चालू वर्ष में खाद्यान्नों की रिकॉर्ड पैदावार होने के बावजूद सरकार चावल निर्यात पर से प्रतिबंद नही हटाएगी। मार्च में भारत ने अन्य एशियाई देशो की तरह घरेलू स्तर पर महंगाई रोकने के प्रयासों के तहत गैर-बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंद लगा दिया है।
उन्होंने कहा कि मंत्रियो का समूह यह विचार करेगा कि कुछ देशो , विशेषकर अफ्रीकी देशो को थोडी मात्रा में चावल दे दिए जाए जिससे उनकी तात्कालिक जरूरतें पुरी हो सके।
उन्होंने कहा कि मंत्रियो का समूह यह विचार करेगा कि कुछ देशो , विशेषकर अफ्रीकी देशो को थोडी मात्रा में चावल दे दिए जाए जिससे उनकी तात्कालिक जरूरतें पुरी हो सके।
No comments:
Post a Comment