इस साल के अंत तक इंटेल कॉरपोरेट की सहायक कंपनी इंटेल कैपिटल भारत में 6 समझोते करेगी । निर्देशक सुधीर कप्पम ने आज यहाँ एक संवादाता सम्मेलन में कहा कि इस साल के आख़िर तक भारत में कम से कम 6 समझोते किए जायेंगे । जापान, भारत, एशिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के कामकाज के जिम्मेदार वो होंगे । उनके द्वारा यह भी घोशित किया गया कि इंटेल कंपनी जून के पहले सप्ताह में 12 सम्झोतो कि घोषणा करेगी ।
No comments:
Post a Comment