर बटाई करेंगे।